सरायकेला में INTUC की बैठक: मजदूरों के अधिकार की लड़ाई लड़ेगा संघ

सरायकेला खरसावां जिला में INTUC की जिला अध्यक्ष के पी तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरायकेला खरसावां जिले में विभिन्न आयरन स्टील प्लांट, किसान मजदूर, ठेकेदार, देहाती मजदूर, होटल आदि में काम करने वाले मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई।

के पी तिवारी ने बताया कि इन मजदूरों को सरकारी मजदूरी दर से कम मजदूरी मिलती है, जो कि अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि INTUC संघ मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेगा और उनके लिए न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन करेगा।

इस बैठक में INTUC संगठन के नए पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया। जय सिंह सरदार को जिला महासचिव, मो० मुबारक मोमिन को जिला महासचिव, विश्वजीत सिंह मुडा को प्रखंड उपाध्यक्ष और चितरंजन सिंह सरदार को प्रखंड सचिव बनाया गया।

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जियाडा का अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर शुरू

सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जियाडा ने फिर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई लगभग 15 दिनों के बाद दोबारा की जा रही है।

फेज 7 से हुई अभियान की शुरुआत

अभियान की शुरुआत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-7 में एपेक्स ऑटो के पास से की गई।

200 से अधिक अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त

जियाडा के पदाधिकारी शनि तिर्की ने बताया कि इस बार 200 से अधिक अवैध रूप से बनी दुकानों और होटलों को हटाया जाएगा। ये सभी सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए थे।

लेंगडीह गांव में शानदार वॉयज क्लब द्वारा तलाब के बीच सरस्वती का पंडाल बनाकर की जा रही है पूजा

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत लेंगडीह गांव में शानदार वॉयज क्लब द्वारा तलाब में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। यह पूजा तलाब में चार से पांच फीट पानी के ऊपर अनोखी अंदाज में की गई। 

तलाब की चारों ओर लाइट से सजावट की गई, जिससे वहां का दृश्य अलग ही दर्शाती है।

इस पूजा में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह पूजा तीन दिनों तक चलेगी और दूर-दराज से लोग आकर्षण लाइट और मूर्ति देखने के लिए उमड़ेंगे।

शानदार वॉयज क्लब लेंगडीह के सदस्य राहुल महतो ने बताया कि यह पूजा सनातन धर्म और पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी के दिन की जाती है। इस वर्ष दो मतों से बसंत पंचमी के दिन रविवार और सोमवार को मां सरस्वती देवी की पूजा अर्चना कोल्हान के विभिन्न स्थानों पर मनाई जाएगी।

यह पूजा तलाब में होता हे उस सरस्वती मां का प्रतिमा मूर्तिकार मिंटू सूत्रधर द्वारा बनाए गए मूर्ति है जो पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के बाघमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौड़दा गांव के मूर्तिकार द्वारा बनाया जाता है.

केंद्रीय बजट मध्यम वर्ग के लिए वरदान: जटाशंकर पांडेय


सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ० जटाशंकर पाण्डेय ने केंद्रीय बजट को मध्यम वर्ग के लिए वरदान बताया है। उन्होंने कहा कि यह अभीतक का सर्वश्रेष्ठ बजट है, जिसमें आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 12.75 लाख करने के निर्णय की जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है।

डॉo पाण्डेय ने बताया कि इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। कैंसर की दवा में छूट दी गई है और कई उपयोगी सामानों के दाम में कटौती की गई है। विमान सेवा में ऐतिहासिक बढ़ोतरी करना स्वागत योग्य है।

बजट की मुख्य उपलब्धियों में शामिल हैं:

-मध्यम वर्ग को बड़ी राहत: 12 लाख रुपये की सालाना आय पर अब नहीं लगेगा कोई कर।

-नया आयकर विधेयक: सरकार संसद में नया आयकर विधेयक लाएगी और बीमा क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाकर 100 प्रतिशत करेगी।

-कर में लाभ: 25 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को कर में 1,10,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

-डे केयर कैंसर केंद्र: सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्रों की स्थापना करेगी सरकार।

-व्यापार सुविधा*: व्यापार सुविधा के लिए सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत अस्थायी मूल्यांकन को अंतिम रूप देने के लिए दो वर्ष की समय-सीमा निर्धारित की जाएगी, जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा।

सरायकेला : हरे लाल महतो ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, ईचागढ़ वासियों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस, पानी टैंकर समेत अन्य सुविधाएं ।


सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं बीते झारखंड विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ सीट से एनडीए के उम्मीदवार रहे हरे लाल महतो भले ही चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए हैं लेकिन वह राजनीतिक मैदान में फिर एक बार रेस में आ गए हैं।

 हाल के दिनों में हुए आजसू पार्टी के कार्यक्रमों में हरे लाल महतो अपने समर्थकों के साथ बढ़ चढ़कर भाग लेने पहुंचे थे। चुनाव हारने के बाद से ही क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वहीं, अब हेल्पलाइन नंबर जारी कर जनता को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है। 

हरे लाल महतो ने बताया कि "जन सेवा ही लक्ष्य" सेवा केंद्र की शुरुआत की गई हैं, जिसके माध्यम से ईचागढ़ वासियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि " जन सेवा ही लक्ष्य" की ओर से ईचागढ़ वासियों को लगातार निशुल्क एम्बुलेंस, पेयजल टैंकर, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद में सहायता प्रदान किया जाता है लेकिन उसमें अब थोड़ी बदलाव लाया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद लोगों को सुविधाओं का लाभ लेने में आसानी हो सके।

 हरे लाल महतो ने बताया कि अब से ईचागढ़ की जनता मोबाइल नंबर 9155339187 अथवा 9155319187 से संपर्क कर अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं। जनता के समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जाएगा। हरे लाल महतो ने बताया कि इन नंबर पर फोन कर जनता एम्बुलेंस, पेयजल टैंकर के अलावा पेंशन, राशन, बैंक, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, आधार कार्ड आदि से संबंधित सहायता का लाभ उठा सकते हैं। हरे लाल महतो ने कहा है कि राजनीति में आने का उनका मूल उद्देश्य जनता की सेवा करना है।

27 सितम्बर को आयोजित होने वाली "मंईयां सम्मान यात्रा" कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक


सरायकेला -खरसावां जिले में आगामी 27 सितम्बर 2024 को सरायकेला, खरसावां, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल तथा नीमडीह प्रखंड में "मंईयां सम्मान यात्रा" कार्यक्रम प्रस्तावित है। 

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक तैयारियों का समीक्षा किया।

 समीक्षा क्रम में उपायुक्त के द्वारा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल पर लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं चलन्त शौचालय,अग्निशमन दल,चिकित्सा दल आदि की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बदलते मौसम को ध्यान में रखकर तैयारी करें साथ ही विभिन्न क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखकर सुगमतापूर्ण यातायात परिचालन को समय लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन कीमत की नजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने अधिनस्थ पदाधिकारी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें।

इस बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारदियार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियन्ता उपस्थित रहे।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पश्चिम बंगाल का एक व्यक्ति गिरफ्तार


सरायकेला : जिला के तिरुलडीह पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना अंतर्गत हुडुमदा का रहने वाला 42 वर्षीय हासिम मोमिन बताया ।

सूत्र के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तिरुलडीह थाना अंतर्गत तिरुलडीह-चौड़ा सड़क पर नूतनडीह में माहित अंसारी की कपड़ा दुकान के सामने पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही थी ।

इसी दौरान चौड़ा की ओर से तिरुलडीह की ओर से एक बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग के स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आ रहा था. पुलिस को मोटरसाइकिल चेकिंग करता देखकर वह व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया. 

थाना प्रभारी ने आलम चांद महतो ने बताया कि सफेद रंग के मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट नहीं था. वह कोई कागज भी नहीं दिखा पाया. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सरायकेला : बोले अर्जुन मुंडा, “मेरी नहीं जनता की अपेक्षाएं है राज्य की बागडोर थामू , राज्य में अन्याय अत्याचार अपराध चरम पर


सरायकेला: झारखंड में फ़ैले अपराध, अत्याचार ,अराजकता के मामले में राज्य सरकार अव्वल है. 5 वर्षों के कार्यकाल में आम जनता त्राहिमाम कर रही है. इससे निपटने भाजपा की परिवर्तन यात्रा से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. यह बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला जिला भाजपा द्वारा आयोजित आदित्यपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में ठगबंधन की सरकार से जनता त्रस्त है। आम आदमी को न्याय, सुरक्षा, सामाजिकता प्रदान करने में सरकार विफल है. झारखंड में निराशा और घोर अंधकार है. राज्य में अराजकता का माहौल व्याप्त है। इन सारे मुद्दों को लेकर जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।

मेरी अपनी नहीं जनता की है मुझसे अपेक्षाएं

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक सवाल के जवाब में कहा की पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वे भरपूर निर्वहन करेंगे ।श्री मुंडा ने कहा कि मेरी नहीं जनता की अपेक्षा- आकांक्षा है कि दोबारा राज्य की बागडोर हाथों में मिले. हालांकि यह तय पार्टी आलाकमान करेगी।

 प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि कोल्हान के सभी 14 विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन एक 11 सौ किलोमीटर की दूरी परिवर्तन यात्रा के तहत पूरी की जाएगी। 

प्रेस वार्ता में भाजपा सरायकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान अमित सिंह, शैलेंद्र सिंह कुमुद रंजन आदि उपस्थित थे।

आद्रा मंडल द्वारा "स्वच्छता ही सेवा-24" के अवसर पर घर-घर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन"....


सरायकेला : स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा अभियान-24" के अंतर्गत आज आद्रा मंडल में प्लास्टिक कचरे, वेक्टर जनित रोग, कचरा पृथक्करण (सूखा एवं गीला कचरा) आदि विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए आद्रा ईस्ट सेटलमेंट स्थित विवेकानंद कॉलोनी में एक घर-घर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS)/आद्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मेडिकल विभाग ने मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों (जैसे बेरो स्टेशन, अनारा रेलवे कॉलोनी, पुरुलिया रेलवे कॉलोनी, भागा रेलवे कॉलोनी, बर्नपुर, बीजेई, सेंट्रल रेलवे कॉलोनी महुदा, बांकुरा) में स्वच्छता, प्लास्टिक के उपयोग पर रोक, कचरा पृथक्करण तथा वेक्टर जनित रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना, वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाना, उनकी रोकथाम के उपाय बताना, और मच्छरों के प्रसार को रोकने के तरीके समझाना था। इसके साथ ही, यह भी जानकारी दी गई कि कुछ कचरे को पुनः उपयोग कैसे किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि "स्वच्छता ही सेवा अभियान-24" के अंतर्गत आद्रा मंडल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। ये सभी स्वच्छता गतिविधियाँ 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती तक जारी रहेंगी।

सरायकेला :चांडिल एसडीओ को आजसू प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन, नीमडीह टॉल प्लाजा तथा डैम रोड की समस्या से कराया अवगत....

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के निर्देश पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को नीमडीह जिला परिषद सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य असित सिंह पात्र के नेतृत्व में लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को दो ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान जिला परिषद असित सिंह पात्र ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया है कि नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चांडिल - पुरुलिया मार्ग पर तेंतलो में टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, मीडिया को जानकारी दिए बिना 23 सितंबर से टोल टैक्स वसूली शुरू कर दी गई हैं। 

जिला परिषद ने बताया कि रोड़ का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया है जो गलत है। उन्होंने कहा कि रोड़ का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही टोल प्लाजा शुरू किया जाए तथा जमींदाताओं एवं स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा जाए।

 इसके साथ ही संपूर्ण चांडिल अनुमंडल के लोगों के लिए सभी प्रकार के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जाए। असित सिंह पात्र ने अपने ज्ञापन में कहा है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक टोल टैक्स वसूली बंद रखा जाए अन्यथा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। 

डैम रोड़ के गड्ढों को लेकर ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने की मांग

युवा आजसू के जिला उपाध्यक्ष बिजय मोदक ने अनुमंडल पदाधिकारी को चांडिल डैम रोड़ की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि पेयजल आपूर्ति के लिए डैम रोड़ पर पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदने के बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया गया है। गड्ढों के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही हैं।

 ज्ञापन के माध्यम से बिजय मोदक ने ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने तथा अविलंब गड्ढों को भरने की मांग की है। इस मौके पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, नीमडीह अध्यक्ष दिगंबर सिंह, केंद्रीय सदस्य बासुदेव प्रमाणिक, परसुराम गोराई, शौभिक हालदार आदि मौजूद थे।