लेंगडीह गांव में शानदार वॉयज क्लब द्वारा तलाब के बीच सरस्वती का पंडाल बनाकर की जा रही है पूजा
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत लेंगडीह गांव में शानदार वॉयज क्लब द्वारा तलाब में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। यह पूजा तलाब में चार से पांच फीट पानी के ऊपर अनोखी अंदाज में की गई।
![]()
![]()
तलाब की चारों ओर लाइट से सजावट की गई, जिससे वहां का दृश्य अलग ही दर्शाती है।
इस पूजा में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह पूजा तीन दिनों तक चलेगी और दूर-दराज से लोग आकर्षण लाइट और मूर्ति देखने के लिए उमड़ेंगे।
शानदार वॉयज क्लब लेंगडीह के सदस्य राहुल महतो ने बताया कि यह पूजा सनातन धर्म और पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी के दिन की जाती है। इस वर्ष दो मतों से बसंत पंचमी के दिन रविवार और सोमवार को मां सरस्वती देवी की पूजा अर्चना कोल्हान के विभिन्न स्थानों पर मनाई जाएगी।
यह पूजा तलाब में होता हे उस सरस्वती मां का प्रतिमा मूर्तिकार मिंटू सूत्रधर द्वारा बनाए गए मूर्ति है जो पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के बाघमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौड़दा गांव के मूर्तिकार द्वारा बनाया जाता है.
Feb 05 2025, 18:23