वर्दी का रौब दिखाना एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड

डेस्क : बिहार में पुलिसकर्मियों को अपनी वर्दी का रौब दिखाना महंगा पड़ गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को पीटने के आरोप में एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हे संस्पेंड कर दिया है। मामला मधुबनी जिले की है। मधुबनी एसपी ने इस मामले में एक्शन लेते हुए एक थानादार, एक ASI,एक हवलदार एक सिपाही और दो चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है। अब इसको लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बीते 30 जनवरी को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी मो. फिरोज, पिता-मो. युनुस, ने बेनीपट्टी थाना के विरूद् बाइक चेकिंग के दौरान मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के साथ मो. फिरोज बीते 1 फरवरी को एसपी से मुलाकात कर मामले की जानकारी उन्हें दी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे घटनाक्रम की जांच करवाई। इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई।
सभी जांच मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने SP योगेंद्र कुमार को समर्पित किया। जिसके बाद प्रथम दृष्टया में मामला सही पाए जाने के बाद 1.स0अ0नि0 मुकेश कुमार, 2. हवलदार रंजीत, 3. सिपाही-557 विक्रम कुमार, 4. चौकीदार सुरेश पासवान एवं 5.चौकीदार सुरदीप मंडल बेनीपट्टी थाना को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और पुलिस केन्द्र, मधुबनी में योगदान करने का निर्देश गया है।
इसके अलावा परशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, गौरव गुप्ता को थानाध्यक्ष, बेनीपट्टी थाना से स्थानांतरित करते हुए पुलिस कार्यालय,मधुबनी में योगदान देने का आदेश दिया गया है।
Feb 05 2025, 16:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.4k