*डीघ कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिलेगी*




रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। हाॅस्टल की सुविधा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय डीघ में अध्ययनरत कक्षा आठ की छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें विद्यालय के समीप के राजकीय विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाएगा। इससे वह हॉस्टल की सुविधा से भी वंचित नहीं होंगी। वह विद्यालय में बने हॉस्टल में ही आवासीय सुविधा पाएंगी। किसी कारणवश बीच में शिक्षा छोड़ देने वाली छह से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को पुन: शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आवासीय शिक्षा देने को जिले में ज्ञानपुर सहित सुरियावां, भदोही, डीघ और औराई ब्लाॅक में कुल पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।कक्षा आठ के बाद छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए अन्यत्र विद्यालय में जाना पड़ता था। इससे छात्राओं को प्रवेश आदि के लिए दिक्कत उठानी पड़ती थी। ऐसे में जिले के तीन कस्तूरबा विद्यालयों ज्ञानपुर, सुरियावां और भदोही को उच्चीकृत किया गया है। उच्चीकृत किए गए तीनों विद्यालयों में भवन का निर्माण भी कराया जा चुका है। इन विद्यालयों में पढ़ रही छात्राओं को अब आगामी सत्र से उसी विद्यालय में कक्षा नौ से लेकर 12 तक की भी शिक्षा हासिल हो सके इसे लेकर शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर कस्तूरबा डीघ को उच्चीकृत नहीं किया गया है, लेकिन हॉस्टल का निर्माण कराया जा चुका है। ऐसे में वहां भी कक्षा आठ पास कर नौवीं कक्षा में दाखिला लेने वाली छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा मिलती रहेगी। उनका दाखिला समीप के राजकीय स्कूलों में कराया जाएगा।


डीघ के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा आठ पास करने वाली छात्राओं का दाखिला पास में स्थित राजकीय हाईस्कूल वहिदानगर में होगा। हालांकि वह हाॅस्टल में ही रहकर पढ़ाई करेगी। इसके साथ औराई ब्लॉक के कस्तूरबा विद्यालय को उच्चीकृत कराने प्रयास किया जा रहा है। भूपेंद्र नारायण सिंह बीएस‌ए
*सामूहिक विवाह की तिथि तय, 25 को होगा आयोजन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए एक बार फिर नई तिथि तय कर दी गई है। 25 फरवरी को सभी छह ब्लॉकों में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। इसके लिए ब्लॉकों से आवेदन प्राप्त करने और उनके सत्यापन का निर्देश दिया गया। इस सत्र के 10 महीने बीतने के बाद भी अब तक विभाग लक्ष्य के आधे आंकड़े पर भी नहीं पहुंच सका है। गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चला रही है। वित्तीय वर्ष में करीब 830 शादी का लक्ष्य रखा है। करीब 10 महीने से अधिक का समय बीत गए, लेकिन अब तक लक्ष्य के आधे भी शादियां नहीं हो पाई है। सितंबर में सिर्फ 46 जोड़ों का विवाह हुआ। 19 अक्तूबर को 43 और 25 नवंबर को भी सिर्फ 100 शादी हो सकी। दिसंबर में 45, जनवरी में 100 बेटियों की शादी कराई गई। वित्तीय वर्ष में अब तक सिर्फ 400 के करीब विवाह कराए गए। जिसे लेकर शासन ने नाराजगी जताई। 25 दिसंबर को ज्ञानपुर, भदोही, औराई, डीघ, सुरियावां और अभोली ब्लॉक में सामूहिक विवाह कराई जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहा है। सत्यापन के बाद लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
*जल और गृहकर बकाये के मामले में 500 को नोटिस* *गोपीगंज नगर पालिका में 6706 बकायेदारों पर बकाया है 42 लाख रुपए,20 को आरसी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । गोपीगंज नगर पालिका के 25 वार्डों में जल और गृहकर के कुल 6706 बकायेदारों से वसूली को लेकर पालिका ने सख्ती शुरू कर दी है। नगर के विभिन्न वार्डों में ऐसे करदाता हैं, जिन पर 42 लाख रुपये बकाया हैं। पालिका प्रशासन की ओर से पांच सौ बकायेदारों को नोटिस भेजते हुए सभी को डिमांड नोटिस भेजने की तैयारी की गई है। 20 बकायदारों को आरसी जारी किया गया है। नगर विकास को लेकर भले ही तमाम शिकायतें उठ रही हों जैसे कहीं बिजली, पानी नहीं तो कहीं गली मोहल्ले में सफाई और पानी निकासी व्यवस्था को लेकर शिकायत छाई रहती है। नागरिक जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप मढ़ने से पीछे नहीं हट रहे हैं, लेकिन जलकर और गृहकर बकाये की अदायगी को लेकर खुद सचेत नहीं हो रहे हैं। राजमार्ग पर स्थित नगर पालिका गोपीगंज में 6706 उपभोक्ता और नागरिकों पर गृहकर व जलकर का 42 लाख रुपये बकाया पड़ा है। जिसकी अदायगी नहीं की जा रही है। नगर पालिका प्रशासन ने अब बकायेदारों पर शिकंजा कसने को डिमांड नोटिस के साथ आरसी जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है।जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। नगर पालिका गोपीगंज में गृहकर के 2916 बकायेदारों के 7,54,172 रुपये की राशि बकाया है। जबकि जलमूल्य के रूप में 3790 कनेक्शनधारकों पर 34,26,747 रुपये का बकाया है। बकाया वसूली न होने पर पालिका परिषद आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। जबकि बकायेदारों की ओर से अदायगी में जरा भी रुचि नहीं दिखाई जा रही है।


जल और गृहकर के 500 से अधिक बकायेदारों को डिमांड नोटिस भेजा गया है। जबकि शेष बकायेदारों को नोटिस भेजने की तैयारी की गई है। 20 को आरसी जारी कर वसूली सुनिश्चित की जा रही है। कार्रवाई से बचने के लिए बकायेदार जलकर और गृहकर की अदायगी कर सकते हैं। डॉ अनुपम सिंह, प्रभाव ईओ गोपीगंज
*गोपीगंज में दिनदहाड़े चोरी की वारदात: रेस्टोरेंट के सामने खड़ी कार से 2 लाख के जेवर और नकदी से भरा बैग चोरी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज के रामलीला मैदान के पास मिर्जापुर रोड पर एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। इब्राहिमपुर निवासी शिवाश मिश्रा की कार से दिनदहाड़े चोरों ने ट्राॅली बैग चुरा लिया, जिसमें करीब दो लाख रुपए के जेवर, नकदी और कपड़े रखे हुए थे। घटना उस समय हुई जब शिवांश मिश्रा मिर्जापुर से अपने घर लौट रहे थे और रास्ते में रामलीला मैदान के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के लिए रुके। उन्होंने अपनी कार रेस्टोरेंट के सामने खड़ी और नाश्ता करने चले गए। इसी दौरान किसी चोर का पिछला दरवाजा खोलकर सीट पर रखा ट्राॅली बैग चुरा लिया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में चोर की गतिविधियां कैद हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोट की पहचान करने में जुटी है।
*गोपीगंज में दिनदहाड़े चोरी की वारदात: रेस्टोरेंट के सामने खड़ी कार से 2 लाख के जेवर और नकदी से भरा बैग चोरी*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज के रामलीला मैदान के पास मिर्जापुर रोड पर एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। इब्राहिमपुर निवासी शिवाश मिश्रा की कार से दिनदहाड़े चोरों ने ट्राॅली बैग चुरा लिया, जिसमें करीब दो लाख रुपए के जेवर, नकदी और कपड़े रखे हुए थे। घटना उस समय हुई जब शिवांश मिश्रा मिर्जापुर से अपने घर लौट रहे थे और रास्ते में रामलीला मैदान के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के लिए रुके। उन्होंने अपनी कार रेस्टोरेंट के सामने खड़ी और नाश्ता करने चले गए। इसी दौरान किसी चोर का पिछला दरवाजा खोलकर सीट पर रखा ट्राॅली बैग चुरा लिया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में चोर की गतिविधियां कैद हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोट की पहचान करने में जुटी है।
*बीओबी भदोही शाखा प्रबंधक के खिलाफ 2.18 लाख की वसूली का नोटिस* *जिला उपभोक्ता आयोग की अदालत ने तीन मार्च तक वसूली का दिया निर्देश*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ‌ जिला उपभोक्ता आयोग की अदालत ने बैंक ऑफ बड़ौदा के भदोही शाखा प्रबंधक के खिलाफ वसूली नोटिस जारी किया। आयोग ने 2,18,422 रुपये की वसूली का नोटिस जारी कर एसडीएम भदोही को रिकवरी कराने का निर्देश दिया। कहा की वसूली धनराशि तीन मार्च तक उपभोक्ता आयोग में जमा कराएं। जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा राज्य उपभोक्ता आयोग गया था। जहां से उसे राहत नहीं मिली। जिसके बाद जिला उपभोक्ता आयोग ने वसूली नोटिस जारी किया। उपभोक्ता आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने बताया कि खेतलपुर उचेता निवासी बैजनाथ विश्वकर्मा 2007 में जिला उपभोक्ता आयोग में याचिका डाली थी।जिसमें उन्होंने बताया कि बीओबी बैंक की भदोही शाखा में 40 हजार का डिपॉजीट योजना के तहत जमा किया था। इस बीच उनका एफडीआर खो गया। इसकी सूचना उन्होंने बैंक को दी थी। बैंक ने डुप्लीकेट एफडीआर जारी किया। इसके बाद ने नियमित नवीनीकरण कराते रहे।2007 में उसने बैंक में भुगतान को एफडीआर प्रस्तुत किया तो बैंक ने इससे इन्कार कर दिया और कहा कि वह पहले ही हो चुका है। इसकी कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर आयोग में शिकायत दर्ज कराई। मामले में उपभोक्ता की पीठ ने 2009 में उपभोक्ता को 65007 रुपये सात फीसदी ब्याज की दर से देने का निर्देश दिया। वहीं आयोग ने पांच हजार का जुर्माना भी लगाया। आदेश के खिलाफ बैंक राज्य उपभोक्ता आयोग चला गया। जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने 26 सितंबर को 2024 को याचिका खारिज कर दी। इसके बाद जिला उपभोक्ता आयोग के न्यायाधीश अध्यक्ष संजय कुमार डे और सदस्य विजय बहादुर सिंह ने बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड भदोही के विरुद्ध वसूली अधिपत्र जारी किया। यह भी कहा कि पीड़ित की वसूली भू राजस्व की तरह कराया जाए। उन्होंने एसडीएम भदोही को इसके लिए नामित कर तीन मार्च तक वसूली सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
*आज रात आठ बजे से निशुल्क हो जाएगा टोल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बसंत पंचमी के स्नान को देखते हुए लालानगर स्थित टोल प्लाजा पर आज रात आठ बजे से वाहनों का आवागमन निशुल्क कर दिया जाएगा। आज रात आठ बजे से टोल प्लाजा अगले 72 घंटे तक निःशुल्क रहेगा। टोल प्रबंधन राजीव रंजन ने बताया कि श्रद्धालुओं के स्नान देखने हुए बसंत पंचमी पर 72 घंटे के लिए टोल को निःशुल्क रहेगा।‌
*बाहुबली विजय मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें: आर्म्स एक्ट मामले में 16 दिन की पुलिस रिमांड, लाइसेंस रद्द होने के बाद भी नहीं जमा किए हथियार*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सपा व निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर दुष्कर्म, लूट, डकैती समेत 80 से अधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व विधायक इस समय दुष्कर्म के मामले में आगरा की जेल में सजा काट रहे हैं। दूसरी तरफ उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। बीते साल 23 अक्तूबर को पूर्व विधायक विजय मिश्रा व उनके बेटे विष्णु मिश्रा पर आयुध अधिनियम के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया था।आरोप था कि उनके नाम से स्वीकृत तीन शस्त्रों (दो रायफल व रिवाल्वर) के लाइसेंस निरस्त किए जाने के बाद भी शस्त्र व लाइसेंस बुक जमा नहीं की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में पूर्व विधायक व उनके बेटे की रिमांड की याचिका डाली थी। इस पर न्यायाधीश एमपी-एमएलए साधना गिरी की अदालत ने पूर्व विधायक के रिमांड को मंजूरी दे दी है।पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कोर्ट ने पूर्व विधायक को 16 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है। बेटे विष्णु मिश्रा के रिमांड मामले पर सात फरवरी को सुनवाई होनी है। पूर्व विधायक 12 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे।
*गोपीगंज में नेशनल हाईवे पर धू - धू कर जला प्लास्टिक नेट: 10 मिनट तक रोका गया यातायात ओवरब्रिज का सेल्फी नेट नष्ट*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर मे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओवर ब्रिज का सेफ्टी नेट अचानक जलने लगा,जल रहे नेट नीचे गिरते देख अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया।बताया जाता है शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे के नगर के बस स्टैंड स्थित पीलर संख्या 24 पर लगा सेफ्टी नेट धु धु कर जल उठा और जलता हुआ प्लास्टिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरने लगा,आसपास के लोगो मे हड़कम्प मच गया,जिसकी सूचना पीआरबी को दी गई, मौके फायर ब्रिगेड भी पहुच गया और जल रहे सेफ्टी नेट को बुझाया गया। सेफ्टी नेट से नीचे गिरे मलवे को पालिका कर्मियों ने हटाया तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ। इस दौरान लगभग दस मिनट तक आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया था।
*आरटीई : एक फरवरी से तीसरे चरण में शुरू होगा आवेदन* *दो चरणों में दो हजार से अधिक बच्चों का हो चुका है चयन*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए तीसरे चरण का आवेदन एक फरवरी से शुरू हो जाएगा। 19 फरवरी तक आवेदन लेने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कर 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। पहले चरण में 1283 और दूसरे चरण में करीब साढ़े आठ सौ बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चों को 27 जनवरी तक प्रवेश दिलाना था, लेकिन अभी शत प्रतिशत बच्चों को प्रवेश नहीं मिला है।आरटीई के तहत कॉन्वेंट विद्यालयों में 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। जिनके पढ़ने से लेकर कॉपी-किताब तक का खर्च शासन स्तर से वहन किया जाता है। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए एक दिसंबर से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पहले चरण में एक से 19 दिसंबर तक कुल 2584 आवेदन आए। सत्यापन में करीब आठ सौ आवेदन निरस्त हो गए। 1700 आवेदनों की लॉटरी में 1283 बच्चों का चयन किया गया। दूसरे चरण में एक जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक सभी प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें करीब 884 बच्चों का चयन लॉटरी विधि से किया गया। अब तीसरे चरण के प्रवेश की कवायद शुरू हो गई है। एक फरवरी से इसके लिए विभागीय पोर्टल खुल जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि एक से 19 फरवरी तक आवेदन लिया जाएगा। उसके बाद आवेदनों का सत्यापन होगा। 24 फरवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन और 27 तक प्रवेश दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।