बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया
लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी ओवर ब्रिज के पास मंगलवार सुबह एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस सेवा से मंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई।
लालगंज थाना क्षेत्र के बसही खुर्द निवासी स्वर्गीय विशंभर का 25 वर्षीय पुत्र रविंद्र किसी काम से लालगंज बाजार की तरफ गया था कि वापस घर लौटते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल युवक को एम्बुलेंस से मंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृत युवक के चाचा छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गम्भीरावस्था में चिकित्सक ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। तहरीर मिलने पर मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया है। मृत युवक दो भाई थे युवक की अभी शादी नहीं हुई थी।
Feb 04 2025, 18:54