पतंग महोत्सव से पटना महानगर के लोगों के बीच जायेगा स्वच्छता और सुंदरता का संदेश : सम्राट चौधरी
पटना : पटना नगर निगम द्वारा सोमवार को दीघा स्थित घाट नंबर 93 पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में मंत्री नितिन नवीन, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पटना मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, विभागीय सचिव अभय सिंह , नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सभी को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना स्वच्छता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए मैं माननीय मंत्री नितिन नवीन जी और नगर विकास विभाग को बधाई देता हूं। बसंत पंचमी का दिन पतंगबाजी के महत्व से जुड़ा हुआ है, इस महोत्सव से पटना महानगर की स्वच्छता और सुंदरता का संदेश जाएगा।
वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना में स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। आज का यह कार्यक्रम 3 आर (रीयूज, रीड्यूस एवं रिसाइकिलिंग) के तर्ज पर मनाया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग हर तरह से लगा हुआ है। विभाग की ओर से स्वच्छता के संकल्प के साथ हर साल पतंग महोत्सव को मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम मकर संक्रांति से लेकर बसंत पंचमी के बीच होगा। हम सभी का प्रयास है कि स्वच्छता का मिशन हर घर तक पहुंचे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता को लेकर जो सपना है, उसे हम बिहारवासी जल्द पूरा करके दिखाएंगे।
उल्लेखनीय हो की कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भी आमंत्रित रहे। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा कई शानदार प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही नागरिकों को शहर को साफ-सुथरा, खूबसूरत, विकसित बनाने में सहयोग देने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन कर जागरूक किया गया। वहीं, इस पतंग महोत्सव में सभी उम्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को कचरे की रिसाइकिलिंग और सेग्रीगेशन के बारे में बेहतर तरीके से समझाया गया।
Feb 04 2025, 16:27