बुलडोजर की हुई कार्यवाही का सपा नेताओं ने किया विरोध, ग्रामीणों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज । यूपी के कन्नौज जिले में सीमांकन के विवाद में एक गरीब के घर बुलडोजर की कार्यवाही के चलते उसका आशियाना उजाड़ दिया गया। इस कार्यवाही का विरोध करते हुए सोमवार को समाजवादी पार्टी ने पीड़ित के घर हुई बुल्डोजर की कार्यवाही का विरोध करते हुए जिलाधिकारी के पास पहुंचकर बुलडोजर की कार्यवाही में संलिप्त दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की है।

आपको बताते चलें कि जिले की तिर्वा तहसील क्षेत्र के ग्राम भदौरियनपुर्वा निवासी अशोक पाल पुत्र सूबेदार पाल के मकान पर बिना किसी पूर्व नोटिस दिए बुलडोजर की कार्यवाही कर पीड़ित का आशियाना उजाड़ दिया गया, जिसमें उसकी भेड़ों की भी दीवाल में दबकर मौत हो गई। आरोप है कि पीड़ित पक्ष की बात न सुनकर तहसील प्रशासन ने उसके मकान को जेसीबी से जमींदोज कर दिया, जिससे उसके मकान में बंधी कई भेड़ों की मौत हो गई। जबकि इस मामले में सीमांकन विवाद बताया जा रहा है जो कि मौजा खड़कपुर-बिलंदपुर मौजा राजपुर की सीमांकन से उत्पन्न हुआ था। सीमांकन प्रक्रिया गलत होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई थी। जिसको लेकर सीमांकन करते समय प्रशासन पर पक्षपात का भी आरोप लगा है और इसी सीमांकन के विवाद में पीड़ित का मकान जमींदोज कर दिया गया। गरीब पीड़ित के मकान पर हुई बुलडोजर की कार्यवाही का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पीड़ित को न्याय दिलाये जाने की बात कही है।

जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए सपा नेता अंशू पाल ने बताया कि हम लोग आज जिलाधिकारी के पास आए हैं, अशोक पाल जो कि भदौरियनपुर्वा के हैं, विकास खंड हसेरन के रहने वाले है। इनके परिवार के ऊपर अत्याचार हुआ है। इनकी जो भेंड़े थी, उन भेड़ों को दबा दिया गया, कुचल दिया गया है, भेड़ों के साथ-साथ इनकी दीवाल गिराने से इनको नुकसान हुआ है। भदौरियनपुर्वा गांव जो खरगपुर मौजा में है और राजपुर मौजा दोनों की सीमांकन का विवाद था और सीमांकन के विवाद में यह लोग पीस गए है। प्रशासन और वहॉं पर मौजूदा ब्लाक प्रमुख के इशारे पर इनकी जमीन को कब्जा किया जा रहा है। इनकी भेंड़ों को दबाकर मार दिया गया है। अभी तक वहॉं पर मेरी कल एसडीएम तिर्वा से बात हुई थी लेकिन एसडीएम साहब बोले कि भेंड़ नही मरी है, झूंठ बात है तो मैने कहा मौके पर आइये, अभी तक सूचना है न ही कोई अधिकारी वहॉं मौके पर देखने गया, न कोई किसी भी प्रकार से इनकी बात को उठाने के लिए पहुंचा, न ही कोई किसी पर कोई अभी तक कार्यवाही हुई। बुलडोजर चालक जबरदस्ती गिरा रहा था।

तो यह सामने है, इनके ऊपर भी उसने घुमा दिया और उसका जेसीबी का जो आगे का हिस्सा होता है वह रख दिया गया, यह बच गया कल इनका पैर भी टूट जाता, तो इस तरह की जो घटनाएं हो रही है इस सरकार में। गरीब परेशान किया जा रहा है, गरीबों के साथ अत्याचार हो रहा है। इस सरकार में लगतार जितने भी पीड़ित लोग है और गरीब लोग है। गरीब लोगों को यह लोग परेशान करने का काम कर रहे है। हम लोग जिलाधिकारी के पास है आए हैं न्याय की गुहार लगाने। लगभग आज हमारे साथ 400 के आसपास लोग होंगे, साथ में महिलाएं है। हम लोग चाहते है कि जो भी वहॉं प्रशासन का अधिकारी गया हो उस पर कार्यवाही हो और इसमें जो भी जेसीबी चालक या जेसीबी मालिक उस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए और इनको न्याय मिलना चाहिए। सीमांकन का जो विवाद है। सही सीमांकन, सही दोबारा उसकी जांच की जाए। सही से नाप की जाए और इन लोगों को जो क्षति हुई है जो हानि हुई है। भेड़ों को जिसके कारण मरी है उसका मुकदमा दर्ज किया जाए। कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।

टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई

विवेक कुमार

कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने थाना सौरिख पर थाना सौरिख व सकरावा के सभी विवेचकों के साथ ओआर किया गया और टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।आपको बताते चलें कि कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, आइजीआरएस और प्राप्त प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण पर करने को निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही, टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई।तथा अपहृत व्यक्तियों की शीघ्र बरामदगी, चोरी और नकबजनी की घटनाओं के अनावरण तथा 10 वर्षों से लंबित संपत्ति संबंधी अपराधों के सत्यापन और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के सत्यापन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

किशोरों का बालश्रम रोकथाम अभियान के तहत पुलिस ने की चेकिंग

शासन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन होटलों, दुकानों, खदानों, ईट भट्ठों और निर्माण में लगें बच्चों और किशोरों का बालश्रम रोकथाम अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. जनपद कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन में निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मय ए.एच.टी.यू. टीम तथा नवनीत कुमार श्रीवास्तव श्रम प्रवर्तन अधिकारी कन्नौज, द्वारा कस्बा तिर्वा/ इंदरगढ़ चौराहा में बस स्टैण्ड,ठठिया तिराहा, गांधी चौराहा, मैन बाजार, हाईवे पर होटल, ढाबो व मैडिकल स्टोर, मन्दिर आदि स्थानों पर बालश्रम रोकथाम, बाल भिक्षावृत एवंम नशा मुक्त व बच्चों और किशोरों का बालश्रम हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवयोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं सघन चैकिंग अभियान के दौरान 01 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया। और लोगो को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत एंव नशा मुक्ति अभियान रोकने हेतु जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।

कन्नौज : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न, जिले में 173 कुष्ठ रोगियो का चल रहा इलाज

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 173 कुष्ठ रोगी मरीज है जिसमें 03 बच्चे हैं, जिनका ट्रीटमेंट चल रहा है। 142 कुष्ठ रोगियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। कहा कि कुष्ठ रोग एक संक्रामक रोग है जो कि माइकोबैक्टीरियम लेप्री नामक जीवाणु से होता है। अब कुष्ठ रोग को हेन्सन रोग के नाम से जाना जायेगा।

कुष्ठ रोग के बारे में जागरुकता एवं ज्ञान का आभाव कलंक एवं भेदभाव की ओर ले जाता है जिसके कारण कुष्ठ के संचरण और उपचार से संबंधित गलत धारणाएं समाज में फैलती है। कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए समाज में जागरुकता हेतु विभिन्न विभागो/संस्थानों के सहयोग एवं समन्वय से दिनांक 30 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत 10 फरवरी को एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों एवं किशोरों को पेट में कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की गोली आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी व निजी स्कूल कॉलेजों में खिलाई जाएगी। छूटे हुये शेष लोगो को 14 फरवरी 2025 को खिलाई जायेगी। स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी अभी से पूरी कर ले। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अनुपस्थित एवं कार्य न करने वाले सीएचओ का वेतन काटे एवं विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें। सीएचओ की उपस्थित शतप्रतिशत होनी चाहिये। शून्य डिलेवरी वाले स्वास्थ्य केन्द्र की जिम्मेदारी तय की जाये। जानकारी दी गयी कि अभी तक 53 प्राइवेट हास्पिटलों में सूचना पट पर पूरा विवरण लिखा हुआ पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्राइवेट हास्पिटलों में डाक्टरों/स्टॉफ की प्रॉपर सूचना, सूचना पट पर लिखी होनी चाहिये।

उन्होने निर्देश दिये कि अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों से सख्ती से पेश आया जाये, मानक विहीन एवं नियम विरुद्व कार्य करने वाले अल्ट्रासाउण्ड सेंटर को निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। स्वास्थ्य केन्द्रो की साफ-सफाई समय-समय से करायी जाये, प्रत्येक दशा में सभी अस्पताल साफ-सुथरे होंने चाहिये। अस्पतालों की दीवारों पर विज्ञापन सही स्थान पर होना चाहिये। यूविन पोर्टल पर समस्त फीडिंग समय से की जायें। वैक्सीनेशन के कार्य में गति लाये जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*26 जनवरी की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री असीम अरुण ने कही यह बात*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में इस बार भाजपा सरकार के मंत्री असीम अरुण भी कन्नौज जिले में शामिल होंगे। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया है कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शीघ्र ही होने वाला है और उसके लिए मुझे खुशी है कि पूरा जनपद तैयारी कर रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि विशेष रूप से मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में रहेगा। एक सुंदर परेड की तैयारी हो रही है और बहुत सारी हमारी संस्थाएं ऐसे आयोजन करेंगे, और सभी विद्यालय भी करते है। सभी को मेरी ओर से बहुत शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सभी लोग आयोजित करें, पूर्ण गरिमा साथ करें, अनुशासन के साथ करें, ऐसा गणतंत्र दिवस का भाव भी है। इसी आशा से हम लोगों को आगे बढ़ना है।

गणतंत्र दिवस को लेकर क्रास कन्ट्री रेस का हुआ आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर क्रास कन्ट्री रेस को प्रारम्भ किया गया। क्रास कन्ट्री रेस पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारम्भ होकर तिर्वा क्रासिंग पुल पार कर नवीन पुलिस लाइन होते हुए सर्किट हाउस कन्नौज में समाप्त हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बालक/बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें बालक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार सुधीर कुमार, द्वितीय पुरस्कार सिन्टू सिंह, तृतीय पुरस्कार उमाकान्त दोहरे और बालिका श्रेणी में प्रथम पुरस्कार- कु० नीरजा, द्वितीय पुरस्कार- कु० खुशबू, तृतीय पुरस्कार- कु० रूचि को पुलिस लाइन के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा। क्रास कन्ट्री रेस में जिला पंचायत राज अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, जिला कन्सलटेन्ट आदि लोग उपस्थित थे।

कन्नौज पुलिस ने गौवंश से लदा ट्रक एक्सप्रेस वे पर पकड़ा आठ गौतस्कर पुलिस की गिरफ्त में

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोवंश लदे ट्रक के साथ आठ गोवंश तस्करों को पकड़ा है। उनके खिलाफ तिर्वा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इटावा से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए गोवंश को ट्रक पर लाद कर बिहार ले जाने की सूचना पर तिर्वा पुलिस अलर्ट हो गई। सुबह करीब तीन बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक्सप्रेस वे के कट 193 पर घेराबन्दी ट्रक पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर किया।

पुलिस ने एक ट्रक देखा जिसमे आभास हुआ गोवंश लदे हुए है उसे रुकने का इशारा किया तो तस्कर ने ट्रक को दौड़ाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के घेराबंदी तिलिस्म को तस्कर तोड़ न सके और ट्रक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। तिर्वा पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गोवंश तस्करों में इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर गांव निवासी साकिर, अल्ताफ, अनीश (तीनों सगे भाई), ट्रक मालिक सुरेंद्र सिंह, ट्रक चालक प्रांशु, इकदिल थाना क्षेत्र के नगलापूट गांव निवासी राघवेंद्र, चौबिया थाना क्षेत्र के नगलाखेमी गांव निवासी कुंवरपाल व बिहार के मनेर थाना क्षेत्र के पतीला गांव निवासी अनूप यादव हैं।

तस्करों ने बताया कि गोवंशों को इटावा से बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, गोवंशों को नगर पंचायत की गोशाला में भेजा है। पकड़े गए तस्करों में राघवेंद्र गिरोह का सरगना है। राघवेंद्र पर तीन गोकशी, दो गैंगस्टर समेत पुलिस के साथ मुठभेड़ के मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों पर भी गोकशी समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में अन्य लोगों के शामिल होने की बात भी प्रकाश में आई है।

पुलिस ने बताया कि गो तस्करों के पास से इटावा के पशु चिकित्साधिकारी की मुहर, गोवंशों के टैग लगवाने वाली मशीन और ट्रांसपोर्ट की रसीद भी मिली हैं। इससे गो तस्कर पुलिस को चकमा दे दिया करते थे। जनवरी में दो बार गो तस्कर इटावा से गोवंशों को ले जा चुके हैं और तीसरी बार गोवंशों को ले जाते समय पकड़ा गया है यह भी पुलिस की रात्रि गस्त पर एक सवाल है आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इस तरह तस्करी के कई मामले सामने आते रहते है कभी हरियाणा की शराब को बिहार ले जाते तस्कर पकड़े जाते है तो कभी गौवंश पकड़े जाते है अगर ट्रको को टोल पर एंट्री के समय ही चेक किया जाए तो तस्करी के कई मामलों पर रोक लग सकती है और हादसों पर भी लगाम लग सकती है।

कन्नौज के बहुचर्चित किशोरी से दुष्कर्म कांड में सपा नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज का बहुचर्चित रेप कांड में सपा नेता नवाब सिंह यादव को पॉक्सो कोर्ट से सशर्त जमानत मिली गई है । नवाब सिंह यादव किशोरी से दुष्कर्म के आरोप के मामले में करीब 6 महीने से जेल में बंद हैं । हालांकि वह अभी जेल में ही रहेंगे, क्योंकि गैंगस्टर मामले में उन्हें अभी जमानत करानी होगी । उसके बाद ही उनका जेल से बाहर आने का रास्ता साफ होगा ।

पतासे चले की 12 अगस्त को नवाब सिंह यादव पर एक किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था । जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । उसके बाद से ही नवाब सिंह यादव कन्नौज की जिला जेल में बंद चल रहे हैं ।

पुलिस ने नवाब सिंह के साथ-साथ उनके छोटे भाई नीलू यादव को साक्ष्य प्रभावित करने और पीड़िता की बुआ को भी सह आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था । उसके बाद से पीड़िता की बुआ और नवाब सिंह यादव के साथ-साथ नीलू यादव सभी जेल में बंद ।

बताते चलें कि शुक्रवार को नवाब सिंह यादव के पशुओं कोर्ट में जमानत के मामले में सुनवाई हुई थी इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर शनिवार को निर्णय देने की बात कही थी वहीं शनिवार को पशुओं कोर्ट ने अपना आदेश जारी कर नवाब सिंह यादव को सशर्त जमानत दे दी । जिसमें उन्हें 2 लाख का बंधपत्र के साथ-साथ केस को प्रभावित न करने और सहयोग करने का आदेश दिया गया है। नवाब पक्ष के वकील अशोक कुमार जैन आशुतोष कुमार मिश्रा और शिवकुमार यादव कि दलिल सुनने के बाद शनिवार को उनको सशर्त जमानत दे दी गई ।

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में पति की मौत, पत्नी और बेटा घायल

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के छिबरामऊ में बहन के घर से वापस लौटते समय तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान पति ने दम तोड़ दिया।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट निवासी सामोद पुत्र गिरीश चंद्र अपनी पत्नी संतोषी देवी 3 साल का बेटा सूर्यवंशम के साथ अपनी बहन के घर दावत खाने फर्रुखाबाद जनपद रठौरा गांव गए हुए थे। बुधवार देर रात को है दावत खाकर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी नेशनल हाईवे 34 अकबरपुर गांव के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रण होकर डिवाइडर से टकरागई, इसके बाद बाइक से गिरकर पति-पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए शौसैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर पति की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी और बेटे का अस्पताल में इलाज जारी है। वही स्थानीय लोगों ने बताया, हाईवे पर आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक नियंत्रण होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

एक की हुई मौत

कोतवाली प्रभारी ने बताया है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती था। इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कन्नौज में 4 दिवसीय हाजी शरीफ उर्स का आज आखरी दिन, बाबा की दरगाह पर चढाने के लिए अखिलेश यादव ने भेजी चादर

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में बाबा हाजी शरीफ उर्स के लिये सपा सुप्रीमों व सांसद अखिलेश यादव दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेजी। चादर लेकर कानपुर विधायक मो. हसन रूमी पहुंचे। उन्होंने जिलाध्यक्ष कलीम खां सहित कई सपा नेताो के साथ मौके पर पहुंचकर अखिलेश द्वारा भेजी गई चादर को चढ़ाकर भाईचारे की दुआ। इसके अलावा अखिलेश यादव ने एक लाख रुपये का उर्स के लिए चंदा भी भेजा है।

आपको बताते चलें कि इत्रनगरी की ऐतिहासिक बाबा हाजी शरीफ की दरगाह पर सालाना उर्स लगता है जिसका आज अंतिम दिन है। यह उर्स इस बार 12 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक आयोजित गया गया। जिसमे उर्स कमेटी के सदर हाजी समशुल खान की देख रेख में सहूलियतों के ख़ास इंतिजाम किये गए है।

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के दादा पीर बाबा हाजी शरीफ का 832 वां उर्स कमेटी ने इस बार बाहर से आने वाले जायरीनों की सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा है। उर्स के दौरान कई कार्यक्रम भी हुए। उर्स में चादर चढाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव स्वयं आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वह उर्स में नहीं आ सके इसलिए उन्होंने उर्स में दरगाह पर चादर चढाने के लिए अपने हांथो से चादर भेजी। चादर लेकर कन्नौज बाबा हाजी शरीफ़ साहब के 832 वे उर्स के मौके शकील नदवी पूर्व मंत्री प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, मोहम्मद हसन रूमी विधायक कानपुर कैंट, बृजेश कुमार वर्मा टिल्लू भैया पूर्व प्रत्याशी बिलग्राम सहित सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान पहुंचे। जहाँ अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई चादर दरगाह पर चढ़ाकर मुल्क में अमन चैन की दुआ की।

इस मौके पर नाज़िम खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा, कलीम खान जिला अध्यक्ष, अंसुल दोहरे,अंशु पाल, आसिफ सिद्दीकी, समीर खान, अब्दुल्ला खान, मुस्ते हसन] कौसर खा, रजनीकांत यादव, अकरम हुसैन, शुभम वर्मा, अहमद खा, उबैदुल हसन, फौजान खा, उस्मान अली आदि लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान की मनमानी का लगाया आरोप, अधिकारियों से आवास आंवटन करने की लगाई गुहार

पंकज कुमार

यूपी के कन्नौ जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर प्रधान अपनी मनमानी करते नजर आ रहे है। ताजा मामला कन्नौज जिले के हमीरपुर गांव का हैं, जहाॅं कई गरीब पात्र लोगों को अभी तक आवास नही मिल पाए है। उसकी मुख्य वजह है प्रधान की मनमानी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान अपने चहेतों को आवास दे देते है परन्तु हम लोग पात्र होने के बावजूद कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। प्रधान ने हम लोगों का नाम पात्रता सूची में तक नही दिया है। आवास न मिलने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आवास दिलाये जाने की गुहार लगाई है।

आपको बताते चलें कि तहसील तिर्वा क्षेत्र के विकास खण्ड उमर्दा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हमीरपुर में प्रधान की मममानी देखने को मिल रही है। यहाॅं के प्रधान ने मुख्यमंत्री आवास योजना में धांधली करते हुए अपने चहेते लोगों को आवास योजना का लाभ दिला रहे है जबकि जो गरीब पात्र व्यक्ति है वह आज भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर है। न तो उनका पात्रता सूची में नाम दिया गया है और न ही आवास जिससे वह कच्चे मकान में रहकर गुजर बसर कर रहे है। कई लोगों की यह तक शिकायत है कि उनकी कालोनी आने के बाद भी नही मिली, सूची में उनका नाम तक काट दिया।

गांव के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि आवास के लिए हमने आवेदन किया परन्तु अभी तक मुझको आवास नही मिला है। यूनुस अली का कहना है कि हमने प्रधान से कई बार आवास दिलाये जाने के लिए कहा जिसके बाद हमारा आवास आवंटन भी हो गया लेकिन जब ग्राम सचिव ने खाते में पैसा देखने को कहा तो मेरे खाते में पैसा ही नही आया और प्रधान में सूची से हमारा नाम भी कटवा दिया। जिसके बाद हमको आज दिन तक आवास योजना का लाभ नही मिला है।

*कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, 28 लोग मलबे से निकाले गए, रेस्क्यू जारी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में आज एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अमृत भारत में चयनित कन्नौज रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन लिंटर ढह गया। हादसे में 35 से 40 मजदूर दब गये जिनमे 28 लोगों को बाहर निकाला जा सका है। 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर देर शाम एनडीआरएफ टीम भी पहुंची है।

कन्नौज रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत साल 2023 में हुआ था। योजना के तहत करीब साढ़े 13 करोड़ के बजट से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाना प्रस्तावित है। स्टेशन की नयी निर्माणाधीन बिल्डिंग में आज लेंटर डालने का कार्य किया जा रहा था। करीब 35 से 40 मजदूर लिंटर डालने के कार्य में लगे हुये थे। दोपहर करीब 12 बजे अचानक लिंटर भरभराकर जोरदार आवाज से ढह गया। पूरा लिंटर ढहने से सभी मजदूर साथ नीचे आ गये और दब गये। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अफसर सहित डीएम, एसपी व पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। बिना देरी हादसे का रेस्क्यू शुरू करवा दिया गया।

अब तक 28 लोग निकाले गए

हादसे में देर शाम तक करीब 28 दबे हुये मजदूर निकाले जा चुके थे। जिनमे 5 की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी हो गयी। 5 घायल हालत गंभीर होने पर लखनऊ मेडिकल मेडिकल रिफर कर दिये गये और 13 का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मंत्री असीम अरुण देर शाम तक मौके पर जुटे रहे, उनका कहना है की पहला काम हादसा पीड़ितों और दबे हुओं को बाहर निकलना है। मंत्री मामले में जांच कराने की बात भी कह रहे हैं।

इस हादसे की होगी जांच

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की जाँच हेतु तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। जाँच टीम में मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल शामिल होंगे। इस घटना में घायल मजदूरों का समुचित इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है। घटना में घायल मजदूरों की Ex-Gratia राशि को बढ़ाकर मामूली रूप से घायलों को रु. पचास हजार तथा गंभीर रूप से घायलों को रु. दो लाख पचास हजार कर दी गई है।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ

रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत गिरने का मामला, मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया जायेगा, करीब 5 घंटों से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, 6 पिलर पर छत का लेंटर डाला जा रहा था अचानक हादसा हुआ, 28 मजदूरों को अबतक निकाला जा चुका है।