टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई
विवेक कुमार
कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने थाना सौरिख पर थाना सौरिख व सकरावा के सभी विवेचकों के साथ ओआर किया गया और टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।आपको बताते चलें कि कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, आइजीआरएस और प्राप्त प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण पर करने को निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही, टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई।तथा अपहृत व्यक्तियों की शीघ्र बरामदगी, चोरी और नकबजनी की घटनाओं के अनावरण तथा 10 वर्षों से लंबित संपत्ति संबंधी अपराधों के सत्यापन और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के सत्यापन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
किशोरों का बालश्रम रोकथाम अभियान के तहत पुलिस ने की चेकिंग
शासन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन होटलों, दुकानों, खदानों, ईट भट्ठों और निर्माण में लगें बच्चों और किशोरों का बालश्रम रोकथाम अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. जनपद कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन में निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मय ए.एच.टी.यू. टीम तथा नवनीत कुमार श्रीवास्तव श्रम प्रवर्तन अधिकारी कन्नौज, द्वारा कस्बा तिर्वा/ इंदरगढ़ चौराहा में बस स्टैण्ड,ठठिया तिराहा, गांधी चौराहा, मैन बाजार, हाईवे पर होटल, ढाबो व मैडिकल स्टोर, मन्दिर आदि स्थानों पर बालश्रम रोकथाम, बाल भिक्षावृत एवंम नशा मुक्त व बच्चों और किशोरों का बालश्रम हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवयोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं सघन चैकिंग अभियान के दौरान 01 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया। और लोगो को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत एंव नशा मुक्ति अभियान रोकने हेतु जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।
Feb 03 2025, 20:27