बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को लिए जारी हुआ यह बड़ा निर्देश, क्लास रुम में इस चीज के इस्तेमाल पर लगी रोक
डेस्क : बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों में पढ़ाई के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक पढ़ाई के दौरान मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। हालांकि, शैक्षणिक गतिविधियों या किसी जरूरी बात पर टीचर मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर सकते हैं।
![]()
दरअसल, पिछले दिनों सरकारी स्कूलों में शिक्षक द्वारा रिल बनाने पढ़ाने के दौरान बातचीत करने और व्हाट्सएप पर चैट करने की शिकायत छात्रों के तरफ से मिल रही थी। ऐसे में छात्रों का कोर्स भी समय पर पूरा नहीं हो पता था। इस रिपोर्ट में छात्रों को गणित हिंदी उच्चारण सहित अन्य विषयों में भी कमजोर बताया गया था। काफी शिकायत सुनने के बाद अब यह एक्शन लिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार शिक्षक अपने मोबाइल को कार्यालय में जमा करेंगे या फिर बैग में साइलेंट मोड में रखेंगे। निरीक्षण के दौरान यदि शिक्षक मोबाइल का इस्तेमाल करते मिले तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। यदि छात्र भी शिक्षकों की शिकायत करते हैं तो जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा। इसको लेकर खुद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश जारी कर दिया है।










Feb 03 2025, 16:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.7k