सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम

डेस्क : सरस्वती पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पटना प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। आज सोमवार और कल मंगलवार को संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर की 74 जगहों पर दंडाधिकारी और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। खासकर शैक्षणिक संस्थानों के आसपास कड़ी चौकसी होगी। जिला प्रशासन ने पांच फरवरी तक गंगा में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी है। जिला नियंत्रण कक्ष में चौबीस घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे।

सरस्वती पूजा को लेकर स्थानीय थानों के सतर्क कर दिया गया है। शांति बनाए रखने के लिए सभी जगहों पर वरीय अधिकारी और थाने की पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। इस दौरान पटना में स्थानीय पुलिस के अलावा रैफ की एक, बिहार सशस्त्रत्त् पुलिस की पांच कंपनी और 300 पीटीसी की प्रतिनियुक्ति की गई है। विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने के साथ हथियार के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है।

उधर, रविवार की शाम को संवेदनशील इलाकों ने पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। अशोक राजपथ स्थित शैक्षणिक संस्थानों के परिसर में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पटेल छात्रावास के पास दो मजिस्ट्रेट और दो पुलिस अधिकारी के साथ 50 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसी तरह सैदपुर, बीएन कॉलेज और मिंटो छात्रावासों के पास सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं।

मां सरस्वती की मूर्ति के विसर्जित के लिए 10 जगहों पर कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। इसमें दीघा पाटी पुल घाट और आसपास के इलाके शामिल हैं। फुलवारीशरीफ प्रखंड परिसर अंतर्गत तालाब, मानिकचंद तालाब, लॉ कालेज घाट और आसपास का इलाका, भद्रघाट कृत्रिम तालाब, कंगनघाट पर बनाए गए कृत्रिम तालाब में मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित थानों को मूर्ति विसर्जन जुलूस निकालने के लिए समय सीमा निर्धारित करने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक जुलूस के साथ पुलिस बल भी रहेगा।

सरस्वती पूजा, जुलूस और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने 13 थानों को अलर्ट रहने को कहा है। पिछले वर्षों में सरस्वती पूजा के मौके पर हुई हिंसक झड़प को देखते हुए थाना प्रभारियों को विशेष सर्तकता बरतने को कहा गया है। जिन थानों को अलर्ट किया गया है, उसमें कदमकुआं, पीरबहोर, दीघा, राजीवनगर, फुलवारीशरीफ, बहादुरपुर, आलमगंज, सुल्तानगंज, खाजेकलां, चौक, कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर शामिल है।

मौसम का हाल : बिहार में आज 3 फरवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज, 28 जिलों में मौसम का रहेगा यह हाल

डेस्क : बिहार में मौसम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रहा है। सुबह-सुबह कोहरा रहता है। वहीं, दिन होते ही तेज धूप निकलने लगती है। ऐसे में लोगों में कंफ्यूजन बढ़ गया है कि वो स्वेटर पहने या न पहने। मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 फरवरी 2025 को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के बारे में चेतावनी दी है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। खासकर बिहार के 10 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। बाकी 28 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार से मौसम में बदलाव की शुरुआत हो सकती है और दिन-रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा सकती है। सोमवार के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है, जिसके बाद तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है। सुबह और शाम के समय चलने वाली ठंडी हवाओं को लेकर विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 15 फरवरी तक ठंड का असर रहेगा और उसके बाद मौसम में धीरे-धीरे सामान्य स्थिति लौटेगी। 5 और 6 फरवरी को राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, जिससे हल्की ठंड की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस बीच, 3 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जो पहले से ज्यादा ताकतवर हो सकता है, और इससे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। 6 फरवरी के बाद ठंडी हवाएं उत्तरी बिहार में प्रवेश करेंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट और रात में अधिक ठंड का अनुभव होगा।

सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस ने पटना की सड़कों पर किया फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल नें पूजा करने की अपील की*

डेस्क : कल सरस्वती पू 0जा है। सरस्वती पूजा 2025 को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पटना पुलिस द्वारा पटना की सड़को पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान डीएसपी सदर प्रकाश कुमार और SDM के नेतृत्व में पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ, सब्जीबाग, एनआईटी मोड़ तक फ्लैग मार्च किया गया।

वही कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित बारी पथ, भिखना पहाड़ी, मछुआ टोली, लंगर टोली, दरियापुर ,ठाकुरबाड़ी रोड , नाला रोड ,लोहानीपुर ,बाकरगंज अंतर्गत विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पटना पुलिस एवं RAF की संयुक्त टीम द्वारा फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन किया गया है।

इस मौके पर पटना टाऊन डीएसपी प्रकाश कुमार ने आम लोगों से सरस्वती पूजा के इस आयोजन को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की अपील की। वही विधि व्यवस्था को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी देने की बात कही है।

गौरतलब हो कि पटना जिला प्रशासन की ओर से सरस्वती पूजा आयोजकों के साथ थाना स्तर पर बैठक कर शांतिपूर्ण ढंग से पूजा सम्पन्न करने का आग्रह किया है। कहा की विसर्जन जुलूस में अस्त्र शस्त्र के प्रयोग करने पर कानूनी कार्रवाई होगी।

केन्द्रीय मंत्री मांझी के आवास पर ‘लिट्टी विथ मांझी’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, राज्यपाल, सीएम समेत एनडीए नेताओं का हुआ जुटान

डेस्क : हम सुप्रीमो व केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आज रविवार को अपने आवास पर ‘लिट्टी विथ मांझी’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यकर्म में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं का जुटान हुआ। इस खास अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम नीतीश कुमार समेत सभी नेताओं ने लिट्टी चोखा का आनंद लिया।

राज्य की राजनीतिक गर्मी के बीच एक सामूहिक माहौल बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां उन्होंने बैठकर लिट्टी का स्वाद लिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जो इस इवेंट को और भी खास बना गए।

चुनावी वर्ष में आयोजित यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति में एकजुटता और सहयोग का मजबूत संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है। इस लिट्टी पार्टी का आयोजन सिर्फ एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य NDA नेताओं को एक मंच पर लाकर एकजुट करना था।

देवघर जाने वाले कांवर यात्रियों को सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, किया यह बड़ा एलान

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनदिनों प्रगति यात्रा के तहत प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे है। जहां वे अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास के कामों की समीक्षा कर रहे है। वहीं जिलों को करोड़ो रुपये के विकास योजनाओं की सौगात दे रहे है। इसी कड़ी में वे आज रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका पहुंचे। जहां सीएम नीतीश ने बांकावासियों को 362करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देवघर जाने वाले कांवर यात्रियों को भी बड़ी सौगात दी। उन्होंने बांका जिले के अपने दौरे में जिले को लेकर कई परियोजना की घोषणा की। इसमें कांवर यात्रियों को सुविधा देते हुए एक खास सड़क के चौड़ीकरण का ऐलान किया। इसके तहत बाँका-अमरपुर राज्य उच्च पथ-25 का चौड़ीकरण किया जायेगा। इससे भागलपुर और बांका के बीच बेहतर सड़क सम्पर्कता स्थापित होगी और लाखों कांवरिया श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा होगी।

साथ ही सुल्तानगंज से दर्दमारा बोर्डर तक काँवरिया कच्चे पथ के बगल से गुजरने वाले राज्य उच्च पथ संख्या-22 का चौड़ीकरण किया जायेगा। यह पथ भागलपुर, मुंगेर एवं बाँका जिलों से गुजरता है।

प्रगति यात्रा के तहत आज बांका पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, जिले को 362करोड़ की योजनाओं की दिए सौगात

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनदिनों प्रगति यात्रा के तहत प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे है। जहां वे अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास के कामों की समीक्षा कर रहे है। वहीं जिलों को करोड़ो रुपये के विकास योजनाओं की सौगात दे रहे है। इसी कड़ी में वे आज रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका पहुंचे। जहां सीएम नीतीश ने बांकावासियों को 362करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।

बांका के रजौन प्रखंड के बाबरचक गांव में स्मार्ट विलेज, बांका के ओढ़नी डैम में रिसोर्ट और कैफेटेरिया का एवं राजपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 234 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं 128करोड़ 50लाख की 161योजनाओं का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले रजौन के बाबरचक में स्थित उन्नति ग्राम का दौरा किया, जहां उन्होंने इसका उद्घाटन किया। वह यहां लगभग आधे घंटे तक उपस्थित रहे। इस समय के दौरान, उन्होंने उन्नति ग्राम परिसर में निर्मित मॉडल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब और खेल मैदान का निरीक्षण किया। इसके साथ ही, उन्होंने जीविका के विभिन्न स्टॉल का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी को 103 करोड़ रुपये का चेक भी प्रदान किया।

वहां से ओढ़नी डैम होते हुए राजपुर पहुंचे। वहां से सड़क के रास्ते बांका के लिए निकले जहां सबसे पहले पुलिस केन्द्र बांका पहुंचे, उसके बाद जिला अतिथि गृह के लिए निकले। दोपहर 2:00 बजे समाहरणालय सभागार पहुंचकर पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया।

शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, हेडमास्टर समेत तीन शिक्षकों को किया सस्पेंड

डेस्क : बिहार में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग ने हेडमास्टर समेत तीन शिक्षकों निलंबित कर दिया है। मामला समस्तीपुर जिले से जुड़ा है। जहां एक हेडमास्टर और एक शिक्षक को ऑनलाइन अटेंडेंस ऐप में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित किया गया है, जबकि एक शिक्षक को छेड़खानी के आरोप में सस्पेंड किया गया है। उस पर नाबालिग छात्रा के साथ 'बेड टच' का आरोप लगा था।

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कबीर शेरपुर की विद्यालय अध्यापिका सुहानी की अनुपस्थित मामले में ई-शिक्षा कोष ऐप से प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार झा ने छेड़छाड़ की थी। इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम ने जांच के लिए संचालन पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) सुमित कुमार सौरभ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यापतिनगर को प्राधिकृत किया गया था। जिसमें दोनों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।

प्रभारी हेडमास्टर को स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने, अनुचित तरीके से विद्यालय की शिक्षिका को लाभ पहुंचाने और उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना मामले निलंबित किया गया है। इस बाबत शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

वहीं, मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबहा के अध्यापक को छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में शिक्षा विभाग ने अमर्यादित आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया है।

बजट को लेकर तेजस्वी के दिए बयान पर केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया पलटवार, याद दिलाया लालू प्रसाद के बाढ़ आने से होता है यह लाभ वाला बयान

डेस्क : : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में बिहार को कई बड़ी सौगात दी गई है। इधर इस बजट को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। विपक्ष जहां इस बजट को पुराना और निराशाजनक बता रहा है। वहीं सत्ता पक्ष द्वारा इसकी सराहना की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को जुमलेबाजी बताया है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा पलटवार किया है।

आज रविवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनके लिए विकास का मतलब अलग होता है। ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, "जब बाढ़ आती थी, तो लालू जी कहते थे कि मछली आएगी, गरीब खाएगा, तो अच्छा होगा।" उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासन में सड़क निर्माण को महत्व नहीं दिया जाता था। "जब सड़क बनाने की बात आती थी, तो कहते थे कि सड़क बन जाने से कोई वोट देता है क्या?"

ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मां-बाप का असर उन पर पड़ेगा ही। उनके लिए बजट का मतलब सिर्फ जुमलेबाजी है, क्योंकि इनके शब्दकोश में विकास जैसी कोई चीज नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि "आर्थिक पैकेज का मतलब एयरपोर्ट और आईआईटी का विस्तार होता है, लेकिन तेजस्वी यादव को यह सिर्फ जुमला लगता है।"

वहीं ललन सिंह ने कहा कि विकास का अर्थ तो होता है कि नीतीश कुमार पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ के दिनों में कुंटलिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे। गरीबों को एक-एक क्विंटल अनाज देते थे, इन लोगों को गरीबों से क्या मतलब है। विकास के बारे में इन लोगों को नहीं पता है, इन्हें सिर्फ प्रवचन देने आता है।

मोकामा फायरिंग मामले में फरार मोनू की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज, अब उसके घर की होगी कुर्की जब्ती

डेस्क : पटना के मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में पिछले दिनों सोनू-मोनू गिरोह और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार की जा रही है। मोकामा गैंगवार मामले में बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। उन्हें पटना के बेऊर जेल में रखा गया है। वहीं सोनू सिंह तो सलाखों के पीछे हैं।

लेकिन एक मुख्य आरोपी मोनू सिंह दो हफ्ते बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अब फरार मोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। इसके साथ ही अब उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, मोकामा गोलीकांड को लेकर पुलिस कोई भी गलती नहीं करना चाह रही है। ऐसे में शनिवार की देर-रात झारखंड, मुंगेर और लखीसराय की पुलिस के द्वारा उनके मुख्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। आरोपी मोनू और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में पुलिस के साथ एसआईटी की टीम भी शामिल है।

इस मामले में एसपी का कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस को आरोपियों की जगह बार-बार बदलने की सूचना मिल रही है। हालांकि पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है कि किस जगह में आरोपी छुपे हुए हैं। पुलिस पचमहला थाना क्षेत्र में कैंप भी कर रही है। अब जरूरत पड़ने पर पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी।

बड़ी खबर : पूर्वी चंपारण के दो बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की छापेमारी, मचा हड़कंप

डेस्क : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्टेट जीएसटी की टीम ने दो बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी टीम ने मोतिहारी के बड़े व्यवसायी रामभुवन राम के रिसोर्ट के साथ ही हुंडई के शोरूम पर भी छापामारी की है। जीएसटी टीम को इस बात की जानकारी मिली थी कि दोनों जगहों पर जीएसटी में हेर-फेर किया जा रहा है। सूचना मिलने पर जीएसटी की टीम ने रामभुवन राम रिसोर्ट पर पहले गुप्त तहकीकात की थी और जीएसटी की चोरी की पुख्ता जानकारी मिल जाने के बाद आज छापेमारी की है।

करीब 11 बजे जीएसटी की टीम रामभुवन राम रिसोर्ट के साथ ही बनकट में बने बालाजी हुंडई शोरूम में भी छापेमारी शुरू हुई। बालाजी हुंडई शोरूम मोतिहारी के अन्य इकाई, रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में भी कर चोरी के मामले में छापेमारी की गई है। सभी जगहों पर जीएसटी की कुल 9 टीम छापेमारी में लगी रही। छापेमारी के दौरान छापेमारी टीम के द्वारा बताया गया है कि इस बात की पुख्ता जानकारी जीएसटी टीम को मिली है कि प्रथम दृष्टया करोड़ों के बिक्री को छुपाया गया है।

फिलहाल छापेमारी टीम कागजातों की जाँच कर रही है। रामभुवन राम रिसोर्ट और बालाजी हुंडई सिर्फ इनपुट टैक्स से कर का भुगतान कर रहे हैं। कैश में भुगतान नगण्य है। मोतिहारी के राज्य कर आयुक्त ने बताया है कि कर, ब्याज, पेनल्टी की राशि उक्त दोनों व्यवसायी से लिया जाएगा।