*मेला रामनगरिया में सुर्खियां बटोर रहा वाहन स्टैंड, आम जनमानस परेशान*
पांचालघाट पर लगने वाला मेला रामनगरिया इस समय सुर्खियां बटोर रहा है। मेला रामनगरिया में वाहन ठेकेदार लगातार आम जनमानस को भी परेशान करने में नहीं चूक रहे हैं। कल्पवास कर रहे लोग भी इनका शिकार बन रहे हैं। मेला रामनगरिया वाहन ठेकेदार स्टैंड के कर्मचारी जगह जगह खड़े होकर बाइक सवार से लेकर कोई भी वाहन चालक अपना वाहन मेले में लेकर आता है तो उससे पैटून पुल व दुर्वासा ऋषि आश्रम सड़क पर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं।
![]()
ठेका स्टैंड की बजाय सड़कों पर वाहनो से वसूली कर रहे कर्मचारीयों से आय दिन वाद विवाद के मामले मारपीट तक पहुंचा जाते हैं। खास बात तो यह है कि जो लोग कल्प वासी हैं उनको भी यह लोग परेशान करने से नहीं चूक रहे हैं। इस बार पांचाल घाट पर रामनगरिया वाहन ठेका स्टैंड के कर्मचारी पैटून पुल व दुर्वासा ऋषि आश्रम के पास जाने वाली सड़कों पर वसूली करने के लिए उतर आए। स्टैंड के कर्मचारियों ने पिछले दिनों एक ट्रैक्टर ट्राली से वसूली की कोशिश की तो मामला मारपीट तक पहुंच गया पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो स्टैंड कर्मी पुलिस से भी वाद विवाद करने लगे।
गौरतलब है कि रामनगरिया मेला पांचाल घाट पर वाहन ठेका स्टैंड के कर्मचारी दुर्वासा ऋषि आश्रम को जाने वाली सड़क तथा पैटून पुल पर वसूली करने में जुटे हुए हैं। जिसकी शिकायत तमाम लोग पुलिस से कर चुके हैं पर इनके द्वारा अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है।मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के गांव नब्बी नगला निवासी प्रवीण कुमार पांच ट्रैक्टर ट्रालियों से महिलाओं व पुरुषों के साथ गंगा स्नान करने के लिए पांचाल घाट पर पहुंचे। तो वाहन स्टैंड कर्मचारी वसूली करने लगे।
यात्रियों ने वाहन स्टैंड कर्मचारियों से कहा कि आप वहां स्टैंड के ठेकेदार है। सड़कों पर वसूली क्यों कर रहे हैं। तो वाहन स्टैंड कर्मचारी वाद विवाद करने लगे इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई मेला थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रालियों से वाहन स्टैंड ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा 100 से डेढ़ सौ रुपए तक वसूली करने की शिकायत की गई है मौके पर पुलिस बल को भेजा गया तो वाहन स्टैंड कर्मियों को चेतावनी दी गई है अगर दोबारा में वसूली करते हुए पाए गए तो दंडरात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
Feb 02 2025, 19:16