कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसंवाद में जनपदवासियों से की मुलाकात, समस्यायों का किया निदान

   

मिर्ज़ापुर :–अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने नगर के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसपंर्क कार्यालय में जनसंवाद के दौरान जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए एनडीए गठबंधन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व जनपदवासियों से मुलाकात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर जनपदवासियों ने अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा व आवास जैसी बुनियादी जरूरतों से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए।

जिस पर माननीय कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने आये हुए आगंतुकों से उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, जोन, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व एनडीए के पदाधिकारी मौजूद रहें।

*मिर्ज़ापुर: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द से जल्द से लागू करने व बस्ती में अधिवक्ता की हत्या पर बिफरे साथी*

मिर्ज़ापुर- प्रदेश के बस्ती जनपद में पिछले दिनों अधिवक्ता की हुई हत्या को लेकर मिर्जापुर के अधिवक्ता आंदोलित हो उठें हैं। इस दौरान अधिवक्ताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बात कर डाली है, कहां है जब राज्य में अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है तो भला आम जनों का क्या हो सकता है। शनिवार को ज्वाइंट कोआर्डिनेशन राज्य कमेटी नेशनल लायर्स स्ट्रगल कमेटी एवं उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति के तत्वाधान में अधिवक्ताओं नेजिलाधिकारी कार्यालय पर बस्ती जिले के वकील की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए हत्यारों को फांसी दिये जाने की मांग की है।

जिलाधिकारी कार्यालय पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मिर्ज़ापुर और नेशनल लायर्स स्ट्रगल कमेटी व उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति की ज्वाइंट कोआर्डिनेशन जिला कमेटी के संयुक्त तत्त्वाधान में बस्ती जिला के वकील चन्द्रशेखर यादव की 25 जनवरी 2025 को बदमाशों द्वारा कचहरी से अपहरण किये जाने के बाद निमर्मता से हत्या किये जाने के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद हुई सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने हत्यारों को गिरफ्तार किये जाने एवं फांसी दिये जाने की मांग करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि हर 2-3 सप्ताह के अन्तराल पर एक वकील की हत्या हो जाती है, लेकिन आज तक इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वक्ताओं ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार और अपराधियों में आपसी सांठ-गांठ है। सरकार की इसी गैर जिम्मेदाराना रवैया से क्षुब्ध होकर 25 अप्रैल 2025 को वकीलों का प्रदेशव्यापी सत्याग्रह एवं जेल भरो आन्दोलन का कार्यक्रम निर्धारित है।

सभा में सभी वक्ताओं ने मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को आर्थिक राहत पैकेज में 50 लाख रूपया अनुदान देने, 50 हजार रूपया मासिक पेंशन देने व बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिये जाने की मांग किया। वक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द से जल्द से लागू करने की भी मांग किया। सभा के बाद एक आठ सूत्रीय मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। सभा की अध्यक्षता अरविन्द कुमार सिंह ने किया। सभा को सुशील कुमार दूबे अध्यक्ष, संजय चौधरी मंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर, राजेश कुमार गुप्ता, अरविन्द कुमार सिंह, राजकुमार पाण्डेय, लाल जी सिंह पटेल, दीन दयाल यादव, ऑमकार नाथ सिंह पटेल, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, जगदीश पाण्डेय, एखलाख अहमद, सुभाष चन्द्र, विकास सिंह, इन्द्र बहादुर आदि ने भी सम्बोधित किया।

*सड़क हादसे में देवर की मौत के दूसरे दिन भाभी ने भी तोड़ा दम, इलाज के दौरान मौत*

मिर्जापुर- जिले के नैनी औद्योगिक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मुड़ेल गांव निवासी 38 वर्षीया मीरा राय की शनिवार को प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार सुबह प्रयागराज के नैनी से बाइक से 28 वर्षीय अजय राय उर्फ पिंटू अपनी भाभी मीरा राय और 14 वर्षीय भतीजे उमंग राय उर्फ स्वयं के साथ मुड़ेल गांव स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही मिर्जापुर मार्ग स्थित सरस्वती हाईटेक के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अजय राय डिवाइडर से टकरा गए गंभीर रूप से होने के कारण घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मीरा राय और उनके बेटे उमंग का उपचार स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मीरा राय की शनिवार दोपहर बारह बजे के करीब मौत हो गई।

मीरा राय की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घायल उमंग का उपचार स्वरूप रानी चिकित्सालय में चल रहा है। मीरा राय को 16 वर्षीया एक पुत्री सिया और बेटा उमंग है। मीरा के पति संदीप राय चेन्नई में किसी कंपनी में काम करते हैं भाई की मौत की खबर पाकर शुक्रवार को चेन्नई से घर के लिए निकल पड़े हैं। परिजनों ने बताया कि शनिवार देर रात तक संदीप के घर पहुंचने की संभावना है। घर में दो सदस्यों की मौत से चीख पुकार मच गई है।

घटना से पूरा गांव शोकाकुल है। मृतक अजय राय के चचेरे बड़े भाई राजू राय ने बताया कि भाई अजय का चील्ह घाट पर दाह संस्कार कर रहे थे उसी दौरान मीरा के भी मौत की खबर आ गई। परिवार के दो सदस्यों की मौत ने हृदय को झकझोर दिया है।

मिर्जापुर की दो आशा कार्यकर्ताओं को पीएम ने दिल्ली में किया सम्मानित

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद की दो आशाओं को दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है। जिनका लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सम्मान करते हुए उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है। बताते चलें कि गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के सामने जिले की दो आशा बहुएं भी मौजूद रहीं।चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दोनों को प्रधानमंत्री की ओर से उनको बुलाया गया था। मौजूदा समय में चिकित्सा एवं ग्रामीणों के बीच आशा वर्कर अहम कड़ी बन गई हैं, ऐसे में आशाएं भी क्षेत्र में जाकर सरकारी चिकित्सा सेवाओं का प्रचार प्रसार कर रही हैं। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आशा बहुओं को दिल्ली में सम्मानित करने की तैयारी की गई थी। इसी क्रम में जिले के लालगंज से दो आशा कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री की तरफ से बुलावा पत्र मिला था। इनमें लालगंज ब्लॉक के ग्राम मेऊडी से यशोदा देवी और ग्राम मड़वा नेवादा से शाहिदा बेगम को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। दिल्ली से आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि दोनों आशाएं जिले की मान बढ़ाई है और वह अपने आप को गौरांवित महसूस कर रही है।

*मिर्ज़ापुर: नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने एनडीएस ऐप और घंटाघर में फ्री वाईफाई का किया शुभारम्भ*

संतोष देव गिरि, मीरजापुर। नगर के डिजिलटीकरण एवं विकास कार्यों को लेकर घंटाघर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पिछड़ा आयोग के दर्जा प्राप्त मंत्री सोहन श्रीमाली, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवां विधायिका सुचिष्मिता मौर्या, राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभा, ईओ जी लाल, इंडियन बैंक के आंचलिक प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह सहित पालिका के सभासद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नपाध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता एवं मां विंध्यवासिनी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के ऐतिहासिक घंटाघर के प्रांगण में एनडीएस ऐप और घंटाघर में फ्री वाईफाई का औपचारिक रूप से शुभारम्भ किया। इससे पहले उन्होंने घंटाघर के अंदर स्थित घंटेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित यज्ञ अनुष्ठान में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने समाजसेवी, वरिष्ठजनों एवं संस्थाओं के लोगो को भी सम्मानित किया।जिसमें रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा नगर के बरियाघाट एवं सुंदरघाट पर चेजिंग रूम और घंटाघर में पिंक शौचालय बनाए जाने को लेकर क्लब के अध्यक्ष शशांक टंडन, सचिव अभिषेक पाण्डेय, कृष्णानंद सिंह,

पूर्व सैनिक भारत सरकार से सम्मानित राजपति ओझा, प्रथम पांडेय को लेफ्टीनेंट का पद प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने पर, आई.ई.एस एग्जाम पास करने वाले हर्ष यादव कर पर उनकी माता को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।व्यापार मंडल की पुनम चन्द्र जैन को भी नपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया। नारघाट गंगा के किनारे पर रोज स्वेच्छा से सफाई करने वाले मो इलियास को भी सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने इस मौके पर नपाध्यक्ष को प्रतीकात्मक चाभी भी सौंपी है, जिससे वे नगर के विकास का ताला खोलकर उसे आगे बढ़ा सके।इसके साथ ही नगर पालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। जिसमें सफाई व्यवस्था में कार्य करने वाले सफाई नायक अश्वनी कुमार, आशीष सुदर्शन, मुस्लिम, राकेश यादव, जेसीबी चालक रंजीत, सफाई कर्मचारी, घाटों पर सिल्ट हटाने वाले बेलदार मनोज,1533 सेवा में कार्यरत ऑपरेटर राहुल मौर्या, कर विभाग में बेहतर करने वाले राजस्व निरीक्षक अनिल जायसवाल,कर समाहर्ता नवीन सिंह, जलकल विभाग से उमेश, अभिलाष कुशवाहा, देवेंद्र बहादुर सिंह, अभिषेक गुप्ता, प्रकाश विभाग से नरेंद्र को अंगवस्त्र और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पालिका से सेवानिवृत हुए अनिल यादव को भी पालिका में अपनी सेवाएं देने के लिए भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए आज एनडीएस ऐप वन टैप सॉल्यूशन से नगर की जनता घर बैठे ही अपने गृहकर और जलकर को जमा कर सकेगी। प्रदेश की यह पहली पालिका है जो पूरी तरह से डिजिटल हो गई है। इंडियन बैंक के सहयोग से इन कार्य को पूरा किया गया है।इसके साथ नगर में पहले भी सिटी क्लब से सिटी कार्ट तक लगभग डेढ़ किलोमीटर एरिया में फ्री वाईफाई की सुविधा दी गई थी। आज घंटाघर प्रांगण के आस पास के क्षेत्रों में लोग फ्री वाई फाई को सुविधा का लाभ ले सकेंगे।अगले चरण में विंध्यधाम और कचहरी में भी फ्री वाईफाई लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में पालिका में बेहतर करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।इसके साथ ही जिले का गौरव बढ़ाने वाले एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया है। इस मौके पर नगर विधायक ने विंध्याचल में फ्री वाईफाई सुविधा जल्द लागू करने के लिए शुभकामनाएं भी दी। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन श्रीमाली ने कहा कि नगर पालिका सफाई के क्षेत्र में बढ़िया कार्य कर रही है, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने में उनको समाज के सभी वर्गों का साथ मिल रहा है।

मिर्ज़ापुर: दिनदहाड़े चलते रहे ईंट पत्थर, घर में भय से थर-थर कांपते रहे लोग, सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई के बजाए पीड़ितों को ही बैठा लिया

मिर्ज़ापुर 30 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश में पुलिस की कार्यशैली में बदलाव नहीं हो पा रहा है। हद की बात है कि गंभीर मामला में भी पुलिस का लचर और 'खाऊं कमाऊं फिर सलटाऊ' नीति आगे चलकर गंभीर रूप धारण कर लेता है। बावजूद इसके पुलिस कोई सबक लेना नहीं चाहती है।

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में गुरुवार को तड़के कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने पीड़ित पक्ष के लोगों की भी थाने पर कार्रवाई करने के लिए बुलाकर बैठा लिया है। पूरा मामला मिर्ज़ापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लोहिया तालाब का बताया जा रहा है जहां दो पक्षों में किसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने इस क़दर गंभीर रूप ले लिया कि जमकर एक पक्ष से ईंट पत्थर की बौछार दूसरे पक्ष के घर पर शुरू कर दिया गया है जिससे कुछ लोग चोटिल होने बताएं जा रहे हैं तो वहीं घर के खिड़की दरवाजे सहित अन्य सामान भी तहस-नहस होने बताएं जा रहें हैं। ईंट पत्थर चलने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस ने ठोस कार्रवाई के बजाए पीड़ित को ही थाने पर बैठाया है जिससे आक्रोशित परिवार की महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से गुहार लगाई है।

इस दौरान पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि उनके घर में भतीजी का 02 फरवरी 2025 को तिलक जाना है, सो सभी तैयारियां चल रहीं हैं। इस निमित्त परिवार ने नगद 50 हजार रुपए एकत्र किये हुए थे। 29 जनवरी 2025 को दोपहर में लगभग 2 बजे दिन में परिवार के लोग तिलक के सामान को भेजने की तैयार कर रहे थे, तभी पड़ोस के तभी एक व्यक्ति का पुत्र अचानक आकर रूपयों की गड्डी लेकर भाग निकला था। जानकारी होने पर पीछे-पीछे इसकी जब उसके घर गये तथा शिकायत की तो उन्होनें गलती मानने से तथा पैसा वापस करने से इन्कार कर दिया। इस पर फौरन 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस के आने पर उन लोगों ने गलती मानी तथा पुलिस की मौजूदगी में सुलहनामा तैयार हुआ। जिसके बाद पीड़ित पक्ष अपने घर वापस आ गये थे। आरोप है कि दूसरे दिन गुरुवार 30 जनवरी 2025 को प्रातः लगभग 7:00 बजे पीड़िता पार्वती देवी पत्नी गणेश मौर्या का पौत्र अंश 10 वर्ष परिवार के कारखाने पर जा रहा था उसी समय विपक्षीगण ने एकराय होकर उसे रोक लिया तथा मारना प्रारम्भ कर दिया। उसका रोना सुनकर जब परिवारजन वहां पहुंचे तो सभी ने एकराय होकर पार्वती देवी व उसके परिवारजन को हाथों में लाठी-डण्डा, ईंट आदि लेकर दौड़ा लिया। भागकर घर में घुसने पर वे लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर घर का लगभग सारा सामान तोड़ दिये तथा खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसकी सूचना तत्काल थाना कोतवाली कटरा को दी गई, लेकिन थाना कटरा कोतवाली पुलिस द्वारा उल्टा उन्हीं के परिवार के पुरुषों को ही थाने पर बैठा लिया गया है।

आरोप लगाया है कि पुरुषों के थाने जाने के बाद विपक्षी के मित्र व रिश्तेदारों द्वारा पुनः उनके घर में घुसकर न सिर्फ तोड़-फोड़ की गई है वरन महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई। पीड़िता पार्वती ने बताया कि दबंगों की दहशतगर्दी और दबंगई से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। विपक्षी गालियां देते हुए सीधे धमकी दे रहे हैं कि पुलिस को जाने दो, पूरे खानदान को जान से मार देंगे।

पीड़िता और उनके घर की महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए उनके परिवार के पुरुषों को छोड़े जाने तथा वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरोपित लोगों दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। कहां है कि यदि उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय वारदात, घटनाक्रम घटित होता है तो इसके लिए पूर्णतया कटरा कोतवाली पुलिस जिम्मेदार होगी।

एक व्यक्ति के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की नीयत से घर में घुस गए

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरौंधा निवासी एक व्यक्ति के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की नीयत से घर में घुस गए। यह घटना तब हुई जब परिवार के सदस्य अपने कमरे में सो रहे थे।

चोरों की आहट सुनकर घर में मौजूद कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया जिससे परिवार के सदस्यों की नींद खुल गई। घर में मौजूद लोगों की आहट सुन अज्ञात चोरों ने चोरी में असफल होने पर अज्ञात तीन चोरों ने कुत्ते का मुंह दबाकर घर से कुछ दूर कुत्ते को ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बरौंधा निवासी अखिलेश मिश्र पुत्र गुलाबचंद मिश्र ने थाने में तहरीर देकर लिखा कि हम सभी परिवार के सदस्य घर के अंदर कमरे में सो रहे थे कि कुत्ते के भोंकने की आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा कि तीन की संख्या में अज्ञात चोर घर में घुसें थे जिसमें से एक चोर को पकड़कर बरौंधा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

तहरीर देकर कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम करने की मांग करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बनाए गए होल्डिंग एरिया में करे निशुल्क खान पान की करे व्यवस्था -जिलाधिकारी

मीरजापुर 29 जनवरी 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विंध्याचल से प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर बनाई गई पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बनाए गए पार्किंग स्थलों पर खान-पान की दुकान लगवाना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें एवं शासन प्रशासन का भी सहयोग करें ताकि आप सभी लोग सुगमिता से दर्शन करके अपने घरों को जा सके।

तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अकोढ़ी में बनाए गए अस्थायी पार्किंग स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने महेश भट्टाचार्य इण्टरमीडिएट कालेज अकोढ़ी के प्रांगण में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरा में ठहरे श्रद्धालुओं को लंच पैकेट भी वितरित किया गया। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पेयजल, शौचालय की साफ सफाई भी कराने का निर्देश दिया, ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हों। महाशक्ति इण्टर कालेज बिहसड़ा, में अस्थाई विश्राम स्थल (होल्डिंग एरिया) का भी किया निरीक्षण तथा समबन्धित ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिफ्टवार अस्थाई विश्राम स्थलों पर रसोइयों की ड्यटी लगाते हुए निशुल्क खान-पान की व्यवस्था करते हुए लंच पैकेटों का वितरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने जनरेटर की भी व्यवस्था करने का निर्देश देेते हुए कहा कि चार्जिंग प्वांइट भी लगाया जाए। गुलाबकली बालिका इण्टर कालेज मोहनपुर, जिगना, मीरजापुर में अस्थाई विश्राम स्थल (होल्डिंग एरिया) पर भी पहुंच कर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बापू उपरौध इण्टरमीडिएट कालेज लालगंज में अस्थाई विश्राम स्थल में रुके हुए श्रद्धालुओं से की वार्ता कर उनका कुशलक्षेम जाना। जिलाधिकारी ने उपरोक्त सभी स्थलों पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अष्टभुजा, बिहसड़ा पार्किंग स्थल के पास एम्बुलेंस की तैनाती करे, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सकें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र उपस्थित रहें।

मिर्ज़ापुर: पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हासिल किया चार मेडल, जाने कौन और कैसे

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर 28 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मिजार्पुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है।

सीनियर क्लासिक राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन 25 एवं 26 जनवरी को गोरखपुर में किया गया। जिसमें मिजार्पुर की टीम ने कोच सचिव कमलापति कमलापति के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल पर कब्जा जमाया। महिला 47 ह्यॅ भार वर्ग में सुशीला देवी ने 167.5 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। 52 ह्यॅ भार वर्ग में रेणुका गौतम ने 210 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

वहीं 63 केजी भार वर्ग में रूबी सिंह ने भी 187.5 ह्यॅ भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। सिलम सिंह जो लखनऊ पुलिस विभाग में कार्यरत है ने 69 ह्यॅ भार वर्ग 320 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल मिजार्पुर की झोली में डाला। पुरुष वर्ग में विजय कुमार मौर्य ने 59 ह्यॅ भार वर्ग 402.5 ह्यॅ एवं दीनबंधु ने 83ह्यॅ भार वर्ग में 430 ह्यॅ भार उठाकर दोनों खिलाड़ियों को चतुर्थ स्थान से संतोष करना पड़ा। इन सभी खिलाड़ियों का सहयोग एवं उत्साह वर्धन करने के लिए टीम के साथ श्रवण कुमार सिंह, कलीम खान एवं किशन पांडे उपस्थित रहे।

सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह एवं अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह उपाध्यक्ष ब्रह्मांड राज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल वीरेंद्र सिंह मरकाम, भीमेश्वर मौर्य, नितेश सिंह, मनोज सेठ, विवेक कुमार सिंह, सीमा सिंह, डॉक्टर सुधा सिंह आदि लोगों ने खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। खिलाड़ियों के मिजार्पुर जनपद आगमन पर खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत करते हुए हौसला अफजाई किया है।

मौनी अमावस्या पर्व के मद्देनजर अंतर्जनपदीय सीमा पर पुलिस कर रही सघन चेकिंग

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।प्रयागराज कुंभ मेला और मौनी अमावस्या पर्व को लेकर ड्रमंडगंज क्षेत्र के मीरजापुर प्रयागराज अंतर्जनपदीय सीमा पर दुर्जनीपुर गांव में बनाए गए चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। मंगलवार को एस आई भरत राय, टीपी सिंह हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा, इंद्रजीत यादव, आदि पुलिस कर्मी वाहनों की सघन चेकिंग में जुटे रहे। प्रयागराज कुंभ मेला और मौनी अमावस्या पर्व को लेकर अंतर्जनपदीय सीमा पर पुलिस द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है। प्रत्येक वाहनों की सघन तलाशी लेने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मौनी अमावस्या पर्व को देखते हुए प्रयागराज जाने वाले प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जा रही है। संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।