आजमगढ़:,निजामाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी ने सुनी फरियाद
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील हाल में शनिवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता कि अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 32 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिसमें से दो बाद का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । तीस प्रार्थना पत्र में चौबीस राजस्व विभाग, चार पुलिस विभाग का और एक आपूर्ति विभाग का प्रार्थना पत्र पड़ा था। उपजिलाधिकारी ने सभी का निस्तारण कर ने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर तसीलदार निजामाबाद नायब तहसीलदार और अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
आजमगढ़: ट्रेन के सामने कूद कर युवती ने की आत्म हत्या, बायें हाथ पर लिखा था सुसाइड नोट
युवती ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या आजमगढ़ : अपने घर से 30 किमी दूर स्कूटी से आकर 22 वर्षीय युवती ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। अपने बायं हाथ पर सोसाइड नोट लिखा था। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार लगभग 2.30 बजे फरिहा के मध्य केएम 63/29 के पास संजरपुर हाल्ट से लगभग दो सौ मीटर पश्चिम छपरा से सूरत जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने एक लड़की कट गई। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर ने सरायमीर थाना को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही थी। तभी वहां पर मृतक के मोबाइल पर उसके रिस्तेदार का फोन आया। जिसपर उसको घटना की सूचना दी गई। घटनास्थल पर मुरली यादव ने पहुंच कर बताया कि मृतका मेरे मौसा की लड़की है। उसका नाम चन्द्रकला 22 पुत्री हरिशंकर यादव निवासी ग्राम बिलारी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ है। यह दिल्ली में रह कर आई ए एस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दो बहन एक भाई में सबसे छोटी है। शादी नही हुई है। इसका भाई वर्तमान में दिल्ली है। मुझे फोन कर कहा मौके चले जाओ।वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यह लड़की संजरपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बाग के पास लाल रंग की स्कूटी खड़ी की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आजमगढ़: यूपीएस के विरोध में शिक्षक कर्मचारियों ने अपने हाथों काली पट्टी बांध कर किया कार्य
निजामाबाद ( आजमगढ़) । यूपीएस के विरोध में शिक्षक कर्मचारी आंदोलनरत हैं। उन्होंने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन के साथ शिक्षण व अपने काम-काज किया। पुरानी पेंशन बन्द हो जाने से शिक्षक कर्मचारियों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। वे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ आये दिन कोई न कोई विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का गजट जारी किया। जिसमें शिक्षक कर्मचारियों को अपना अहित दिखाई पड़ रहा है। कर्मचारी संगठनों ने गजट का प्रतिकारातमक प्रति जलाकर विरोध भी जताया। यूपीएस का विरोध व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने विरोध प्रकट किया। अपने हाथ में काली पट्टी बांध कर काम काज किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तहबरपुुुुर ब्लाक अध्यक्ष राम आशीष राय ने कहा कि 25 साल तक एनपीएस कटौती के बावजूद सरकारी कर्मचारियों को 50% पेंशन मिलना मुश्किल है। यूपीएस कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। सरकार हमारे बुढ़ापे का सहारा छीन रहीं हैं।हम इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षक नेता प्रदीप सिंह, अंनत राय, चन्द्र शेखर राय, धीरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र राय,नीरज सिंह,सुरजन राम, लालजीत यादव,अंकुर मणि, इंदुबाला सहित शिक्षक कर्मचारियों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
आजमगढ़: आस्था के संगम में नहाने गये वृद्ध का घर पहुंचा शव , परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
निजामाबाद ( आजमगढ़) । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज खालिसपुर गांव के रहने वाले 67 वर्षीय दयाशंकर सिंह पुत्र स्वर्गीय विक्रमा सिंह 28 जनवरी को अपनी धर्मपत्नी के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए हुए थे। भगदड़ में पति पत्नी का साथ छूट गया। उनके साथ कुम्भ में गये राम अवध निषाद का अभी तक पता नहीं चल सका है। दयाशंकर की पत्नी रोती बिलखती रहीं। बार बार एलाउंस कराती रही। किन्तु कहीं पता नही कुंभ में भगदड़ के दौरान पत्नी प्रमिला और पति दयाशंकर सिंह का साथ छूट गया। उन्हीं के साथ गए गांव के राम अवध निषाद का अभी तक पता नहीं चल सका। प्रमिला सिंह ने बताया कि मेरे साथ जो कुछ हुआ वहां पर उस पर प्रशासन पूरी तरह से आंख बंद कर देखती रही। मैं हतास निराश होकर आम लोगों के सहारे किसी तरह घर पहुंची। मृतक दयाशंकर सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पर आया कोहराम मच गया। शव आने की खबर जंगल आग की तरह फैल गयी। लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के पास भगवान सिंह, अजय सिंह, रामासरे सिंह तथा दो बेटियां नाती पोते से भरा पूरा परिवार है। परिजनों में कोहराम मच गया। उनका अंतिम संस्कार दूर्वासा में किया गया।
आजमगढ़: स्टेट टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में कायाकल्प के तहत हुए विकास कार्यों का किया निरीक्षण
निजामाबाद (आजमगढ़ ) । एक्सटर्नल एसेसमेंट स्टेट टीम द्वारा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। एक्सटर्नल एसेसमेंट स्टेट टीम के डाक्टर जीशान, डाक्टर वसीम अली तथा डाक्टर मिथिलेश कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर का कायाकल्प द्वारा कायाकल्प योजना के तहत हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। टीम ने अस्पताल की साफ सफाई, स्वच्छता, रखरखाव और इनफेक्शन प्रीवेंशन मेजरस को बढ़ावा देने का आदि का निरीक्षण किया । और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।विगत दो वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर का कायाकल्प असेसमेंट हो रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा। निरीक्षण टीम संतुष्ट दिखीं।
आजमगढ़: 9 फरवरी को रुद्रनाथ चौबे द्वारा लिखित पुस्तक हृदय सिन्धु की लहरें पुस्तक का होगा लोकार्पण
निजामाबाद (आजमगढ़)। विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी इकाई के तत्वावधान में 9 फरवरी को साई इंटरनेशनल स्कूल (निकट भदुली बाजार) में अपराह्न 12 बजे से पुस्तक के लोकार्पण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें रुद्र नाथ चौबे 'रुद्र' द्वारा लिखित पुस्तक हृदय सिंधु की लहरें का विमोचन किया जायेगा। श्री चौबे प्रेम कलश,जय बजरंगबली व अंतर्मन के प्रसून खण्ड काव्य की रचना प्रकाशित कर चुके हैं। यह चौथी पुस्तक होगी। कार्यक्रम अध्यक्षता साहित्यकार राजाराम सिंह व संचालन संजय पांडेय करेंगे। मुख्य अतिथि - वरिष्ठ साहित्यकार हीरालाल मिश्र मधुकर (निदेशक- विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी वाराणसी) होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता - डॉ जगदम्बा प्रसाद दूबे (प्रोफेसर डी ए वी डिग्री कॉलेज आजमगढ़) विशिष्ट अतिथि - डॉ प्रवेश सिंह (प्रोफेसर, दुर्गा जी पी.जी. कॉलेज चंडेश्वर, आजमगढ़) संयोजक मंडल लालबहादुर चौरसिया 'लाल' (महामंत्री वि.हि. शो. एवं सं.अ. आजमगढ़ इकाई) सोहनलाल गुप्त स्नेहिल वरिष्ठ (उपाध्यक्ष वि.हि. शो. एवं सं.अ. आजमगढ़ इकाई) श्री देवेन्द्र तिवारी देव (उपाध्यक्ष), महेन्द्र मृदुल (कोषाध्यक्ष) श्रीमती सरोज यादव (प्रभारी महिला प्रकोष्ठ) होंगी। आमंत्रित साहित्यिक संस्थाएँ (तमसा काव्य मंच आजमगढ़) (शैदा साहित्य मंडल आजमगढ़) (उत्तर प्रदेश साहित्य सभा आजमगढ़) (साहित्यानुरागी साहित्य संस्था आजमगढ़) (लोकायन संस्कृति न्यास आजमगढ़) होंगे। आयोजक डॉ मनीषा मिश्रा, श्री बिजयेंद्र श्रीवास्तव करुण, श्री राकेश पाण्डेय सागर, श्री दिनेश श्रीवास्तव, श्री राजनाथ राज ने लोगों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील किया है।
आजमगढ़ : मौनी अमावस्या पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, शिव लिंग पर किया जलाभिषेक
  आजमगढ़। जनपद में मौनी अमावस्या पर लोगों ने संगमों, सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाई। और शिव लिंग पर जलाभिषेक किया। चारों तरफ मेले जैसा दृश्य रहा। जहां महिलाओं ने ऊ प्रसाधन की सामग्री खरीदीं वहीं बच्चों ने चाऊमीन,झोले व गोलगप्पे का लुत्फ उठाया।
आस्था का प्रतीक मौनी अमावस्या। जनपद के तमसा - मंजूषा के संगम तट पर स्थित माता सती अनुसूया के पुत्र महर्षि दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि दुर्वासा, तमसा - कुंवर के संगम तट पर महर्षि दत्तात्रेय, तमसा - शिलनी नदी के संगम तट पर चंद्रमा श्रषि का आश्रम है। संगम तट पर सुबह से ही आस्था का जन शैलाब उमड़ पड़ा। इसके अलावा भैरों बाबा,आंवक,पलहना धाम आदि धार्मिक स्थलों के सरोवर में श्रद्धालु जनो ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।दान पुण्य कर्म किया। परिसर में चारों तरफ़ मेले जैसा दृश्य रहा। दुकानें सजी हुई थीं। महिलाओं ने सौन्दर्य प्रसाधन की सामग्री खरीदीं। बच्चों ने चाऊमीन, छोला, गोलगप्पे, जलेवी आदि का लुत्फ उठाया। सुरक्षा की दृष्टि कोण से पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखीं।

आजमगढ़: आजमगढ़ में मौनी अमावस्या पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, शिव लिंग पर किया जलाभिषेक
आजमगढ़। जनपद में मौनी अमावस्या पर लोगों ने संगमों, सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाई। और शिव लिंग पर जलाभिषेक किया। चारों तरफ मेले जैसा दृश्य रहा। जहां महिलाओं ने ऊ प्रसाधन की सामग्री खरीदीं वहीं बच्चों ने चाऊमीन,झोले व गोलगप्पे का लुत्फ उठाया।
आस्था का प्रतीक मौनी अमावस्या। जनपद के तमसा - मंजूषा के संगम तट पर स्थित माता सती अनुसूया के पुत्र महर्षि दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि दुर्वासा, तमसा - कुंवर के संगम तट पर महर्षि दत्तात्रेय, तमसा - शिलनी नदी के संगम तट पर चंद्रमा श्रषि का आश्रम है। संगम तट पर सुबह से ही आस्था का जन शैलाब उमड़ पड़ा। इसके अलावा भैरों बाबा,आंवक,पलहना धाम आदि धार्मिक स्थलों के सरोवर में श्रद्धालु जनो ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।दान पुण्य कर्म किया। परिसर में चारों तरफ़ मेले जैसा दृश्य रहा। दुकानें सजी हुई थीं। महिलाओं ने सौन्दर्य प्रसाधन की सामग्री खरीदीं। बच्चों ने चाऊमीन, छोला, गोलगप्पे, जलेवी आदि का लुत्फ उठाया। सुरक्षा की दृष्टि कोण से पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखीं।
आजमगढ़:बरदह पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को भेजा जेल
निजामाबाद ( आजमगढ़ )। ठेकमा गांव निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र उमेश यादव ने थाना बरदह मन्दिर से दान पेटी चुराते समय चोर को पकड़ कर दान पेटी सहित 370 रूपये तथा पकड़े गये व्यक्ति सहित थाना स्थानीय आये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/25 धारा 305, 317(2) bsn बनाम राकेश बनवासी पुत्र तुफानी बनवासी निवासी ग्राम बेलऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।
आजमगढ़: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व, चारों तरफ रहा जश्न का माहौल
निजामाबाद (आजमगढ़) । स्थानीय तहसील क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व पर तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता नगर पंचायत में चेयर मैन अलाउद्दीन जनता इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शौकत अली सिद्दीकी स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल सहरिया में प्रबंधक नदीम शेख ने ध्वजारोहण किया। स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल सहरिया में प्रबंधक नदीम शेख ने ध्वजारोहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि हम सभी अपने पूर्वजों और आजादी के दीवानों को आज याद करते हुए देश की एकता और अखंडता को सदैव कायम रखने के लिए सीखे और देश प्रेम बंधुत्व की भावनाएं ।तभी हम सब आगे बढ़ते जाएंगे और राष्ट्र मजबूत होगा। जो जिस विभाग में हो अपने दायित्व का निर्वहन करे। इस मौके पर स्कूल में प्रधानाचार्य शाहनवाज आलम के अलावा माज बिनसाद मोहम्मद आदिल मुबाशिर विजय जायसवाल सीमा प्रजापति तबस्सुम शेख आरती यादव विनोद पाठक मोहम्मद ताहिर मुजीबुर्रहमान फ़ायज़ा सहित स्कूल के प्रबंध समिति के सदस्य और शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।