सपा विधायक अनिल वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जन संवाद कर चौपाल का आयोजन किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से लगाई जा रही पीडीए चौपाल में शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शीतलपुरवा, मोहारी, में आयोजित पीडीए चौपाल में सपा विधायक अनिल वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जन संवाद कर चौपाल का आयोजन किया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी और समाजवादी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में भी जनता को बताया, उन्होंने भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर कहा कि, भाजपा सरकार से आम आदमी परेशान है, किसान भुखमरी के कगार पर हैं, बेरोजगारी, भष्टाचार महंगाई चरम पर है, और इस सरकार में लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है, सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है, नौकरशाही हावी है अधिकारी बेलगाम हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह,भगीरथ मौर्य, हनकू सिंह, जयवीर, राजेश भार्गव, विनोद मौर्य प्रधान, अंशुमन यादव,सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Feb 01 2025, 17:34