बिहार पर केन्द्र सरकार मेहरबान : बजट में वित्त मंत्री ने प्रदेश के लिए की कई बड़े एलान, जानिए डिटेल
डेस्क : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को संसद में बजट पेश कर रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय संस्कृति और पारंपरिक कारीगरी को सम्मान देते हुए, वित्त मंत्री ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी है, जो इस बार भी बुनकरों के श्रम और हुनर का प्रतीक है। वित्त मंत्री ने मधुबनी कला को प्रस्तुत करने वाली साड़ी पहनी हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहन रही हैं। दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान हुआ। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था।
![]()
वहीं इसबार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। उन्होंने बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। जिनमें मुख्य रुप से ये शामिल है....
![]()
बिहार में मखाना बोर्ड
बिहार में मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस बोर्ड के माध्यम से मखाना व्यवसाय से जुड़े लोगों को FPO (किसान उत्पादक संगठन) के रूप में संगठित किया जाएगा, जिससे मखाना प्रोसेसिंग कंपनियों को लाभ मिलेगा और किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त होगा। बिहार सरकार का लक्ष्य मखाना को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। बोर्ड बनने के बाद आधुनिक मशीनों के उपयोग से उत्पादन और प्रसंस्करण को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
पटना IIT का होगा विस्तार
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना की क्षमता को बढ़ाने की योजना बनाई गई है। यह देशभर में IIT के बुनियादी ढांचे के विस्तार का हिस्सा है, जिसके तहत पांच आईआईटी संस्थानों में अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। इस पहल से 6,500 अतिरिक्त छात्रों को प्रवेश का अवसर मिलेगा, जिससे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक विकास होगा और अधिक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
पटना एयरपोर्ट का विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना एयरपोर्ट के विस्तार का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा।
बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की है। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट के विस्तार की भी योजना बनाई गई है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण ऐसी भूमि पर किया जाता है, जहां पहले से कोई ढांचा मौजूद नहीं होता। इसका उद्देश्य मौजूदा हवाई अड्डों पर बढ़ती भीड़ को कम करना और बेहतर हवाई सेवाएं प्रदान करना है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की शुरुआत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना की घोषणा की है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी, कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन किया जाएगा और युवाओं को उद्यमिता कौशल एवं रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। यह संस्थान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Feb 01 2025, 15:27