*गायत्री परिवार की अगुवाई में समस्त संस्थाओं के साथ मिलकर 4 दिन से लगातार जारी है भंडारा*
,,डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं कर चुके है प्रसाद ग्रहण,,

जनपद की अनेक समितिया के साथ गायत्री परिवार की अगुवाई में लगातार भोजन वितरण का क्रम पयागीपुर में लगे शिविर में जारी है,, सैकड़ो कार्यकर्ता दिनरात भोजन वितरण कर रहे है।डॉ सुधाकर सिंह ने बताया कि एक आव्हान पर जनपद के अनेको संगठन एक साथ आये और लोगो की सेवा में तन मन धन से लग गए,, घर सुल्तानपुर, यूनिक फाउंडेशन,व्यापार मंडल, बडी दुर्गा समिति, रोटरी क्लब, अग्रवाल समाज,रोटरी क्लब ट्रांसगोमती, कामख्या माता पूजा समिति दल ,गोमती मित्र मंडल, नव दुर्गा पूजा समिति ओमनगर ,सन्तोष सेवा संस्थान, अबे दल, सहित जनपद के अनेक संगठन बढचकर सहयोग कर रहे है। 4 दिन से लगातार सेवा का क्रम जारी है डेढ़ लाख श्रद्धालुओं को बड़ी पूड़ी ,सब्जी, खिचड़ी बिसकित 2 लाख पैकेट पानी चाय आदि 24 घण्टे वितरित किया जा रहा है साथ ही गायत्री परिवार द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगातार चल रहा है।। डॉ ए के सिंह ने सयुक्त सेवा समिति की समस्त समितियों को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया है।। इस कार्य मे रज्जन सिंह ,अमित सिंह, सन्दीप सिंह, पंकज अग्रवाल,अखिल राजपुरिया,ज्ञान प्रकाश जायसवाल, गुड्डू सिंह, राकेश सिंह, मृत्युजंय, श्रद्धा, कपिल देव शर्मा, श्रवण मिश्रा, अखंड जायसवाल,रानू श्रीवास्तव, गिरीश मिश्र सभासद, नारायण,ओम प्रकाश सिंह, राजवीर सिंह, नितिन साहू, कुँवर दिनकर सिंह,शंकर दयाल,हिमाशु,अनुज,महेश बरनवाल,प्रमोद सिंह, रमन मिश्रा, आयुष शुक्ला, जय रमन,रुद्रेश सिंह आदि अनेक लोग लगे है।।
*कटका क्लब ने निःशुल्क चाय बिस्किट का प्रबंध किया*
महाकुंभ में उमड़ी भीड़ के दर्शनार्थियों के लिए अयोध्या प्रयागराज राज्य मार्ग पर कटका क्लब ने निःशुल्क चाय बिस्किट का प्रबंध किया। इस मौके पर उपस्थित संस्था सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि महाकुंभ से अयोध्या जा रहे यात्रियों के लिए चाय बिस्किट कि निःशुल्क व्यवस्था संस्था के द्वारा कराई गई।जहां लोग मां गंगा में डुबकी लगाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं ऐसे में उन्हें सड़कों पर काफी घंटे तक जाम का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में उनको थोड़ा सा जल पान करने से कभी राहत महसूस कर के संस्था का धन्यवाद किया। ऐसे में संस्था के द्वारा आम जनमानस से निवेदन किया गया है। कि हमारे व्यापारी भाइयों, खास कर हाइवे पर होटल ढाबा रेस्टोरेंट चलाने वाले भाई कृपया महाकुंभ मे आए श्रद्धालुओं को महंगा या खराब सामान देकर पाप के भागीदार न बने श्रद्धालु पहले से ही काफी परेशान है, दूर-दूर से चलकर आए हैं, उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, अगर आप उनकी कोई मदद ना कर सके तो कृपया उनको किसी तरह का कष्ट भी ना दे ! इस मौके पर महाकाल परिवार के दुर्गेश मिश्र, हर्ष पाण्डेय, वैभव पाण्डेय, अर्पित राय, राज कुमार मिश्र, अमरजीत मिश्र, सुधांशु तिवारी, कांति सिंह आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
*सीता उपवन में गोमती मित्र लगातार करा रहे श्रद्धालुओं को भोजन व विश्राम*
सुल्तानपुर,पिछले तीन दिन से जो भी श्रद्धालू पता करते हुये सीताकुण्ड धाम पहुँच रहे हैं उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था गोमती मित्र बराबर कर रहे हैं। गुरुवार देर शाम संत कबीर नगर से साइकिल से कुम्भ प्रयागराज स्नान करने के बाद अयोध्या जा रहे। कुछ श्रद्धालू बड़ी ही उम्मीद से सीताकुण्ड धाम पहुंचे,, जानकारी होने पर उनके भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गयी,,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राकेश सिंह दद्दू,राजेंद्र शर्मा,राम क्विंचल मौर्या,अजय प्रताप सिंह,अर्जुन यादव,आलोक तिवारी आदि सेवा कार्य में लगे रहे।
*राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा तीर्थयात्रियों को कराया गया निःशुल्क भोजन*
*महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के मदद में सामाजिक संस्थाओं को आगे आना - निजाम खान*

सुलतानपुर,जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा संचालित निःशुल्क रसोई के अंतर्गत हर बृहस्पतिवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जाता है। यह सेवा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय और रेलवे स्टेशन परिसर में मरीजों, तीमारदारों, यात्रियों और अन्य जरूरतमंदों के लिए जारी है। गुरुवार की देर रात रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ से लौटे सैकड़ों तीर्थयात्रियों को संघ के सदस्यों ने स्नेहपूर्वक भोजन कराया। दूर-दराज से लौट रहे यात्रियों को जब संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया, तो उनके चेहरे पर राहत और कृतज्ञता के भाव नजर आए। संघ के सदस्यों ने बताया कि यह सेवा जरूरतमंदों तक भोजन पहुँचाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि यह अभियान सामाजिक सेवा और मानवता को समर्पित है और भविष्य में भी इसी तरह जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और संस्था को धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का यह प्रयास समाज में सेवा और समर्पण की मिसाल बनता जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश गौतम और डॉ. सौरभ यादव ने मेडिकल कॉलेज में जरूरतमंदों को भोजन की थाली प्रदान कर किया। वहीं, रेलवे स्टेशन परिसर में संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान ने श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया। भोजन पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। संस्था के मार्गदर्शक *निजाम खान* ने बताया कि इस बार अरहर की दाल, सब्जी, रोटी और चावल को भोजन मेन्यू में शामिल किया गया था। महाकुंभ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए भोजन की मात्रा भी बढ़ाई गई। इस अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज में 245 और रेलवे स्टेशन पर 310, कुल 555 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया। निजाम खान ने जनपदवासियों से अपील की कि वे महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ स्थानों पर पानी की बोतल 100 रुपये में बेची गई, जोकि बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर मदद करनी चाहिए, न कि व्यापार का अवसर तलाशना चाहिए। सुल्तानपुर का नाम श्रद्धालुओं की सेवा और सद्व्यवहार के लिए जाना जाना चाहिए, न कि अवसरवादिता के लिए। इस पुनीत कार्य में प्रदीप श्रीवास्तव, हाजी मुजतबा अंसारी, सत्य प्रकाश वर्मा, राशिद वर्दी टेलर, अमानत खान, अबरार अहमद, आसिफ, माता प्रसाद जायसवाल, बैजनाथ प्रजापति भोलू, आदित्य सिंह सहित कई लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। संस्था ने आगे भी इस तरह की सेवा जारी रखने का संकल्प लिया है।
*कटक क्लब संस्था और महाकाल परिवार संस्थान द्वारा जाम को खुलवाया गया*
कटका क्लब सामाजिक संस्था और महाकाल परिवार संस्थान ने प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर प्रशासन के सहयोग के बाद कड़ी मस्कत रात्रि एक बजे जाम खुलवाया गया। इस मौके पर उपस्थित कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया कि पिछले काफी दिनों से अयोध्या प्रयागराज राज्य मार्ग में जाम की समस्या बनी हुई है, लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए बड़े-बड़े वादे किए गए और बड़े-बड़े आदेश जारी किए गए, लेकिन जाम की समस्या दूर नहीं हो पाई। जिस कारण से आम लोगों के साथ साथ दुकानदारों को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संस्था ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जमा छुड़वाया गया। महाकाल परिवार संस्थान के अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने बताया कि एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में ही काफ़ी समय नष्ट हो जाता है। ऐसे में आम जनमानस को चाहिए की रोड पर उतर के अपना नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए जाम को खाली करवाने का काम करें इसमें पुलिस प्रशासन हम सभी की पूरी मदद कर रहा है। कटक क्लब का मुख्य उद्देश्य है एंबुलेंस को रास्ता दें और हम सभी इस पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। इस मौके पर द्वारिकागंज चौकी प्रभारी, गोसाईगंज थाना इंचार्ज, मोनू यादव, आदर्श अग्रहरि, के साथ कई युवा जाम खुलवाने में लगे हुए हैं ।
*जिले में लौट रहे श्रद्धालुओं को अहिमाने वासियों द्वारा भोजन पानी की व्यवस्था कराई गई*
महाकुंभ प्रयागराज से स्नान के पश्चात लौट रहे श्रद्धालुओं के जाम में फंसे होने से परेशान भोजन पानी की तलाश कर रहे लोगों को आज काशी नगर अहिमाने के वासियों ने उनकी सेवा में भोजन और पानी की व्यवस्था करवाई जिसमें बड़ों से लेकर बच्चों ने भी सहयोग किया सहयोग करने वालों में रामशिरोमणि यादव, वीरेंद्र भार्गव, विजय गुप्ता, सौरभ तिवारी, पवन यादव, सचिन, पवन वर्मा, अखिलेश यादव, श्रेष्ठ, बिक्की, मनीष आदि लोग मौजूद रहे
*हजारों की संख्या पहुंची करने गोमती स्नान,गोमती मित्रों ने सभी का रखा ध्यान*
सुल्तानपुर,जनपद के सीताकुंड धाम पर किसी भी प्रकार का आयोजन चाहे धार्मिक,सामाजिक,सांस्कृतिक हो जनपद वासियों को भरोसा होता है कि वहां पर कोई अव्यवस्था या गन्दगी नहीं होगी कारण गोमती मित्र मंडल पर उनका अटूट विश्वास,हो भी क्यों ना,हर आयोजन पर गोमती मित्रों की मुस्तैदी देखने लायक होती है,स्वच्छता,सुरक्षा,व्यवस्था सब पर उनकी पैनी निगाह रहती है। मौनी अमावस्या के स्नान पर भी प्रातः 5:00 बजे से ही प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में सभी गोमती मित्र धाम पहुंच गए थे,सुरक्षा के लिए कुछ गोमती मित्र तट पर,स्वच्छता के लिए कुछ गोमती मित्र लगातार झाड़ू लगाते रहे व सवेरे सर्दी में व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं के लिए गर्म चाय का वितरण होता रहा,भीड़ भी अप्रत्याशित थी। व्यवस्था में मुख्य रूप से सहयोगी रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व सभासद रमेश सिंह टिन्नू। मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राकेश सिंह दद्दू,अजय प्रताप सिंह,आलोक तिवारी,राकेश मिश्रा,विकास शर्मा, दाऊजी कैलाशी,सुजीत कसौधन, राजा भैया,अभय शर्मा,दिव्यांश, दीपक,अर्जुन यादव आदि।
*डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमा राशि प्राप्त किये हुए लाभार्थियों तथा योजना के सम्बन्ध में सभा को अवगत कराया गया।             सहायक आयुक्त, राज्यकर द्वारा सभा को अवगत कराया गया कि माह दिसम्बर, 2024 में कुल 228 नानफाइल व्यापारियों, तृतीय त्रैमास में 1137 समाधान को अपनाये व्यापारियों तथा 403 तृतीय त्रैमास के नियमित व्यापारियों पर समय से रिटर्न दाखिल न किये जाने पर जीएसटी अधिनियम के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त राज्य कर द्वारा सभा को एमनेस्टी योजना-2024 के लाभ के विषय में बताया गया कि जो व्यापारी 31.03.2025 के पूर्व कर को जमा करते हुए एसपीएल-02 दाखिल कर देते है, तो ऐसे व्यापारी पर आरोपित ब्याज अर्थदण्ड की मांग समाप्त कर दी जायेगी।              बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि व्यापारियों के हित में स्वयं उनके निर्देशन में कार्ययोजना तैयार की जा रही है तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा व्यापारियों से शहर के विकास में योगदान हेतु कार्ययोजना पर सहयोग करने की अपील की गयी।             इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त राज्य कर, अधिशाषी अभियन्ता यूपीपीसीएल, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, आबकारी निरीक्षक, परियोजना अधिकारी डूडा, पूर्ति निरीक्षक, जिला पंचायत, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।  
*मौनी अमावस्या महापर्व व महाकुम्भ स्नान में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद*
सुल्तानपुर,मौनी अमावस्या के मद्देनजर प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले स्नान को लेकर आस पास के जिलों में भी ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा रही है। प्रयागराज स्थित संगम में एक अनुमान के मुताबिक करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है। इसी को लेकर सुल्तानपुर में भी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम एसपी स्वयं प्रमुख चौराहों पर जायजा ले रहे हैं। जगह जगह चौराहों पर जाम से निपटने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। ताकि यातायात में कोई बाधा न हो। वहीं श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा न हो लिहाजा प्रशासन ने रहने खाने पीने की व्यवस्था कर रखी है। दरअसल अयोध्या प्रयागराज के मध्य में सुल्तानपुर स्थित है। ऐसे में प्रयागराज आने जाने वाले श्रद्धालुओं का रेला इधर से गुजर रहा है। सुल्तानपुर का हाल ये हाल है कि मौनी अमावस्या के मद्देनजर यहां हर मार्ग पर जाम लगने की संभावना है, और कई स्थानों पर भीषण जाम की स्थिति भी हो गई है। लिहाजा इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात दुरुस्त करवाने की कवायद शुरू कर दी है। खुद डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह आलाधिकारियों के साथ चौक चौराहों पर जायजा ले दिशा निर्देश दे रहे हैं। हर मार्ग पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। ताकि मार्ग में जाम न लग सके। चौक चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों से भी बेवजह चार पहिया वाहन न निकालने का अनुरोध किया जा रहा है। बाइक का प्रयोग करने की बात कही जा रही है ताकि यातायात में कहीं व्यवधान न हो और लोग जाम में न फंसे। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए रस्ते में रुकने की पर्याप्त व्यवस्था की है। वहीं जगह जगह भंडारे भी चलाए जा रहे हैं ताकि महाकुंभ आने जाने वाले को कोई परेशानी न हो। यह जानकारी एडीएम प्रशासन ने दी।
*शिक्षकों में चली जमकर ढिशुम ढिशुम, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल*
योगी सरकार ने जिन शिक्षकों पर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ अच्छे संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी दी है वे ही बच्चों के सामने भिड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे। कोतवाली लंभुआ k एक विद्यालय में साइकिल खड़ा करने को लेकर हुई जमकर मारपीट।