*गायत्री परिवार की अगुवाई में समस्त संस्थाओं के साथ मिलकर 4 दिन से लगातार जारी है भंडारा*
,,डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं कर चुके है प्रसाद ग्रहण,,
जनपद की अनेक समितिया के साथ गायत्री परिवार की अगुवाई में लगातार भोजन वितरण का क्रम पयागीपुर में लगे शिविर में जारी है,, सैकड़ो कार्यकर्ता दिनरात भोजन वितरण कर रहे है।डॉ सुधाकर सिंह ने बताया कि एक आव्हान पर जनपद के अनेको संगठन एक साथ आये और लोगो की सेवा में तन मन धन से लग गए,, घर सुल्तानपुर, यूनिक फाउंडेशन,व्यापार मंडल, बडी दुर्गा समिति, रोटरी क्लब, अग्रवाल समाज,रोटरी क्लब ट्रांसगोमती, कामख्या माता पूजा समिति दल ,गोमती मित्र मंडल, नव दुर्गा पूजा समिति ओमनगर ,सन्तोष सेवा संस्थान, अबे दल, सहित जनपद के अनेक संगठन बढचकर सहयोग कर रहे है।
4 दिन से लगातार सेवा का क्रम जारी है डेढ़ लाख श्रद्धालुओं को बड़ी पूड़ी ,सब्जी, खिचड़ी बिसकित 2 लाख पैकेट पानी चाय आदि 24 घण्टे वितरित किया जा रहा है साथ ही गायत्री परिवार द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगातार चल रहा है।। डॉ ए के सिंह ने सयुक्त सेवा समिति की समस्त समितियों को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया है।। इस कार्य मे रज्जन सिंह ,अमित सिंह, सन्दीप सिंह, पंकज अग्रवाल,अखिल राजपुरिया,ज्ञान प्रकाश जायसवाल, गुड्डू सिंह, राकेश सिंह, मृत्युजंय, श्रद्धा, कपिल देव शर्मा, श्रवण मिश्रा, अखंड जायसवाल,रानू श्रीवास्तव, गिरीश मिश्र सभासद, नारायण,ओम प्रकाश सिंह, राजवीर सिंह, नितिन साहू, कुँवर दिनकर सिंह,शंकर दयाल,हिमाशु,अनुज,महेश बरनवाल,प्रमोद सिंह, रमन मिश्रा, आयुष शुक्ला, जय रमन,रुद्रेश सिंह आदि अनेक लोग लगे है।।
Feb 01 2025, 11:11