हजारीबाग में "हजारीबाग की विरासत" पर सेमिनार आयोजित, जिले की ऐतिहासिक विरासत पर चर्चा हुई।

हजारीबाग:- शुक्रवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद इनडोर स्टेडियम, हजारीबाग में “हजारीबाग की विरासत” थीम पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में हजारीबाग के पत्रकार और प्रबुद्धजन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैंसी सहाय, श्री आनंद, डॉ. शत्रुघ्न पांडे, श्री शुभाशीष दास और श्री बुलू इमाम द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

मुख्य अतिथि श्रीमती नैंसी सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारीबाग की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति को समझने का अवसर मिला है। उन्होंने पत्रकारों से उम्मीद जताई कि वे हजारीबाग की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी जानकारियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

उपनिदेशक, जनसंपर्क श्री आनंद ने सेमिनार के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हजारीबाग में प्राचीन सभ्यता के कई महत्वपूर्ण पहलू मौजूद हैं, जिनका अध्ययन कर सभ्यता के विकास की व्याख्या की जा सकती है।

पद्मश्री बुलू इमाम ने हजारीबाग क्षेत्र के पुरातात्विक स्थलों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह इलाका बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र रहा है। उन्होंने हजारीबाग की पुरानी धरोहरों के संरक्षण पर बल दिया।

शुभाशीष दास ने मेगालिथ पर अपने शोधों का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया भर में मेगालिथ को धरोहर के रूप में महत्व दिया गया है, लेकिन झारखंड में इनकी जानकारी का अभाव है।

संत कोलंबस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. शत्रुघ्न कुमार पांडे ने हजारीबाग के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को हजारीबाग जेल में नजरबंद करने की योजना थी, जो बाद में स्थगित कर दी गई।

सभा के बाद, एक ओपन सेशन आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारों ने अपने विचार साझा किए। जिला जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि इस सेमिनार में प्रस्तुत वक्तव्यों को पुस्तिका के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हजारीबाग में आज स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग ,हजारीबाग में आज स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, सदस्य- दीपक खंडेलवाल,लाल दास चौधरी,अशोक कुमार मल्लिक,सदस्या ऋचा प्रिया सिन्हा,बबीता देवी, प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा एवं सुषमा दीदी जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन, भारत माता पूजन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। 

अतिथि परिचय विद्यालय के वरिष्ठआचार्य, मनोज कुमार पांडे ने कराया । विषय प्रवेश कराते हुए विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सुषमा दीदी जी ने निष्ठापूर्वक विद्यालय में अध्यनरत भैया /बहनों को लगभग 28 वर्ष अपनी सेवा प्रदान करने का कार्य किया। 

उन्होंने दीदी जी के साथ विद्यालय में बिताए गए अपने अनुभव को साझा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में माननीय सचिव महोदय ने कहा कि सेवानिवृत्ति या अवकाश की परंपरा अंग्रेजों ने शुरू किया था ।वास्तव में कोई सेवानिवृत्त नहीं होता है अपितु यह एक परंपरा मात्र का निर्वहन करने जैसा है। मन:स्थिति को कभी कमजोर नहीं होने देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि सुषमा दीदी जी शांत,सौम्य स्वभाव की धनी है साथ ही गंभीरू स्वभाववाली है। गंभीरता परिपक्वता का परिचायक है। 

उम्र का सेवा से कोई ताल्लुक नहीं होता है।उन्होंने एक प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि मन एवं दिल को समाज के साथ जोड़कर अपने आप को सामाजिक कार्यों में हमेशा संलिप्त रखना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य अमरेंद्र कुमार आनंद ,रितेश कुमार एवं आशा दीदी जी ने सुषमा दीदी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए गए अपने अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर भैया बहनों ने भी सुषमा दीदी जी के व्यक्तित्व के प्रकाश डालते हुए अपना अभिव्यक्ति कथन रखा।

 गौरतलब है कि सुषमा दीदी जी लगभग 28 वर्षों तक अटूट सेवा करते हुए आज विद्यालय से सेवानिवृत हुई। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

विभावि में एनएसयूआई का इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट, खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) में एनएसयूआई द्वारा इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में हजारीबाग के समाजसेवी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में विभावि के प्रॉक्टर प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुरारी सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रितेश तिवारी, एवं विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

खेल भावना को बढ़ावा देने पर जोर

उद्घाटन समारोह के दौरान छात्र नेता अभिषेक राज ने अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देता है। मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को विकसित करता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी होता है।

वहीं, विभावि के प्रॉक्टर प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है, जो विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सहनशीलता और परिश्रम की भावना विकसित करता है। वरिष्ठ पत्रकार मुरारी सिंह ने भी खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा मिलता है, जो छात्रों के समग्र विकास में सहायक होता है।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रितेश तिवारी ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल जीवन में संघर्ष करने की क्षमता को बढ़ाता है और हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है।

कुलपति ने दी शुभकामनाएं
विभावि के कुलपति डॉ. पवन कुमार पोद्दार कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने टेलीफोन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

शानदार प्रदर्शन, 11 फरवरी को होगा फाइनल

टूर्नामेंट के पहले दिन विभिन्न विभागों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। चौकों-छक्कों और धारदार गेंदबाजी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बड़ी संख्या में छात्र मैदान पर उपस्थित रहे और अपनी टीमों का उत्साहवर्धन किया।

फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा, जिसे लेकर छात्रों और खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है। इस सफल आयोजन के लिए एनएसयूआई की पूरी टीम सराहना की पात्र है, जिन्होंने विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास किया। इससे छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 77वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

हज़ारीबाग: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 77 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

डीडीसी इश्तियाक अहमद, डीपीओ पंकज तिवारी, भु-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन व्रत धारण कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिलने के कुछ महीने बाद ही 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा दिल्ली के बिड़ला हाउस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

इसी के चलते 30 जनवरी को प्रतिवर्ष महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है और साथ ही इसे महात्मा गांधी के शहीद होने पर शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने जिला परिषद भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें अधिकारियों को जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विधायक ने सड़कों की मरम्मत, अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने, बिजली आपूर्ति में सुधार, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल सुनिश्चित करने और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने पर जोर दिया।

उन्होंने अधिकारियों से फील्ड निरीक्षण करने, योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने और जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने को कहा। विधायक ने यह भी कहा कि विकास कार्यों में कोई लापरवाही नहीं सहन की जाएगी और जनहित में सभी कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।
उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई

हज़ारीबाग: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत  चल रहे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने  वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य प्राप्ति हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

बैठक में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रही स्वच्छ भारत मिशन के स्तिथि व प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रगति एवं ठोस, तरल और अपशिष्ट कचरे को अलग करने व कचरे का निपटान करने, साथ ही संरचनाओ को पेयजल एवं स्वच्छता, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अभिसरण से निर्मित करने से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों को ओडीएफ वेरिफिकेशन के लिए संबंधित प्रखण्डों के बीडीओ से समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि गांवों को ठोस, तरल और अपशिष्ट कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर गाँव को सम्पूर्ण स्वच्छता के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल गांव बनाने की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को शौचालय योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे, डीडीसी इश्तियाक अहमद, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी बीडीओ सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षा की

हज़ारीबाग: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय सभागार में कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने उपरोक्त विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना जैसे पीडीएमसी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, डेयरी, पशुधन, मत्स्य में डीएमएफटी के तहत चल रही योजना की स्तिथि, केज कल्चर, हॉर्टिकल्चर, उद्यान विकास, संरक्षित फूलों की खेती, अर्बन फार्मिंग, किसान समृद्धि योजना की स्तिथि व प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी विभागों के एक्सपेंडिचर स्टेटस की जानकारी ली। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के सेल्फ रजिस्ट्रेशन के पेंडिंग आवेदनों को जल्द निपटारा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को डेयरी योजना में प्रगति लाने और पशुधन योजना में टारगेट कंप्लीट करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने मत्स्य पदाधिकारी से केज कल्चर और डीएमएफटी के तहत चल रही योजनाओं के स्तिथि की जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त ने उद्यान पदाधिकारी से संरक्षित फूलो की खेती, अर्बन फार्मिंग से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करवाने और अपने स्तर से एजेंसी के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया।

बैठक में कृषि पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि आगामी 15 फरवरी को प्रमंडल स्तरीय किसान मेला का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त है। जिस पर उपायुक्त ने विनोबा विश्वविद्यालय परिसर में किसान मेला का आयोजन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को यूनिवर्सिटी के कॉर्डिनेटर से समन्वय बनाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि किसानों के लिए चलाई जा रही योजना में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो मुझे सूचित करें। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी से चल रही सोलर पंप और केज कल्चर में डबलिंग न हो इसका खाश ख्याल रखा जाय। इन योजनाओ में मिक्स पॉपुलेशन का होना जरूरी है। इन योजनाओं में महिला और पुरुष दोनों वर्ग को भी भागीदारी मिलनी चाहिए।

बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी,कृषि पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास


हजारीबाग: हजारीबाग सदर के लोकप्रिय विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के डांटोखुर्द पंचायत अंतर्गत डांटो बाजार से आराभुसाई तक जाने वाली मुख्य सड़क (लंबाई – 1.00 किमी) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क का निर्माण ₹66,06,559 की लागत से किया जाएगा, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी और क्षेत्र का विकास गति पकड़ेगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों का विशेष उत्साह देखने को मिला। विधायक के आगमन पर स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने झारखंडी संस्कृति के अनुसार ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक नृत्य और जयघोष के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने विधायक को माला पहनाकर सम्मानित किया और इस विकास कार्य के लिए आभार जताया।

ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सड़क के अभाव में उन्हें लंबे समय से भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था, विशेष रूप से बरसात के दिनों में जब खराब सड़क के कारण गांवों से बाहर जाना मुश्किल हो जाता था। ग्रामीणों का मानना है कि इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा।

गांव के एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा, "यह सड़क हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वर्षों से हम खराब रास्ते की वजह से परेशान थे, लेकिन अब इस पहल से हमें राहत मिलेगी।" वहीं, महिला समिति की एक सदस्य ने कहा, "इस सड़क के बनने से न केवल हमारा गांव मुख्य शहर से जुड़ेगा, बल्कि बच्चों को स्कूल जाने में भी आसानी होगी।"

विधायक प्रदीप प्रसाद का संकल्प

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रदीप प्रसाद ने ग्रामीणों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा,

"हमारा लक्ष्य है कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचे। यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए विकास के नए द्वार खोलेगी। आने वाले समय में हम अन्य गांवों को भी सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे।"

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "सबका साथ, सबका विकास" नीति को दोहराते हुए कहा कि हजारीबाग को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

निर्माण कार्य होगा गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध

विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि यह सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा। साथ ही, क्षेत्र के अन्य अधूरे विकास कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के लिए सरकार से आवश्यक सहयोग लिया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य

इस अवसर पर कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, जिला मंत्री रीतलाल यादव, मुखिया नारायण साव, और कई अन्य भाजपा पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

हजारीबाग में 24 फरवरी को श्री श्याम फाल्गुन निशान पूजा का होगा भव्य आयोजन


हजारीबाग: श्याम भक्तों के लिए एक आनंदमय और भक्तिमय पल आने वाला है। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा 24 फरवरी को मुनका बगीचा प्रांगण, हजारीबाग में श्री श्याम फाल्गुन निशान पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह भक्तिमय संध्या शाम 6:00 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु की इच्छा तक चलेगी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

भक्ति से सराबोर होगा माहौल

आयोजन में फूलों की होली, अखंड ज्योत, बाबा श्याम का भोग, इत्र वर्षा, अखंड कीर्तन एवं भव्य श्रृंगार जैसे आध्यात्मिक आयोजन होंगे। यह कार्यक्रम भक्तों को एक दिव्य आध्यात्मिक अनुभूति कराएगा और श्याम प्रेम में लीन होने का अवसर प्रदान करेगा।

भजन गायक अनुभव अग्रवाल देंगे प्रस्तुति

इस आयोजन में टाटानगर के प्रसिद्ध भजन गायक अनुभव अग्रवाल अपनी सुमधुर वाणी में बाबा श्याम के भजनों की अनूठी प्रस्तुति देंगे। उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीतमय प्रस्तुति श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देगी।

फाल्गुन मास में बाबा श्याम की महिमा का गुणगान

फाल्गुन मास को बाबा श्याम को समर्पित माना जाता है। इस दौरान देश-विदेश में बाबा श्याम के भव्य आयोजन किए जाते हैं। हजारीबाग में हो रहा यह दिव्य आयोजन श्याम भक्तों को प्रभु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने और उनकी कृपा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर देगा।

नौ सदस्यों की टीम कर रही है आयोजन

यह आयोजन श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के नौ समर्पित सदस्यों की टीम द्वारा किया जा रहा है, जो समय-समय पर बाबा श्याम के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इस कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार तुलसी धाम, कोलकाता का विशेष सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है, जिससे इसकी दिव्यता और बढ़ जाती है।

भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह

आयोजकों ने सभी श्याम प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस भक्तिमय संध्या में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा श्याम की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करें। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक शांति और भक्ति का अद्भुत संगम होगा।

हजारीबाग के विक्रम राज का बिहार लोक सेवा आयोग में चयन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर नियुक्त


हजारीबाग: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 27 जनवरी 2025 को जारी फाइनल परिणाम में हजारीबाग के विक्रम राज का प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ है। यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे हजारीबाग जिले के लिए गर्व का क्षण है।

मरियम टोली, डिपुगढा, हजारीबाग निवासी विक्रम राज नंदु प्रसाद और कंचन देवी के पुत्र हैं। उनके पिता नंदु प्रसाद, जो रविदास चौरासी समिति के अध्यक्ष और फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, हजारीबाग से जुड़े हैं, ने इस उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। विक्रम ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।”

विक्रम राज को उनकी सफलता पर रविदास चौरासी समिति और फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, हजारीबाग की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

विक्रम की इस उपलब्धि ने उनके क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया है। उनके परिवार और स्थानीय समुदाय का कहना है कि उनकी यह सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है।

हजारीबाग के इस होनहार युवा ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि सही दिशा और प्रयास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरे क्षेत्र से शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।