सीपीआईएम विधायक अजय कुमार ने लोगों को दिया गजब का सलाह, कहा-सरकारी कर्मचारी और अधिकारी घूस मांगे तो करें यह काम
डेस्क : सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार ने लोगों को सरकारी दफ्तरों में घूस मांगने वाले कर्चारियों और अधिकारियों के साथ गजब का काम करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों की मोटे डंडे से कमर के नीचे पिटाई करे।
![]()
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर में आयोजित एक सभा में सीपीआईएम विधायक अजय कुमार का भ्रष्टाचार के खिलाफ सीधा एक्शन लेने का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से सरकारी अधिकारियों पर सख्ती बरतने का आह्वान किया।
सभा के दौरान विधायक अजय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि वे लगातार विधानसभा में यह मुद्दा उठाते रहे हैं कि अधिकारियों द्वारा छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी घूस मांगी जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि इस योजना के तहत नाम जोड़ने के लिए 2,000 से 5,000 रुपये तक घूस मांगी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो जरूरतमंद और गरीब लोग हैं, उनके पास पैसे नहीं होने के कारण उनका नाम नहीं जोड़ा जा रहा। लेकिन जो रिश्वत दे रहे हैं, उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है।
विधायक अजय कुमार ने कहा कि झंडे में मोटा-मोटा डंडा रखें। जब सरकारी कार्यालय में काम के लिए जाएं और अधिकारी घूस मांगे तो उसी डंडे से पिटाई कर दें। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर केस होगा तो कहिए कि विधायक ने कहा था। फिर मेरा भी नाम जोड़ दिया जाएगा, मैं बेल कराऊंगा और आप लोगों की भी बेल हो जाएगी। विधायक का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो में केवल पिटाई की बात स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है।
Jan 31 2025, 18:46