सपा विधायक अनिल वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जन संवाद कर चौपाल का आयोजन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से लगाई जा रही पीडीए चौपाल में शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शीतलपुरवा, मोहारी, में आयोजित पीडीए चौपाल में सपा विधायक अनिल वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जन संवाद कर चौपाल का आयोजन किया।

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी और समाजवादी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में भी जनता को बताया, उन्होंने भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर कहा कि, भाजपा सरकार से आम आदमी परेशान है, किसान भुखमरी के कगार पर हैं, बेरोजगारी, भष्टाचार महंगाई चरम पर है, और इस सरकार में लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है, सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है, नौकरशाही हावी है अधिकारी बेलगाम हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह,भगीरथ मौर्य, हनकू सिंह, जयवीर, राजेश भार्गव, विनोद मौर्य प्रधान, अंशुमन यादव,सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा का जिला अध्यक्ष रामजीवन वाल्मीकि को किया गया मनोनीत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा का जिला अध्यक्ष रामजीवन वाल्मीकि को किया गया मनोनीत, वाल्मीकि समाज में हर्ष की लहर

। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुखदेव सिंह बाल्मीकि ने नगर के मोहल्ला चिक्की टोला निवासी रामजीवन वाल्मीकि को समाज के प्रति उनके समर्पण व संघर्ष को लेकर उन्हें जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनने पर रामजीवन वाल्मीकि ने बताया कि, संगठन के द्वारा जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उसका ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा और समाज को संगठित कर उनके हितों के लिए संघर्ष करुंगा।

उनके मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाज के लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। विनय वाल्मीकि, विजेंद्र वाल्मीकि, राधेश्याम वाल्मीकि, रंजीत वाल्मीकि, प्रदीप वाल्मीकि, राम प्रसाद, मदन लाल, रेखा, अंजू, मौनी आदि ने उनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया।

नवनिर्मित एसएनसीयू वार्ड का डीएम ने किया शुभारंभ

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज जिला महिला चिकित्सालय में नवनिर्मित बीस एसएनसीयू वार्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने नवजात शिशुओं को उपलब्ध कराये जा रहे चिकित्सा सुविधाओं, भर्ती नवजात शिशुओं एवं उपलब्ध मशीनों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि शिशुओं की सभी जाचों हेतु पैथालोजी का निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।

जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों से कहा कि हम लोगों का लक्ष्य बेहतर होना चाहिये ताकि समय पूर्ण होने से पहले जन्में बच्चों की देखभाल एवं उपचार बेहतर मुहैय्या हो सके तथा शिशुओं के परिजन को जानकारी दें कि जो भी सुविधा यहां मुहैय्या करायी जा रही है, वह अन्य जनपदों में मुहैय्या करायी जायेंगी। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि तीमारदारों के ठहरने हेतु उचित व्यवस्था की जाये ताकि उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुनीता कश्यप, एसएनसीयू वार्ड के नोडल अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार मिश्रा, डा0 आरके शुक्ला सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

दुष्कर्म आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गुरुवार को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब सांसद अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे।

ज्ञात हो कि सीतापुर सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर शहर की एक महिला ने शादी का झांसा देकर चार साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में अभियोग संख्या- 16/2025 धारा 64 बीएनएस(आई०पी०सी० धारा 376), 351(3) बीएनएस, 127(2) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद सांसद ने लोवर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक का दरवाजा अग्रिम जमानत के लिए खटखटाया था। लेकिन सांसद को राहत नहीं मिली।

उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए आज आरोपी राकेश राठौर सांसद को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें चिकित्सीय परीक्षण एवम् अन्य नियमानुसार विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

स्वास्थ्य समिति की बैठक में खराब प्रगति पर तीन ब्लाकों की आरबीएसके टीम का वेतन रोकने के डीएम ने दिए निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण समय से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को सूचीबद्ध कराते हुए उनके स्वास्थ्य में सुधार हेतु प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित कराएं। आरबीएसके टीम महमूदाबाद, एलिया, पिसावां द्वारा एनआरसी हेतु रेफरल शून्य होने इनकी आरबीएसके टीम का वेतन रोकते हुए इन टीमों के नोडल का जवाब तलब किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। एनआरसी के लंबित भुगतान तत्काल कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

आगामी 10 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित को आवश्यक प्रशिक्षण समय से कराया जाय। समय से दवा एवं सामग्री भी उपलब्ध करायी जाय।

वीएचएनडी सत्रों का नियमित आयोजन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। वीएचएनडी सत्रों में लाजिस्टिक उपलब्धता के इंडीकेटर में सुधार पर सभी के सम्मिलित प्रयास की जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए प्रगति में पिछड़े विकासखंडों को सुधार के निर्देश दिए। वीएचएनडी सत्रों में बेहटा विकास खण्ड एवं सीतापुर अर्बन यूनिट में स्टीडियोमीटर की कम उपलब्धता तथा सिधौली विकास खण्ड में इन्फेंटोमीटर की कम उपलब्धता होने पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार क्रय कराते हुए उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। वीएचएनडी सत्रों में गर्भवती महिलाओं के एब्डॉमिनल एक्जामिनेशन में बेहटा विकास खण्ड की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए सभी वीएचएनडी सत्र सरकारी भवनों में ही आयोजित कराया जाय। खुले स्थान पर कोई सत्र आयोजित न हो, यह सुनिश्चित किया जाय।

शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण का विरोध करने वालों को टीकाकरण से लाभों के विषय अवगत कराते हुए टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। पात्रों को देय लाभों का भुगतान समय से कराया जाए। टीकाकरण से सम्बन्धित प्रकरणों को ब्लॉक टास्क फोर्स में सम्बंधित अधिकारियों के अवगत कराते हुए समय से टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। पूर्ण टीकाकरण में बेहटा, लहरपुर, रामपुर मथुरा, खैराबाद, रेउसा को सुधार के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। पेंटा-1 से पेंटा-3 ड्रॉपआउट, जीरो डोज टीकाकरण, एमआर-1 से एमआर-2 में ड्रॉपआउट एवं अपडेटेड ड्यू लिस्ट में खराब प्रगति वाले विकास खंडों को सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यू लिस्ट अपडेट में खराब प्रगति पर सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। खराब प्रदर्शन करने वाली आशाओं को हटाने हेतु आख्या प्रेषित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केंद्रों पर संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। क्षेत्रवार संस्थागत प्रसव में बेहटा, सिधौली और पहला को सुधार के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सभी लंबित भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। एनएचएम के अंतर्गत रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति किए जाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों से अच्छा व्यवहार करें एवं उन्हें आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी जाय।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापक अभियान चलकर लक्ष्य के अनुरूप क्षय रोगियों को चिन्हित कराते हुए उनको समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाय।

बैठक के दौरान मुख्य विकास निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चंद्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम के निरीक्षण में जिला अस्पताल की खुली पोल, चार चिकित्सक मिले अनुपस्थिति, होगी सख्त कार्रवाई

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। जिलाधिकारी ने ओपीडी, भर्ती वार्ड, आईसीयू, एनआरसी, सर्जिकल वार्ड, आपरेशन कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष, एक्सरे वार्ड, ईएनटी वार्ड, टेलीमेडिसिन सेवा कक्ष, साथिया केन्द्र, काउंसलिंग कक्ष, आरबीएसके यूनिट, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक आदि वार्डों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। सभी चिकित्सकों एवं कार्मिकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। निर्धारित ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर डा0 अरशद जमाल, डा0 रवि शेखर श्रीवास्तव, डा0 कुलदीप शुक्ला एवं डा0 राकेश श्रीवास्तव के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि कोई चिकित्सक अथवा कार्मिक ड्यूटी में लापरवाही करता पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों, सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य स्टॉफ को निर्देश दिये कि वह अपना पहचान पत्र प्रदर्शित रखें। सभी ओपीडी कक्षों एवं अन्य कक्षों पर संबंधित चिकित्साधिकारी का फोटोयुक्त नाम पट्टिका अवश्य प्रदर्शित रखा जाये।

उन्होंने कहा कि मरीजों को व्यवस्थित रूप से देखने हेतु पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित कराये जाये। एक्सरे, अल्ट्रसाउण्ड आदि सेवाएं नियमानुसार मरीजों को उपलब्ध करायी जायें एवं उन्हें आवश्यक जानकारियां भी समय से दी जायें। जिला चिकित्सालय में पीपीपी मॉडल पर संचालित सीटी स्कैन सेवा को भी जिलाधिकारी ने देखा। ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लड सेपरेटर यूनिट तत्काल संचालित कराये जाने के निर्देश दिये। ई-संजीवनी एप के माध्यम से टेलीकन्सल्टेशन सेवा में सुधार हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्धारित मानकों को पूरा करते हुये एनआरसी को नई बिल्डिंग में तत्काल स्थानान्तरित कराये जाने के निर्देश दिये। भर्ती मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय चौकी पर भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 इन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*बलात्कार के आरोपी कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में लगातार सड़कों पर पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सीतापुर के चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनेंद्र अवस्थी व भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में व (सभापति वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति) सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान की मौजूदगी में जन सामान्य व मातृ शक्ति के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर महिला शक्ति के द्वारा राकेश राठौर को गिरफ्तार करने की मांग कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सीतापुर से विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता मुनीन्द्र अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीतापुर के सांसद राकेश राठौर द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है और उसको राजनीति में आगे बढ़ाने के नाम पर उसका मानसिक एवं शारीरिक रूप से शोषण किया गया है। यह कृत्य घोर निंदनीय है। पूरा जिला इस कृत्य से आहत है उन्होंने प्रशासन से बलात्कार के आरोपी सांसद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की तथा कहा कि जब तक उक्त बलात्कार के आरोपी सांसद को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा हम सब अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर प्रहार किया कि लोकतंत्र की झूठी दुहाई देने वाली कांग्रेस अपने बलात्कारी सांसद राकेश राठौर पर खामोश है उसके द्वारा किए गए दुराचार पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी कांग्रेस का नैतिक पतन कर रही है।

सदस्य विधान परिषद व सभापति वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति पवन सिंह चौहान ने बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक मातृशक्ति को अपमानित करने वाले सांसद राकेश राठौर को कठोर दंड न मिल जाए। उन्होंने बताया कि इतना घृणित कार्य करके सांसद राकेश राठौर ने सीतापुर का नाम पूरे देश में खराब करने का काम किया है। उनके इस कुकर्म को जनता सदैव याद रखेगी और उक्त आरोपी सांसद को कठोर दंड होना चाहिए।

जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि नैमिष की भूमि पवित्र भूमि है ऐसे में कांग्रेस के दुश्चरित्र सांसद के कृत्य ने अधर्म का मार्ग चुनकर नारी शक्ति पर दुष्प्रहर किया है उक्त संसद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और कठोर दंड मिलना चाहिए। जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर ने कहा कि जो लोग समाज का चोला ओढ़ कर पीड़िता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं उनको शर्म करनी चाहिए और यदि नार्को टेस्ट की बात हुई ही है आखिर एक पक्ष की ही मांग क्यों हुई बलात्कारी राकेश राठौर पर भी नार्को टेस्ट की मांग होनी चाहिए थी। विश्राम सागर राठौर ने कहा कि राकेश राठौर ने राजनीति को भी कलंकित किया है इसलिए उन्हें लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में जनप्रतिनिधि रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग की एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर जमकर प्रहार किया।

इस दौरान पर लालबाग चौराहे पर उक्त बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर का मातृशक्ति के द्वारा पुतला भी फूंका गया। और उपस्थित जनसमूह द्वारा राकेश राठौर की क्या दवाई जूता चप्पल और पिटाई जैसे नारे भी लगाए गए।

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे खेल कुंभ के अंतकबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयार्गत नगर इकाई द्वारा स्थानीय प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


जिसमें क्षेत्र के आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज, हरगोविंद इंटर कॉलेज, व प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रवासी कार्यकर्ता व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हरगोविंद इंटर कॉलेज  के बच्चों ने जीता। कबड्डी प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच नवनीत मिश्रा  आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज को घोषित किया गया। खेल प्रतियोगिता में अंपायर  बबीता पाठक थीं।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर उपाध्यक्ष अतुल अवस्थी,सनी यादव, नगर मंत्री राज मेहरोत्रा , आशुतोष मिश्रा एवं शिक्षक विजय निगम , राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया प्रेरित

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। यातायात नियमों के प्रति आज जनमानस को जागरूक करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के क्रीड़ा मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित भी किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी। उन्होंने बच्चों से अपेक्षा की कि वह अपने माता-पिता व परिवार के अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिये होते हैं तथा इसके पालन से दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आती है। उन्होंने वाहन चलाते समय सभी को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि यह दुर्घटना की स्थिति में स्वयं के बचाव हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी ने यातायात नियमों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

दुष्कर्म आरोपी कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने दूसरे दिन भी खोला मोर्चा

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिसवां विधानसभा के कार्यकतार्ओं द्वारा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं बिसवां विधायक निर्मल वर्मा के नेतृत्व में महिला मोर्चा एवं क्षेत्रीय महिला शक्ति द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के अंतर्गत महिलाओं द्वारा सांसद राकेश राठौर का पुतला भी फूंका गया।

इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने सांसद के पुतले को जूते की माला भी पहनाई इस अवसर पर विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है वही अपने दुष्कर्म के आरोपी सांसद पर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की चुप्पी बताती है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कितना फर्क है। उन्होंने आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग की वही अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस "लड़की हूं लड़ सकती हूं" का नारा लेकर चुनाव में आई थी। लेकिन अपने सांसद के दुष्कर्म के आरोप पर वह चुप है जिससे सिद्ध होता है कांग्रेस केवल चुनावी बात करना ही जानती है असल मुद्दों में उसे मातृशक्ति के सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है।

जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने उक्त मामले में महिला सम्मान को ध्यान रखते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। वही भाजपा नेता व गन्ना समिति अध्यक्ष सुधाकर शुक्ला ने आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की और सांसद के इस दुष्कृत से जनता को ठगा हुआ भी बताया कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद खैराबाद के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता अपने समर्थकों के साथ उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि सीतापुर सांसद राकेश राठौर द्वारा महिला का लगातार शारीरिक शोषण किया गया यह कुकृत्य अक्षमय है।

उन्होंने आरोपी सांसद की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। वही व्यापारी नेता भगवती गुप्ता ने भी दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कंचन प्रभा पांडे द्वारा अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की और प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं को चुनावी नारा बताते हुए कहा कि कांग्रेस महिला सम्मान के साथ न खड़े होकर दुष्कर्म के आरोपी सांसद पर खामोश है जो कि कांग्रेस की बुरी नीति का प्रदर्शन है इस अवसर पर जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया कृत्य बहुत निंदनीय है किसी भी महिला के साथ इस तरह का जगन्य अपराध स्वीकार नहीं हो सकता है।

उन्होंने आरोपी सांसद राकेश राठौर पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने कीमांग की। मौके पर इंदू सिंह चौहान, नैमिष रतन तिवारी, उदित वाजपेई, जया सिंह, सकरन ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष प्रथम राजन गुप्ता नगर अध्यक्ष द्वितीय पंकज मिश्रा, अमर बाजपेई, पंकज गुप्ता, कुसुम सिंह, ऋषभ त्रिवेदी, रमेश भार्गव दीपू, आकाश अग्रवाल, संजय मिश्रा, नीरज वर्मा झल्लर व अमित दीक्षित सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक व बिसवां विधानसभा से भारी संख्या में जन सामान्य व मातृशक्ति उपस्थित रही।

सांसद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

एमपी एमएलए कोर्ट ने सांसद राकेश राठौर के अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने व पीड़ित के बयानों की गहन अध्ययन करने के बाद खारिज कर दिया है। जिससे सांसद मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।