जहानाबाद: खलिहान में लगी आग से लाखों का नुकसान, 8 किसानों की फसल जलकर राख
जहानाबाद: जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मोलाचक गांव में मंगलवार दोपहर अचानक खलिहान में भीषण आग लग गई, जिससे 7 से 8 किसानों के धान और पुआल जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
गांववालों ने बुझाने की कोशिश की, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन अचानक उठी लपटों को देखकर गांव के लोग तसला और बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाने दौड़े। ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
किसानों को भारी नुकसान, प्रशासन करेगा सर्वे
इस हादसे में 8 किसानों के खलिहान जलकर राख हो गए। किसानों का कहना है कि इस नुकसान से उनकी आजीविका प्रभावित होगी और आगामी फसल की तैयारी भी मुश्किल में पड़ सकती है। हालांकि, प्रशासन की ओर से कहा गया है कि क्षति का आकलन किया जाएगा और प्रभावित किसानों को उचित सहायता प्रदान की जाएगी।
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
ग्रामीणों और पीड़ित किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
Jan 31 2025, 18:28