मिर्ज़ापुर: दिनदहाड़े चलते रहे ईंट पत्थर, घर में भय से थर-थर कांपते रहे लोग, सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई के बजाए पीड़ितों को ही बैठा लिया

मिर्ज़ापुर 30 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश में पुलिस की कार्यशैली में बदलाव नहीं हो पा रहा है। हद की बात है कि गंभीर मामला में भी पुलिस का लचर और 'खाऊं कमाऊं फिर सलटाऊ' नीति आगे चलकर गंभीर रूप धारण कर लेता है। बावजूद इसके पुलिस कोई सबक लेना नहीं चाहती है।

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में गुरुवार को तड़के कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने पीड़ित पक्ष के लोगों की भी थाने पर कार्रवाई करने के लिए बुलाकर बैठा लिया है। पूरा मामला मिर्ज़ापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लोहिया तालाब का बताया जा रहा है जहां दो पक्षों में किसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने इस क़दर गंभीर रूप ले लिया कि जमकर एक पक्ष से ईंट पत्थर की बौछार दूसरे पक्ष के घर पर शुरू कर दिया गया है जिससे कुछ लोग चोटिल होने बताएं जा रहे हैं तो वहीं घर के खिड़की दरवाजे सहित अन्य सामान भी तहस-नहस होने बताएं जा रहें हैं। ईंट पत्थर चलने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस ने ठोस कार्रवाई के बजाए पीड़ित को ही थाने पर बैठाया है जिससे आक्रोशित परिवार की महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से गुहार लगाई है।

इस दौरान पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि उनके घर में भतीजी का 02 फरवरी 2025 को तिलक जाना है, सो सभी तैयारियां चल रहीं हैं। इस निमित्त परिवार ने नगद 50 हजार रुपए एकत्र किये हुए थे। 29 जनवरी 2025 को दोपहर में लगभग 2 बजे दिन में परिवार के लोग तिलक के सामान को भेजने की तैयार कर रहे थे, तभी पड़ोस के तभी एक व्यक्ति का पुत्र अचानक आकर रूपयों की गड्डी लेकर भाग निकला था। जानकारी होने पर पीछे-पीछे इसकी जब उसके घर गये तथा शिकायत की तो उन्होनें गलती मानने से तथा पैसा वापस करने से इन्कार कर दिया। इस पर फौरन 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस के आने पर उन लोगों ने गलती मानी तथा पुलिस की मौजूदगी में सुलहनामा तैयार हुआ। जिसके बाद पीड़ित पक्ष अपने घर वापस आ गये थे। आरोप है कि दूसरे दिन गुरुवार 30 जनवरी 2025 को प्रातः लगभग 7:00 बजे पीड़िता पार्वती देवी पत्नी गणेश मौर्या का पौत्र अंश 10 वर्ष परिवार के कारखाने पर जा रहा था उसी समय विपक्षीगण ने एकराय होकर उसे रोक लिया तथा मारना प्रारम्भ कर दिया। उसका रोना सुनकर जब परिवारजन वहां पहुंचे तो सभी ने एकराय होकर पार्वती देवी व उसके परिवारजन को हाथों में लाठी-डण्डा, ईंट आदि लेकर दौड़ा लिया। भागकर घर में घुसने पर वे लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर घर का लगभग सारा सामान तोड़ दिये तथा खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसकी सूचना तत्काल थाना कोतवाली कटरा को दी गई, लेकिन थाना कटरा कोतवाली पुलिस द्वारा उल्टा उन्हीं के परिवार के पुरुषों को ही थाने पर बैठा लिया गया है।

आरोप लगाया है कि पुरुषों के थाने जाने के बाद विपक्षी के मित्र व रिश्तेदारों द्वारा पुनः उनके घर में घुसकर न सिर्फ तोड़-फोड़ की गई है वरन महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई। पीड़िता पार्वती ने बताया कि दबंगों की दहशतगर्दी और दबंगई से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। विपक्षी गालियां देते हुए सीधे धमकी दे रहे हैं कि पुलिस को जाने दो, पूरे खानदान को जान से मार देंगे।

पीड़िता और उनके घर की महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए उनके परिवार के पुरुषों को छोड़े जाने तथा वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरोपित लोगों दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। कहां है कि यदि उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय वारदात, घटनाक्रम घटित होता है तो इसके लिए पूर्णतया कटरा कोतवाली पुलिस जिम्मेदार होगी।

एक व्यक्ति के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की नीयत से घर में घुस गए

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरौंधा निवासी एक व्यक्ति के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की नीयत से घर में घुस गए। यह घटना तब हुई जब परिवार के सदस्य अपने कमरे में सो रहे थे।

चोरों की आहट सुनकर घर में मौजूद कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया जिससे परिवार के सदस्यों की नींद खुल गई। घर में मौजूद लोगों की आहट सुन अज्ञात चोरों ने चोरी में असफल होने पर अज्ञात तीन चोरों ने कुत्ते का मुंह दबाकर घर से कुछ दूर कुत्ते को ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बरौंधा निवासी अखिलेश मिश्र पुत्र गुलाबचंद मिश्र ने थाने में तहरीर देकर लिखा कि हम सभी परिवार के सदस्य घर के अंदर कमरे में सो रहे थे कि कुत्ते के भोंकने की आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा कि तीन की संख्या में अज्ञात चोर घर में घुसें थे जिसमें से एक चोर को पकड़कर बरौंधा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

तहरीर देकर कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम करने की मांग करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बनाए गए होल्डिंग एरिया में करे निशुल्क खान पान की करे व्यवस्था -जिलाधिकारी

मीरजापुर 29 जनवरी 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विंध्याचल से प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर बनाई गई पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बनाए गए पार्किंग स्थलों पर खान-पान की दुकान लगवाना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें एवं शासन प्रशासन का भी सहयोग करें ताकि आप सभी लोग सुगमिता से दर्शन करके अपने घरों को जा सके।

तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अकोढ़ी में बनाए गए अस्थायी पार्किंग स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने महेश भट्टाचार्य इण्टरमीडिएट कालेज अकोढ़ी के प्रांगण में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरा में ठहरे श्रद्धालुओं को लंच पैकेट भी वितरित किया गया। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पेयजल, शौचालय की साफ सफाई भी कराने का निर्देश दिया, ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हों। महाशक्ति इण्टर कालेज बिहसड़ा, में अस्थाई विश्राम स्थल (होल्डिंग एरिया) का भी किया निरीक्षण तथा समबन्धित ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिफ्टवार अस्थाई विश्राम स्थलों पर रसोइयों की ड्यटी लगाते हुए निशुल्क खान-पान की व्यवस्था करते हुए लंच पैकेटों का वितरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने जनरेटर की भी व्यवस्था करने का निर्देश देेते हुए कहा कि चार्जिंग प्वांइट भी लगाया जाए। गुलाबकली बालिका इण्टर कालेज मोहनपुर, जिगना, मीरजापुर में अस्थाई विश्राम स्थल (होल्डिंग एरिया) पर भी पहुंच कर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बापू उपरौध इण्टरमीडिएट कालेज लालगंज में अस्थाई विश्राम स्थल में रुके हुए श्रद्धालुओं से की वार्ता कर उनका कुशलक्षेम जाना। जिलाधिकारी ने उपरोक्त सभी स्थलों पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अष्टभुजा, बिहसड़ा पार्किंग स्थल के पास एम्बुलेंस की तैनाती करे, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सकें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र उपस्थित रहें।

मिर्ज़ापुर: पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हासिल किया चार मेडल, जाने कौन और कैसे

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर 28 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मिजार्पुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है।

सीनियर क्लासिक राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन 25 एवं 26 जनवरी को गोरखपुर में किया गया। जिसमें मिजार्पुर की टीम ने कोच सचिव कमलापति कमलापति के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल पर कब्जा जमाया। महिला 47 ह्यॅ भार वर्ग में सुशीला देवी ने 167.5 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। 52 ह्यॅ भार वर्ग में रेणुका गौतम ने 210 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

वहीं 63 केजी भार वर्ग में रूबी सिंह ने भी 187.5 ह्यॅ भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। सिलम सिंह जो लखनऊ पुलिस विभाग में कार्यरत है ने 69 ह्यॅ भार वर्ग 320 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल मिजार्पुर की झोली में डाला। पुरुष वर्ग में विजय कुमार मौर्य ने 59 ह्यॅ भार वर्ग 402.5 ह्यॅ एवं दीनबंधु ने 83ह्यॅ भार वर्ग में 430 ह्यॅ भार उठाकर दोनों खिलाड़ियों को चतुर्थ स्थान से संतोष करना पड़ा। इन सभी खिलाड़ियों का सहयोग एवं उत्साह वर्धन करने के लिए टीम के साथ श्रवण कुमार सिंह, कलीम खान एवं किशन पांडे उपस्थित रहे।

सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह एवं अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह उपाध्यक्ष ब्रह्मांड राज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल वीरेंद्र सिंह मरकाम, भीमेश्वर मौर्य, नितेश सिंह, मनोज सेठ, विवेक कुमार सिंह, सीमा सिंह, डॉक्टर सुधा सिंह आदि लोगों ने खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। खिलाड़ियों के मिजार्पुर जनपद आगमन पर खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत करते हुए हौसला अफजाई किया है।

मौनी अमावस्या पर्व के मद्देनजर अंतर्जनपदीय सीमा पर पुलिस कर रही सघन चेकिंग

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।प्रयागराज कुंभ मेला और मौनी अमावस्या पर्व को लेकर ड्रमंडगंज क्षेत्र के मीरजापुर प्रयागराज अंतर्जनपदीय सीमा पर दुर्जनीपुर गांव में बनाए गए चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। मंगलवार को एस आई भरत राय, टीपी सिंह हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा, इंद्रजीत यादव, आदि पुलिस कर्मी वाहनों की सघन चेकिंग में जुटे रहे। प्रयागराज कुंभ मेला और मौनी अमावस्या पर्व को लेकर अंतर्जनपदीय सीमा पर पुलिस द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है। प्रत्येक वाहनों की सघन तलाशी लेने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मौनी अमावस्या पर्व को देखते हुए प्रयागराज जाने वाले प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जा रही है। संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

मिर्ज़ापुर जिले के 11 सौ टीबी मरीजों को गोंद लेगी वाराणसी की सर्वम सेवा संस्था, जाने क्या है उद्देश्य

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर 28 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जिले मिर्जापुर के 1100 टीबी मरीजों को वाराणसी की एक संस्था ने गोंद लेने की पहल की है। संस्था निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अनवरत कार्यरत है। मिर्जापुर के कछवां स्थित गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में 151 टीबी मरीजों को नि: क्षय पोषण पोटली भेंट करते हुए गोद लेने एवं नि:क्षय मित्रों तथा टीबी चैंपियनों को सम्मानित करने के दौरान संस्था अध्यक्ष ने अपने इस पहल के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया कि जनपद ही नहीं पूर्वांचल को टीबी मुक्त बनाने के लिए वह प्रधानमंत्री के अभियान को सार्थक बनाने के लिए निरंतर लगे हुए हैं। बताते चलें कि 2025 तक पूरे भारत देश को टीबी रोग मुक्त बनाने का आह्वान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर अभियान चलाने के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लेते हुए विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आया है।

चलाया जा रहा है सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान

गौरतलब हो कि वर्तमान समय में शासन स्तर से 2025 तक भारत देश को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान के दौरान जनपद मिर्ज़ापुर के मझवां विधानसभा अंतर्गत कछवां क्षेत्र के गांधी विद्यालय खेल मैदान पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की संस्था सर्वम सेवा संस्था द्वारा 151 टीबी मरीजों को नि: क्षय पोषण पोटली भेंट करते हुए गोद लेने एवं नि:क्षय मित्रों तथा टीबी चैंपियनों को सम्मानित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा, विशिष्ठ अतिथि के रुप में मझवां विधानसभा की विधायक श्रीमती सूचिस्मिता मौर्या रहीं हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में आयोजक सर्वम सेवा संस्था के सभी सदस्यों का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के हम सब आभारी हैं, जिन्होंने इस बड़ी समस्या को 2025 तक पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए संकल्पित भाव से लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब हम सभी देशवासियों का भी कर्तव्य बनता है कि देश हित में अपने स्तर से टीबी मुक्त भारत देश बनाने के इस प्रयास में अपना सहयोग देने की भूमिका निभाएं।

वहीं विधायक सुचिस्मिता मौर्या द्वारा भी संस्था के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि सरकारी स्तर से हर संभव सुविधा नि:शुल्क रूप से सरकार द्वारा टीबी रोगियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब ऐसे मरीजों को 500 के स्थान पर ₹1000 हर महीने पूरे इलाज अवधि तक सरकार 1 नवंबर 2025 से देना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के संपूर्ण लक्षणों की जानकारी देने के साथ-साथ जनपद में टीबी संबंधित क्या-क्या सुविधाएं हैं और कहां-कहां यह सुविधा उपलब्ध है, पर विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने सभी से अपील की है कि आप सभी भी ऐसे मरीजों के हित में नि:क्षय मित्र बनने के सराहनीय कार्य में सहभागिता निभाएं जिससे कि हम सभी टीबी मुक्त देशवासी हो सके।

टीबी मरीजों से घबराएं नहीं उन्हें उत्साहित करें

सर्वम सेवा संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्य द्वारा मंच से आगामी समय में जिले के 1100 टीबी मरीजों को शीघ्र पुनः गोद लेने का आश्वासन दिया गया। उनके द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में भी जनपद में अपने संस्था का सहयोग प्रदान करते रहने का बड़ा आश्वासन दिया गया।

अंत में मंचासीन अतिथियों द्वारा इस नेक काम में सहभागिता निभाने वाले नि:क्षय मित्र सर्वम सेवा संस्था अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्य, सचिव सूरज मौर्य, क्रिश्चियन हॉस्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर शंकर रामचंद्र, डॉ पंधारी कुमार यादव के साथ ही साथ टीबी चैंपियन राकेश कुमार, स्नेहा कुमारी, राजेश कुमार के कार्यों की भी सराहना करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक आरटीपीएमओ वाराणसी डॉक्टर एमपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एल वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुदीप कुमार सिंह के अलावा क्षय विभाग से प्रदीप कुमार, मनभावन, आकाश कुमार आदि उपस्थित रहे।

मिर्ज़ापुर में रोडवेज डिपो में चालक ने धारदार हथियार से दूसरे चालक पर बोला हमला

 मिर्ज़ापुर । उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर रोडवेज डिपो परिसर में चाकू चलने की घटना से सनसनी फैल गई। घायल व्यक्ति रोडवेज बस का चालक बताया जा रहा है, जबकि चाकू से हमला करने वाला हमलावर भी चालक बताया गया है जिसे दिवंगत माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताया जा रहा है। घटना के बाद घायल चालक को आनन-फानन में लहुलुहान स्थिति में ट्रामा सेंटर लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक धीरेन्द्र मिश्रा 45 वर्ष पुत्र सुरेश शंकर मिश्रा जिले के संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवढ़िया, दीपनगर गांव के निवासी हैं और मिजार्पुर डिपो में चालक हैं। जिनका मंगलवार को दोपहर में किसी बात को लेकर रोडवेज डिपो के ही दूसरे चालक अफाक से कुछ कहा सुनी हो गई। बताया जा रहा है कि आफत ने धीरेंद्र मिश्रा पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिससे वह लहू-लुहान होकर गिरकर तड़पने लगे थे?। इस घटना के बाद रोडवेज परिसर में अफरा तफरी मच गई थी। घायल चालक धीरेंद्र मिश्रा को आनन-फानन में तत्काल सहयोगी कर्मचारियों द्वारा ट्रामा सेंटर मिजार्पुर लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत अति गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

 सूचना पाकर ट्रामा सेंटर पहुंचे घायल चालक धीरेंद्र मिश्रा के परिजनों ने बताया कि हमलावर चालक आफक जो मिजार्पुर का ही रहने वाला है तथा प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार है। इसके पहले वह प्रयागराज डिपो में था। सवारी बिठाने को लेकर कुछ माह पूर्व धीरेंद्र मिश्रा से उसका विवाद हुआ था। जिससे वह धीरेंद्र मिश्रा से खार खाए हुए था। मंगलवार को मौका मिलने पर उसने धारदार हथियार से धीरेंद्र पर प्राणघातक हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल चालक धीरेंद्र को जहां गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है वहीं पुलिस ने हमलावर आफाक को हिरासत में ले लिया है घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है तो वही मौके पर परिसर में दहशत फैल गया था।

मिर्ज़ापुर: विंध्याचल मंदिर के तीर्थ पुरोहित को तीन महीने मंदिर से दूर रहने की दी गई सजा

मिर्ज़ापुर 27 जनवरी 2025 विख्यात देवी धाम विंध्याचल मंदिर में सोमवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां एक दर्शनार्थी का गनर शस्त्र लेकर मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचा हुआ दिखाई दिया है, फिर क्या है इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया।

एक ओर जहां सुरक्षा की दृष्टि से गर्भगृह में मां के चरण स्पर्श पर रोग लगा हुआ है वहीं गर्भगृह में शस्त्र लेकर जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला है।

सोमवार को महाकुंभ मेला निरीक्षण के दौरान विंध्यवासिनी मंदिर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने एक तीर्थ पुरोहित को तीन महीने मंदिर से दूर रहने की सजा सुनाई। मंदिर पर व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी ने देखा कि एक श्रद्धालु अपने सुरक्षाकर्मी के साथ दर्शन करने गर्भगृह में पहुंचा था। दर्शन के समय सुरक्षाकर्मी ने शस्त्र भी ले रखा था। डीएम ने इस सुरक्षा चूक मामले में उक्त दर्शनार्थी को दर्शन कराने हेतु साथ में गए तीर्थ पुरोहित को जिम्मेदार मानते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया कि इस तीर्थ पुरोहित को तीन महीने के लिए मंदिर आने जाने पर पाबंदी लगाए।

निर्देश के पश्चात पुलिस अधिकारी ने तीर्थ पुरोहित का नाम, मोबाइल नंबर तथा फोटो खींचकर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया। कार्रवाई होते ही मामले की जानकारी आग की तरह पंडा समाज के लोगों तक पहुंच गई। तीर्थ पुरोहितों ने इस सजा पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि मंदिर पर शस्त्र लेकर जाना प्रतिबंधित है इसका अनुपालन मंदिर पर सुरक्षा में तैनात पुलिस बल का है।

इसलिए दोषी तीर्थ पुरोहित नहीं बल्कि पुलिस, प्रशासन भी है। डीएम ने पंडा समाज के अध्यक्ष से भी फोन पर बात की और कहा कि उक्त पुरोहित पर कार्रवाई कर मुझे जानकारी उपलब्ध कराएं।

माँ विंध्यवासिनी धाम पहुंचे

एडीजी पीयूष मोर्डिया

महाकुंभ 2025 मेला प्रयागराज में आने वाले दर्शनार्थियों के भारी भीड़ को लेकर विन्ध्याचल मंदिर में भी भारी भीड़ हो रही है। दर्शन करने वालो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन लगातार व्यवस्था में लगा हुआ है। सोमवार को एडीजी के साथ आईजी, डीएम, एसएसपी, एडीएम सहित अन्य आलाधिकारियों ने मंदिर सहित विंध्याचल के गंगा घाट आने जाने वाले रास्ते, मंदिर का निरीक्षण किया है।

मिर्ज़ापुर: पति ने पत्नी को दिया खौफनाक सजा, प्राइवेट पार्ट को गर्म चिमटे से जलाया, मची सनसनी, हालत गंभीर


संतोष देव गिरि, मिर्जापुर 27 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक बड़ी शर्मनाक और दर्दनाक घटना सामने आई है, जो ना केवल पति-पत्नी के मजबूत दांपत्य जीवन और रिश्तों को तहस-नहस करने वाली है बल्कि विश्वास के डोर को भी कमजोर करने वाली है, दरअसल यहां मामूली कहासुनी में एक पति ने पत्नी को खौफनाक सजा दी है।

पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को गर्म चिमटे से जलाया है, हालत गंभीर होने पर पिता ने अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला के ननद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। यह पूरा मामला मिर्ज़ापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव का है।

मिर्जापुर जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी ने पति से मामूली कहासुनी की तो नाराज पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में गर्म चिमटा डालकर जला दिया. महिला की हालत गंभीर होने पर पिता जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया है ।

जहां पर इलाज चल रहा है. पूरा मामला चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव का है. बताया जा रहा है 24 जनवरी को पति पत्नी में मामूली कहासुनी होने पर पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में गर्म चिमटा डालकर जला दिया.सूचना मिलने पर महिला की ननद ने 25 जनवरी को आरोपी पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पति अजय को 26 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

महिला के पिता फूलचंद ने बताया की बेटी के पति ने गर्म चिमटे से गुप्तांगों को आगे पीछे से जला दिया है. पड़ोस के रहने वाले बताया की बेटी को यहां से ले जाओ अस्पताल नहीं तो मर जाएगी अस्पताल में भर्ती कर दिया हूं बेटी की जान बच गई है.मेरी बहू ने बेटी के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

सीओ मंजरी राव ने बताया की थाना चील्ह पुलिस को महिला की भाभी ने नामजद आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर बताया की पति पत्नी आपस में कहासुनी करने पर पति ने चिमटे से गुप्तांग को जला दिया है जिससे गंभीर चोटे आयी है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

माकू के बैनर तले डा0 सत्येन्द्र गौतम ने किया निःशुल्क उपचार

मीरजापुर।मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन अध्यक्ष, राजेश दूबे एड0 के निर्देश पर महामंत्री मंगल तिवारी ने निर्माण श्रमिको के लिए 24,26 व 27 जनवरी को कैम्प कार्यालय मुॅहकुचवा, मीरजापुर में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

जिला अस्पताल मीरजापुर में अपनी सेवा दे चुके डा0 सत्येन्द्र कुमार गौतम ने कैम्प में आये सभी मजदूर साथियों का बारी-बारी से जांच कर उन्हे दवाईयां दी और आवश्यकतानुसार बाहरी जांच भी लिखी। कैम्प का शुभारम्भ महामंत्री ने और समापन अध्यक्ष ने किया। चिकित्सक द्वारा सुझाये गये औषधियों का इंताजामात कार्यकारिणी सदस्य संजय तिवारी व महांमत्री ने अपने खर्चे से किया।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व इसी प्रकार का कैम्प बीते नवम्बर माह में आयोजित की गयी थी।

इस सम्बन्ध में माकू अध्यक्ष ने बताया कि डा0 सत्येन्द्र की जितनी सराहना की जाय कम है। उन्होने हमारे यूनियन के लिए जो अपना किमती वक्त दिया वह अति सराहनीय है।

उन्होने बिना किसी भेद-भाव व बिचार के आये सभी मरीजों का निःशुल्क उपचार किया, उनकी इस भावना से हमारे मजदूर साथियों को लाभ मिला है यूनियन उनका आभार मानती है।

महामंत्री ने कहा कि हमे इस प्रकार का आयोजन कर बड़ी खुशी मिली है, अभी शुरूआत है हम इससे बेहतर करने का प्रयास करगें।मजदूर साथियों से यही कहना है कि आप ऐसे अवसर का लाभ उठाये।