आमस सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य देव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
आमस:- आमस में नवनिर्मित सूर्य मंदिर भगवान सूर्य देव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश स्थापना के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। ढ़ोल ताशा के साथ कुमारी कन्या,महिलाओं और पुरुष श्रद्धालु महापुर नदी पहुंचें, जहां महापुर नदी से वैदिक मंत्रोचारण के साथ जलभरी कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे। जहां यज्ञ के आचार्यों शिरोमणि श्री लालभुषण मिश्रा,श्री रविंद्र मिश्रा एवं अन्य आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना करायी। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह ने भी माथे पर कलश लेकर जलभरी किया। महायज्ञ आयोजक समिति के सचिव रौशन गुप्ता ने बताया की यज्ञ स्थल पर रोज संध्या 6 बजे से प्रयाग राज से आए कथा वाचन पूज्य देवी धर्म मूर्ति के द्वारा प्रभु श्री राम का कथा परस्तुति किया जाता है जिसमें हजारों के संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं। सूर्य - विष्णु रूद्र महायज्ञ 4 फरवरी को महा भंडारे के समापन किया जाएगा। इस मौके पर पप्पू सिंह, अरुण सिंह, जीतेन्द्र गुप्ता, श्यामबिहारी गुप्ता,राकेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, धीरज गुप्ता जीतू सिंह, बिट्टू गुप्ता, चंदन राज, नंदकिशोर सिंह, गुलशन, रितेश, ऋतिक, सुमित, राजन, विकाश, प्रेम, पंकज, श्रीकांत, श्रवण सिंह, भोला, मनोज सिंह, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
Jan 30 2025, 19:06