*खैनी देने से किया मना तो पत्थर से कूचकर कर दी निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
डेस्क : खैनी को लेकर हत्या की घटना सुनकर आपको हैरान होगी। लेकिन एक ऐसी ही घटना बिहार के गया जिले से सामने आई है। जहां महज एक चुटकी खैनी के लिए एक मकान मालिक ने अपने किराएदार की पत्थर से कूचकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। पुलिस ने ह्त्या के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।
![]()
घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा बाला मोहल्ले की है। मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी घाट निवासी राजू सिंह उर्फ टेनी के रूप में हुई है। वहीं आरोपी मकान मालिक की पहचान डब्ल्यू मिस्त्री उर्फ पगला के रूप में हुई है।
![]()
स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी मकान मालिक डब्ल्यू मिस्त्री ने अपने किराएदार राजू सिंह से खैनी मांगी थी लेकिन किराएदार ने खैनी देने से मना कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर उसने पत्थर से कूच उसकी हत्या कर दी। आरोपी मकान मालिक डब्ल्यू मिस्त्री ने आंगन में रखे पत्थर से उसके सिर पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही राजू सिंह की मौत हो गई।
इधर, पुलिस ने घटना के महज आधे घंटे के अंदर भूसंडा के फतेहपुर मार्ग स्थित मझौली गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी पर पहले से मां दुर्गा की प्रतिमा चोरी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
Jan 30 2025, 17:40