ऋषभ पंत का रोहित से भी बुरा हाल, रणजी ट्रॉफी की दोनों पारियों में फेल, जडेजा ने किया ढेर
![]()
ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की लेकिन ये दिग्गज दोनों ही पारियों में नाकाम साबित हुआ. सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मुकाबले में दिल्ली की टीम से खेल रहे पंत पहली पारी में एक और दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन बना सके. राजकोट में चल रहे मुकाबले में दूसरे दिन पंत को टीम इंडिया के स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया. रवींद्र जडेजा की गेंद पर शेल्डन जैक्सन ने उनका कैच लपका.
स्पिन के जाल में फंसे पंत
ऋषभ पंत जब क्रीज पर आए तो उनके खिलाफ सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने स्पिन का जाल बिछा दिया. जडेजा को युवराज सिंह डोडिया, धर्मेंद्र जडेजा और रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी की. पंत ने युवराज की गेंदों पर 8 गेंदो में 8 रन बनाए. धर्मेंद्र जडेजा की गेंद पर वो 3 गेंद में 1 रन बनाने में कामयाब रहे. रवींद्र जडेजा के खिलाफ पंत ने एक चौका लगाया लेकिन यही अनुभवी गेंदबाज उन्हें फंसाने में कामयाब रहा.
दिल्ली के उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे पंत
ऋषभ पंत जब दिल्ली की टीम में आए तो जाहिर तौर पर सभी खिलाड़ियों को उम्मीद होगी कि ये स्टार खिलाड़ी टीम को मैच जिताएगा लेकिन पंत तो टीम पर मानो बोझ ही बन गए. पंत ने दोनों पारियों में कुछ खास योगदान नहीं दिया और जब टीम मुश्किल में थी वो उसे संभाल ना सके. दिल्ली ने दूसरी पारी में 20वें ओवर में ही पंत का विकेट गंवाया. खबर लिखे जाने तक दिल्ली की टीम 75 रन पर आधी टीम गंवा चुकी थी. सौराष्ट्र के खिलाफ अब दिल्ली की हार लगभग तय नजर आ रही है.
रोहित, जायसवाल भी नहीं चले
रोहित शर्मा भी रणजी ट्रॉफी की दोनों पारियों में फेल रहे. पहली पारी में महज 3 रन बनाने वाले रोहित ने दूसरी पारी में तेजी से बल्लेबाजी की. इस खिलाड़ी ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. लेकिन जब ये खिलाड़ी 28 के स्कोर पर पहुंचा तो युद्धवीर सिंह चरक की गेंद ने उन्हें मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया.यशस्वी जायसवाल भी 26 रन बनाकर युद्धवीर सिंह का शिकार बने. श्रेयस अय्यर 17 रन बना पाए. शिवम दुबे का तो खाता ही नहीं खुला.
Jan 30 2025, 15:15