नवादा :- परीक्षा अवधि में फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्र रहेंगे बन्द, अनुमंडल दण्डाधिकारी ने निकाला आदेश
इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025, 01 फरवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में सम्पन्न होगी।


प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक होगी। सदर अनुमंडल, नवादा अन्तर्गत नवादा शहर में 19, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04 एवं हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 02 कुल 25 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिला संयुक्तादेश के आलोक में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराये जाने हेतु जिले के सदर अनुमण्डल, नवादा के अन्तर्गत 25 (पच्चीस) परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों/प्रखण्ड-वारिसलीगंज/ हिसुआ में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक-01.02.2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 15.02.2025 तक 08ः00 बजे पूर्वाहन से 05ः30 बजे अपराहन तक बन्द रखे जाने का आदेश दिया जाता है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नवादा सदर/वारिसलीगंज/हिसुआ/अंचल अधिकारी, नवादा सदर/वारिसलीगंज/हिसुआ/थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा/मुफस्सिल/बुन्देलखण्ड/कादिरगंज/वारिसलीगंज/हिसुआ को आदेश दिया गया है कि नवादा जिले के सदर अनुमण्डल, नवादा के अन्तर्गत 25 (पच्चीस) परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों/प्रखण्ड मुख्यालय वारिसलीगंज एवं हिसुआ में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक- 01.02.2025 से दिनांक-15.02.2025 तक 08ः00 बजे पूर्वाह्न से 05ः30 बजे अपराह्न तक बन्द कराना सुनिश्चित करेंगे एवं भ्रमणशील रहकर इसकी सत्त निगरानी करना सुनिश्चित करेंगें।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 51 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, मद्य निषेध में 06 एवं अन्य गिरफ्तारी 43 कुल 51 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 56 लीटर महुआ शराब बरामद एवं 72 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 43 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 01 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 955 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 01 लाख 23 हजार 500 रूपया वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 01 फरवरी 2025 को लगेगा रोजगार कैम्प, इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं अवसर का उठा सकते हैं लाभ
जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर,


नवादा द्वारा दिनांक-01.02.2025 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटि कलकता की कम्पनी के द्वारा फूड एण्ड बेवरेज के 20 पद एवं फूड प्रोडक्शन के 10 पद के लिए योग्यता आठवीं एवं आठवीं से उपर होना चाहिए। वेतन 15000 (सी0टी0सी0)। पात्र के लिए उम्र 18 से 28 वर्ष है। कार्यस्थल- देल्ही एन0सी0आर0 एवं पूने (महाराष्ट्रा)। इच्छुक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आ0डी0 कार्ड की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं, वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन स्वयं या जिला नियोजनालय, नवादा में कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजकनिजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स निर्वाचन-2025 कराने हेतु संयुक्तादेश जारी
पैक्स निर्वाचन-2025 का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0)-सह-जिला दंडाधिकारी,


नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। पैक्स निर्वाचन 2025 के अवसर पर नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड में बारत पैक्स, अकबरपुर में बरेव तथा बड़ैल पैक्स, वारिसलीगंज में मकनपुर पैक्स एवं नवादा सदर अन्तर्गत गोनावां नगर एवं फरहा नगर पैक्स का मतदान दिनांक 29.01.2025 (बुधवार) को निर्धारित है।

मतदान 07ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः30 बजे अप0 तक सम्पन्न होगा। पैक्स निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए हैं। मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त सभी पीठासीन पदाधिकारी स्टैटिक दंडाधिकारी की शक्ति से लैस रहेंगे तथा मतदान केन्द्र के अन्दर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, ब्रज वाहन, अग्निशमन, दस्ता, चिकित्सीय दल के साथ एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं-06324-212261 है।

नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री संजय कुमार अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा एवं श्रीमती निरूपमा शंकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, नवादा रहेंगी। पुलिस पदाधिकारी के रूप में पु0नि0 राजु कुमार प्रभारी ईआरएसएस नवादा रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 28.01.2025 एवं 29.01.2025 को 06ः00 बजे पूर्वा0 से निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण रूपेण समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही कुल 05 सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपने स्तर से अस्थायी नियंत्रण कक्ष आवश्यकतानुसार स्थापित करेंगे। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली अपने स्तर से संबंधित मतदान केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा घोषित करेंगे। सभी पीठासीन पदाधिकारी-सह-स्टैटिक दंडाधिकारी को निदेश दिया गया है कि मतदान केन्द्र एवं उक्त परिधि के अन्तर्गत अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

पैक्स निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु संबंधित प्रखंडों में सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। सिविल सर्जन, नवादा को निर्देश दिया गया है कि मतदान से संबंधित प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक चिकित्सक एवं एक-एक कम्पाउंडर एवं एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

पैक्स निर्वाचन 2025 के अवसर पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा-02/रजौली जिला विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने-अपने क्षेत्र में वरीय प्रभार में रहेंगे। साथ ही चुनाव के दिन संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु एहतियाती कार्रवाई करेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 44 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 06, साईबर क्राईम में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 37 कुल 44 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 57 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 30 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 02 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 637 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 28 हजार रूपया वसूला गया है।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
बालू के अवैध खनन/परिवहन को संज्ञान में लेते हुए डीएम के द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी, नवादा को संबंधित मामले में कार्रवाई हेतु किया गया निर्देशित
सोशल मिडिया में चल रहे बालू का अवैध खनन/परिवहन को संज्ञान में लेते हुए जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी, नवादा को संबंधित मामले में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।


उक्त के आलोक में 24 जनवरी 2025 को जिला खनन विभाग द्वारा बालूखंड सं०- 07 (सुल्तानपुर/विशुनपुर) की सधन जाँच की गयी, जिसमें मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने के आलोक में बंदोबस्तधारी के विरुद्ध वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जिलान्तर्गत अवैध खनन/परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी निरंकुश लगाने हेतु जिला प्रशासन एवं जिला खनन विभाग पुरी तरह से प्रतिबद्ध है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह- जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माह-फरवरी 2025 का एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का तिथि निर्धारित कर दी गयी है।


इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कार्यक्रम निम्नवत है:- दिनांक 05.02.2025 को प्रखंड सिरदला, पशु चिकित्सालय, इसलामपुर पंचायत के ग्राम-बड़गॉव, दिनांक 06.02.2025 को प्रखंड नवादा पशु चिकित्सालय, पंचायत-कादिरगंज, ग्राम-शहजपुरा, दिनांक 08.02.2025 को प्रखंड-नारदीगंज पशु चिकित्सालय, पंचायत-मसोढ़ा, ग्राम-कुजा, दिनांक 17.02.2025 को प्रखंड-पकरीबरावां पशु चिकित्सालय, पंचायत-ज्युरी, ग्राम-गोपालपुर, दिनांक 19.02.2025 को प्रखंड-नवादा, पशु चिकित्सालय, पंचायत-भगवानपुर, ग्राम-नयामुसहरी, दिनांक 21.02.2025 को प्रखंड-पकरीबरावां पशु चिकित्सालय, पंचायत-पोक्सी, ग्राम-हुड़राही, दिनांक 22.02.2025 को प्रखंड-रोह पशु चिकित्सालय, पंचायत-डुमरी, ग्राम-सिकरपुर, दिनांक 25.02.2025 को प्रखंड-रजौली पशु चिकित्सालय, पंचायत-अंधरवारी, ग्राम-करहरा में एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष परिस्थिति में तिथि परिवर्तित किया जा सकता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- द्वितीय अपील के तहत 03 शिकायतों का हुआ निष्पादन
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की।


आज द्वितीय अपील के तहत कुल 07 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 03 मामलों का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया। प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद गोपाल कुमार गौरव द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था जिसमें अंचल अधिकारी नवादा सदर द्वारा मामले का जॉच किया गया। जॉच प्रतिवेदन के आधार पर दायर परिवाद का निवारण कर दिया गया। अपीलवाद शीतल लाल गुप्ता उर्फ निखिल द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था जिसमें अंचल अधिकारी नारदीगंज द्वारा मामले का जॉच किया गया। जॉच प्रतिवेदन के आधार पर प्रश्नगत दायर अपील की सुनवाई कर समस्या का निवारण कर दिया गया। प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद भोजल महतो द्वारा आवास योजना के लाभ से वंचित रहने के संबंध में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत् ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया। प्रश्नगत दायर अपील की सुनवाई कर समस्या का निवारण कर दिया गया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवादध्समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री संजय कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय, निदेशक डीआरडीए श्री धीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा श्रीकृष्ण कुमार के साथ-साथ संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु डीएम, एसपी ने केन्द्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने आज संयुक्त रूप से नगर भवन, नवादा में


केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया। इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 01 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 को समाप्त होगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थियों को प्रवेश कराएंगे। पेन और एडमिड कार्ड के अलावे कोई परीक्षार्थी अपने साथ अवांछित पेपर एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर नहीं जायेंगे। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा कक्ष में वीक्षक भी सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे की किसी के पास चीट-पुर्जा मोबाइल आदि नहीं हो। परीक्षा कक्ष में चीट-पुर्जा पाये जाने पर वीक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय स्पष्ट रूप से जानकारी देंगे। सीट प्लानिंग कई जगहों पर चिपकायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेय जल, बिजली, वीडियोग्राफी, जेनरेटर इत्यादि उपलब्ध करने का निर्देश दिये। परीक्षा केन्द्र पर किसी को भी मोबाईल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व अवश्य पहुंचेंगे। बिलम्ब होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। किसी परीक्षार्थी के पास मोबाईल पाया गया तो संबंधित वीक्षक की कार्रवाई की जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर- 06324-212261 है। किसी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को अवश्य देंगे। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर 09ः00 बजे पूर्वा0 के बाद किसी का प्रवेश नहीं होगा। सभी केन्द्रों पर दो स्तरीय विद्यार्थियों की फ्रिक्सिंग होगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर प्रवेश नहीं करेंगे। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी 08ः00 बजे पूर्वा0 में अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत 01 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी। परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट, साईवर कैफे आदि की दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा का पहला दिन महत्वपूर्ण होता है, जिसमें सभी को विशेष निगरानी करनी होगी। स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा का महौल बनाने का कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। जिले में कुल 30 परीक्षा केन्द्र हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों का मुख्य प्रवेश द्वार 09ः00 बजे पूर्वा0 में बंद हो जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक होगी। परीक्षा शैक्षणिक वातावरण में स्वच्छ और कदाचारमुक्त होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्र में सशस्त्र लाठी बले के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गश्ती-सह-जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही उड़नदस्ता दल सह सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावे सभी परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के गहन तलाशी लेने के लिए प्रत्येक केन्द्रों पर अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नवादा शहर में 19, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 02 एवं रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिनमें 04 परीक्षा केन्द्रों (कन्या इंटर विद्यालय नवादा, कन्हाई इंटर सकूल नवादा, रजौली इंटर विद्यालय रजौली एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरैला, रजौली) को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सभी आदर्श परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा को बेहतर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया है। परीक्षार्थियों पर परीक्षा का दबाव कम करने के लिए कई सुविधा प्रदान की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, लाउडीस्पीकर, जेनरेटर आदि की व्यवस्था की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा को कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्रीमती निरूपमा शंकर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं सुश्री प्रतिमा कुमारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नवादा रहेंगे। इसके अलावे पु0नि0 राजु कुमार प्रभारी ईआरएसएस नवादा एवं पु0अ0नि0 सुजीत कुमार त्रिपाठी प्रभारी डीसीबी शाखा को प्रतिनियुक्त किया गया है। इंटरमीडिएट परीक्षा के ब्रीफिंग के समय अपर समाहर्त्ता नवादा, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीकारी एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सरस्वती पूजा को लेकर डीएम-एसपी ने किया संयुक्त ब्रीफिंग
वसंत पंचमी/सरस्वती पूजा का पर्व 03 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है


इस पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में आज नगर भवन, नवादा में ब्रीफिंग किया गया। सरस्वती पूजा/वसंत पंचमी को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा/जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसका उपयोग करने वालों पर संबंधित थानाध्यक्ष को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बिना लाईसेंस के सार्वजनिक जगह पर पंडाल नहीं लगाया जायेगा। लाईसेंस देते समय यह स्पष्ट उल्लेख करेंगे कि धार्मिक उन्माद न हो। राजनीतिक नारा या अश्लील गाने का प्रयोग वर्जित होगा। सरस्वति पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण कराने के संबंध में सभी अधिकारियों को सजग और सतर्क रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए निर्देश दिया गया। बॉन डाउन की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने युवाओं के व्यवहार पर खास नजर बनाए रखने तथा जुलूस के साथ विकास मित्र और सिपाही को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना में शांति समिति की बैठक ससमय करा लें। बॉन डाउन की कार्रवाई में तेजी लायें। विसर्जन स्थल को चिन्हित करते हुए निरीक्षण अवश्य कर लें और आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध करायें। जिन स्थलों पर मेला लगता है, वहां अधिकारी सजग और सतर्क रहें। असमाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !