मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिन-दहाड़े ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट की घटना को दिया अंजाम
डेस्क : बिहार में बैखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है। प्रदेश की किसी ने किसी जिले में आए दिन अपराधी हत्या, लूट और छिनतई जैसी बड़ी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बरूराज थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर पंचायत के बिरहिमा स्थित ग्रामीण बैंक को अपराधियों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि दो अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर पांच टीनएजर्स अपराधी बैठे थे। यह लोग अचानक बैंक में आए और हथियार के बल पर कैश लूट की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि कितने रकम की लूट हुई है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही बरूराज थाना पुलिस मौके पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।










डेस्क : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है। प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में मची भगदड़ 17 लोगों की जान चली गई है। जबकि कई घायल हुए है। जिन्हे इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1।30 बजे के आसपास की है।
Jan 29 2025, 17:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
49.6k