हजारीबाग में 24 फरवरी को श्री श्याम फाल्गुन निशान पूजा का होगा भव्य आयोजन
हजारीबाग: श्याम भक्तों के लिए एक आनंदमय और भक्तिमय पल आने वाला है। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा 24 फरवरी को मुनका बगीचा प्रांगण, हजारीबाग में श्री श्याम फाल्गुन निशान पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह भक्तिमय संध्या शाम 6:00 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु की इच्छा तक चलेगी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
भक्ति से सराबोर होगा माहौल
आयोजन में फूलों की होली, अखंड ज्योत, बाबा श्याम का भोग, इत्र वर्षा, अखंड कीर्तन एवं भव्य श्रृंगार जैसे आध्यात्मिक आयोजन होंगे। यह कार्यक्रम भक्तों को एक दिव्य आध्यात्मिक अनुभूति कराएगा और श्याम प्रेम में लीन होने का अवसर प्रदान करेगा।
भजन गायक अनुभव अग्रवाल देंगे प्रस्तुति
इस आयोजन में टाटानगर के प्रसिद्ध भजन गायक अनुभव अग्रवाल अपनी सुमधुर वाणी में बाबा श्याम के भजनों की अनूठी प्रस्तुति देंगे। उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीतमय प्रस्तुति श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देगी।
फाल्गुन मास में बाबा श्याम की महिमा का गुणगान
फाल्गुन मास को बाबा श्याम को समर्पित माना जाता है। इस दौरान देश-विदेश में बाबा श्याम के भव्य आयोजन किए जाते हैं। हजारीबाग में हो रहा यह दिव्य आयोजन श्याम भक्तों को प्रभु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने और उनकी कृपा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर देगा।
नौ सदस्यों की टीम कर रही है आयोजन
यह आयोजन श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के नौ समर्पित सदस्यों की टीम द्वारा किया जा रहा है, जो समय-समय पर बाबा श्याम के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इस कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार तुलसी धाम, कोलकाता का विशेष सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है, जिससे इसकी दिव्यता और बढ़ जाती है।
भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह
आयोजकों ने सभी श्याम प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस भक्तिमय संध्या में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा श्याम की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करें। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक शांति और भक्ति का अद्भुत संगम होगा।
Jan 29 2025, 17:13