बिहार के इस स्कूल के पांच शिक्षक सस्पेंड, इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
डेस्क : शिक्षा विभाग के अपर महासचिव एस सिद्धार्थ बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद कई जिलों से गड़बड़ी की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर विभाग ने बड़े घोटाले को पकड़ा है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
![]()
मामला समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड स्थित प्लस टू जनता उच्च विद्यालय, बाजितपुर करनैल का है। जहां वित्तीय अनियमितताओं के मामले में पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच में करीब 60 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
![]()
जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें पूर्व प्रधानाचार्य (सेवानिवृत्त) तरुण कुमार झा, वर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य विकास कुमार झा, शिक्षक अमरेन्द्र कुमार, शिक्षक राजीव कुमार, शिक्षक चंदन कुमार का नाम शामिल है। बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि डीईओ के आदेश पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय के निर्माण और चारदीवारी निर्माण में अनियमितता की शिकायत विधायक रणविजय साहू से की थी। विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को जांच के निर्देश दिए। डीईओ के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) कुमार सत्यम की अगुवाई में जांच की गई। रिपोर्ट में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जिसके बाद कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट में सामने आया कि विद्यालय निर्माण कार्य में 60 लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन इसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति और अन्य सदस्यों को नहीं दी गई। निर्माण कार्य का भुगतान सीधे एजेंसी को न कर एक शिक्षक के निजी खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। चारदीवारी निर्माण में 20 लाख रुपये की लागत दिखाई गई, जबकि वास्तविक लागत काफी कम थी। पांच शिक्षकों पर कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जांच रिपोर्ट के आधार पर पांच शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
Jan 29 2025, 14:21