मिर्ज़ापुर जिले के 11 सौ टीबी मरीजों को गोंद लेगी वाराणसी की सर्वम सेवा संस्था, जाने क्या है उद्देश्य
![]()
संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर 28 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जिले मिर्जापुर के 1100 टीबी मरीजों को वाराणसी की एक संस्था ने गोंद लेने की पहल की है। संस्था निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अनवरत कार्यरत है। मिर्जापुर के कछवां स्थित गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में 151 टीबी मरीजों को नि: क्षय पोषण पोटली भेंट करते हुए गोद लेने एवं नि:क्षय मित्रों तथा टीबी चैंपियनों को सम्मानित करने के दौरान संस्था अध्यक्ष ने अपने इस पहल के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया कि जनपद ही नहीं पूर्वांचल को टीबी मुक्त बनाने के लिए वह प्रधानमंत्री के अभियान को सार्थक बनाने के लिए निरंतर लगे हुए हैं। बताते चलें कि 2025 तक पूरे भारत देश को टीबी रोग मुक्त बनाने का आह्वान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर अभियान चलाने के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लेते हुए विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आया है।
चलाया जा रहा है सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान
गौरतलब हो कि वर्तमान समय में शासन स्तर से 2025 तक भारत देश को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान के दौरान जनपद मिर्ज़ापुर के मझवां विधानसभा अंतर्गत कछवां क्षेत्र के गांधी विद्यालय खेल मैदान पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की संस्था सर्वम सेवा संस्था द्वारा 151 टीबी मरीजों को नि: क्षय पोषण पोटली भेंट करते हुए गोद लेने एवं नि:क्षय मित्रों तथा टीबी चैंपियनों को सम्मानित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा, विशिष्ठ अतिथि के रुप में मझवां विधानसभा की विधायक श्रीमती सूचिस्मिता मौर्या रहीं हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में आयोजक सर्वम सेवा संस्था के सभी सदस्यों का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के हम सब आभारी हैं, जिन्होंने इस बड़ी समस्या को 2025 तक पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए संकल्पित भाव से लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब हम सभी देशवासियों का भी कर्तव्य बनता है कि देश हित में अपने स्तर से टीबी मुक्त भारत देश बनाने के इस प्रयास में अपना सहयोग देने की भूमिका निभाएं।
वहीं विधायक सुचिस्मिता मौर्या द्वारा भी संस्था के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि सरकारी स्तर से हर संभव सुविधा नि:शुल्क रूप से सरकार द्वारा टीबी रोगियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब ऐसे मरीजों को 500 के स्थान पर ₹1000 हर महीने पूरे इलाज अवधि तक सरकार 1 नवंबर 2025 से देना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के संपूर्ण लक्षणों की जानकारी देने के साथ-साथ जनपद में टीबी संबंधित क्या-क्या सुविधाएं हैं और कहां-कहां यह सुविधा उपलब्ध है, पर विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने सभी से अपील की है कि आप सभी भी ऐसे मरीजों के हित में नि:क्षय मित्र बनने के सराहनीय कार्य में सहभागिता निभाएं जिससे कि हम सभी टीबी मुक्त देशवासी हो सके।
टीबी मरीजों से घबराएं नहीं उन्हें उत्साहित करें
सर्वम सेवा संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्य द्वारा मंच से आगामी समय में जिले के 1100 टीबी मरीजों को शीघ्र पुनः गोद लेने का आश्वासन दिया गया। उनके द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में भी जनपद में अपने संस्था का सहयोग प्रदान करते रहने का बड़ा आश्वासन दिया गया।
अंत में मंचासीन अतिथियों द्वारा इस नेक काम में सहभागिता निभाने वाले नि:क्षय मित्र सर्वम सेवा संस्था अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्य, सचिव सूरज मौर्य, क्रिश्चियन हॉस्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर शंकर रामचंद्र, डॉ पंधारी कुमार यादव के साथ ही साथ टीबी चैंपियन राकेश कुमार, स्नेहा कुमारी, राजेश कुमार के कार्यों की भी सराहना करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक आरटीपीएमओ वाराणसी डॉक्टर एमपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एल वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुदीप कुमार सिंह के अलावा क्षय विभाग से प्रदीप कुमार, मनभावन, आकाश कुमार आदि उपस्थित रहे।








मीरजापुर। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई है। लालगंज तहसील क्षेत्र के यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में गणतंत्र दिवस की बड़ी सिद्दत व श्रद्धा के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाने की तैयारी हो रही है। झांकियों का पूर्वाभ्यास करते हुए, घुड़सवार, रानी लक्ष्मीबाई, एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल के साथ, मंगल पाण्डेय और पिरामिड के कई पूर्वाभ्यास कराया गया। वहीं पर प्रबंधक ओंकार नाथ पाण्डेय ने अवगत कराया कि उमा ओम शिक्षण संस्था द्वारा संचालित यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम के बच्चों द्वारा कुछ महापुरुषों की विशेष झांकियां व महाकुंभ के परिदृश्य को सुबह 9 से 11 बजे तक कोटा मार्केट से बिजुरी तक पदसंचालन के कार्यक्रम की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। साथ ही कार्यक्रम के अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर भारत की शान आशमान में तिरंगे को लहराकर राष्ट्रगान के साथ वंदेमातरम् का गायन किया जाएगा।
मीरजापुर।अमृत योजना के अंतर्गत शुक्लहा एवं बथुआ वार्ड के सुरेकापुरम में आईपीएस(इंटरमीडिएट सीवेज पंपिंग स्टेशन)ट्रायल रन का विधि विधान से पूजन अर्चन कर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शुभारम्भ किया।नगर से निकलने सीवेज को आईपीएस पहुंचा कर फिल्टर किया जाएगा,जिससे गंगा नदी में गिरने वाले नाले बंद हो जायेंगे और मां गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने में मदद मिलेगी।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है कि इस नगर के नालों को इस आईपीएस से जोड़ा गया है,जिससे गंगा नदी जाने वाले सीवेज को रोक इस ट्रीटमेंट प्लांट में फिल्टर किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार ने स्वच्छ और निर्मल गंगा बनाने के लिए बड़े प्रयास किए है।प्रदेश के कई बड़े नालों को गंगा नदी में रोकने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा गया है।जिससे मां गंगा को स्वच्छ,निर्मल और अविरल बनाया जा सके।इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल,विजय शंकर प्रजापति,इंद्रजीत सिंह पटेल,संदीप तिवारी,हुकुम मौर्या,सभासद पति कमलेश मौर्या,सभासद शिवम कुमार,नगर पूर्वी अध्यक्ष डॉली अग्रहरि , एसटीपी प्रोजेक्ट मैनेजर ईश्वर दयाल,विद्या सागर मिश्रा, जोनल इंचार्ज मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Jan 28 2025, 19:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k