मिर्ज़ापुर: विंध्याचल मंदिर के तीर्थ पुरोहित को तीन महीने मंदिर से दूर रहने की दी गई सजा
![]()
मिर्ज़ापुर 27 जनवरी 2025 विख्यात देवी धाम विंध्याचल मंदिर में सोमवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां एक दर्शनार्थी का गनर शस्त्र लेकर मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचा हुआ दिखाई दिया है, फिर क्या है इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया।
एक ओर जहां सुरक्षा की दृष्टि से गर्भगृह में मां के चरण स्पर्श पर रोग लगा हुआ है वहीं गर्भगृह में शस्त्र लेकर जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला है।
सोमवार को महाकुंभ मेला निरीक्षण के दौरान विंध्यवासिनी मंदिर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने एक तीर्थ पुरोहित को तीन महीने मंदिर से दूर रहने की सजा सुनाई। मंदिर पर व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी ने देखा कि एक श्रद्धालु अपने सुरक्षाकर्मी के साथ दर्शन करने गर्भगृह में पहुंचा था। दर्शन के समय सुरक्षाकर्मी ने शस्त्र भी ले रखा था। डीएम ने इस सुरक्षा चूक मामले में उक्त दर्शनार्थी को दर्शन कराने हेतु साथ में गए तीर्थ पुरोहित को जिम्मेदार मानते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया कि इस तीर्थ पुरोहित को तीन महीने के लिए मंदिर आने जाने पर पाबंदी लगाए।
निर्देश के पश्चात पुलिस अधिकारी ने तीर्थ पुरोहित का नाम, मोबाइल नंबर तथा फोटो खींचकर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया। कार्रवाई होते ही मामले की जानकारी आग की तरह पंडा समाज के लोगों तक पहुंच गई। तीर्थ पुरोहितों ने इस सजा पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि मंदिर पर शस्त्र लेकर जाना प्रतिबंधित है इसका अनुपालन मंदिर पर सुरक्षा में तैनात पुलिस बल का है।
इसलिए दोषी तीर्थ पुरोहित नहीं बल्कि पुलिस, प्रशासन भी है। डीएम ने पंडा समाज के अध्यक्ष से भी फोन पर बात की और कहा कि उक्त पुरोहित पर कार्रवाई कर मुझे जानकारी उपलब्ध कराएं।
माँ विंध्यवासिनी धाम पहुंचे
एडीजी पीयूष मोर्डिया
महाकुंभ 2025 मेला प्रयागराज में आने वाले दर्शनार्थियों के भारी भीड़ को लेकर विन्ध्याचल मंदिर में भी भारी भीड़ हो रही है। दर्शन करने वालो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन लगातार व्यवस्था में लगा हुआ है। सोमवार को एडीजी के साथ आईजी, डीएम, एसएसपी, एडीएम सहित अन्य आलाधिकारियों ने मंदिर सहित विंध्याचल के गंगा घाट आने जाने वाले रास्ते, मंदिर का निरीक्षण किया है।


मीरजापुर। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई है। लालगंज तहसील क्षेत्र के यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में गणतंत्र दिवस की बड़ी सिद्दत व श्रद्धा के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाने की तैयारी हो रही है। झांकियों का पूर्वाभ्यास करते हुए, घुड़सवार, रानी लक्ष्मीबाई, एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल के साथ, मंगल पाण्डेय और पिरामिड के कई पूर्वाभ्यास कराया गया। वहीं पर प्रबंधक ओंकार नाथ पाण्डेय ने अवगत कराया कि उमा ओम शिक्षण संस्था द्वारा संचालित यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम के बच्चों द्वारा कुछ महापुरुषों की विशेष झांकियां व महाकुंभ के परिदृश्य को सुबह 9 से 11 बजे तक कोटा मार्केट से बिजुरी तक पदसंचालन के कार्यक्रम की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। साथ ही कार्यक्रम के अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर भारत की शान आशमान में तिरंगे को लहराकर राष्ट्रगान के साथ वंदेमातरम् का गायन किया जाएगा।
मीरजापुर।अमृत योजना के अंतर्गत शुक्लहा एवं बथुआ वार्ड के सुरेकापुरम में आईपीएस(इंटरमीडिएट सीवेज पंपिंग स्टेशन)ट्रायल रन का विधि विधान से पूजन अर्चन कर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शुभारम्भ किया।नगर से निकलने सीवेज को आईपीएस पहुंचा कर फिल्टर किया जाएगा,जिससे गंगा नदी में गिरने वाले नाले बंद हो जायेंगे और मां गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने में मदद मिलेगी।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है कि इस नगर के नालों को इस आईपीएस से जोड़ा गया है,जिससे गंगा नदी जाने वाले सीवेज को रोक इस ट्रीटमेंट प्लांट में फिल्टर किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार ने स्वच्छ और निर्मल गंगा बनाने के लिए बड़े प्रयास किए है।प्रदेश के कई बड़े नालों को गंगा नदी में रोकने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा गया है।जिससे मां गंगा को स्वच्छ,निर्मल और अविरल बनाया जा सके।इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल,विजय शंकर प्रजापति,इंद्रजीत सिंह पटेल,संदीप तिवारी,हुकुम मौर्या,सभासद पति कमलेश मौर्या,सभासद शिवम कुमार,नगर पूर्वी अध्यक्ष डॉली अग्रहरि , एसटीपी प्रोजेक्ट मैनेजर ईश्वर दयाल,विद्या सागर मिश्रा, जोनल इंचार्ज मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Jan 28 2025, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k