नवादा :- 24 घंटे के अंदर 21 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 02, हत्या के प्रयास में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 17 कुल 21 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 36 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 504 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 21 हजार 500 रूपया वसूला गया है।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह,
माननीय प्रभारी मंत्री हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में किया झंडोत्तोलन सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर 


होते हुए नवादा जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है : प्रभारी मंत्री जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने समाहरणालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में किया झंडोतोलन सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। माननीय मंत्री माननीय मंत्री सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार-सह- प्रभारी मंत्री नवादा डॉ0 प्रेम कुमार ने हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया। माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है एवं बिहार के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जहां तक नवादा जिला में विकास की अनेकों संभावनाएं एवं चुनौतियां दोनों ही मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए नवादा जिला भी निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रभारी मंत्री ने नवादा जिला में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जिले के श्रमिकों के कल्याण के लिए सतत् प्रयत्नशील है।


उन्होंने कहा कि दस वर्षाें के अन्दर बिहार में प्रधानमंत्री गरीब योजना के तहत बिहार के 8.5 करोड़ लोगों को 05 किलो अनाज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बिहार में 55.33 लाख लोगों को 32 हजार करोड़ रूपये राशि से पक्का मकान प्रति पंचायत 643 लाभार्थी को लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनधन योजना अन्तर्गत 6.1 करोड़ महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से 22 करोड़ रूपये खाता में दिये गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अन्तर्गत 83 लाख किसानों को प्रतिवर्ष 6-6 हजार रूपया, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत 1.1 लोगों को एलपीजी मुफ्त कनेक्शन, प्रधानमंत्री शौचालय योजना अन्तर्गत 02 करोड़ लोगों को 12-12 हजार की राशि, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना अन्तर्गत 01 करोड़ रूपये का मुफ्त ईलाज प्रति वर्ष एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत 2.62 करोड़ लोन दिये गये हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि 11 सौ करोड़ रू. से पटना विश्वविद्यालय का विकास आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन निर्माण किया जा रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल एशिया का सबसे बड़ा 5 हजार बेड का अस्पताल बनाया गया। राजगीर बिहार में भारत का सबसे बड़ा और पहला खेल यूनिवर्सिटी कार्यरत है। 12 लाख लोगों को नौकरी और 20 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत जन्म से स्नातक तक पढ़ाई में 89 हजार रूपये का आर्थिक मदद दी जा रही है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत के 03 एससी और 02 ईबीसी के शिक्षित बेरोजगार को परिवहन हेतु वाहन पर एक लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाने की बात कही। मत्स्य विपणन योजना अन्तर्गत मछली के खरीद बिक्री करने वाले अत्यंत पिछड़ी जाति के व्यवसायी को 2 पहिया वाहन प्लस 50 हजार, तीन पहिया वाहन प्लस 2.80 लाख, चार पहिया वाहन को प्लस 4.80 लाख रूपये का 90 प्रतिशत अनुदान मत्स्य विभाग द्वारा दिया जा रहा है। बीपीएससी और यूपीएससी के पीटी उत्तीर्ण को मेन्स की तैयारी हेतु क्रमशः 50 हजार और 01 लाख की सहायता राशि दी जा रही है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के रोजगार हेतु 10 लाख का उद्योग ऋण 05 लाख अनुदान एवं 05 लाख रूपया बिना शुद के 84 किस्तों में वापसी करनी होगी। 11.50 लाख गरीब परिवार को 2-2 लाख का मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना से ऋण का सुविधा दिया गया है। हर-घर नल का जल एवं मुफ्त शौचालय के लिए राशि प्रदान की गयी। श्रम संसाधन विभाग द्वारा भवन निर्माण में लगे कामगारों को श्रमयोगी सम्मान योजना के तहत 6-6 हजार रूपये की राशि दी गयी है। बाढ़ पीड़ित परिवारों को 6-6 हजार रूपये की राशि प्रदान की गयी। छुटे हुए गरीब परिवारों के लिए 24 लाख नये राशन कार्ड का वितरण किया गया। हर पंचायत में कृषि कार्यालय एवं वर्ष में दो बार पंचायतों में किसान चौपाल लगाया जाता है। बीजों की होम डिलवरी की भी व्यवस्था की गयी है। किसानों के लिए अलग से कृषि कैबिनेट का गठन करने वाला बिहार देश में पहला राज्य है। पंचायतो में कृषि कार्यों के संचालन हेतु किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक की बहाली की गयी है। हर खेत को पानी के लिए 55 पैसे प्रति यूनिट सस्ते बिजली बिल एवं मुफ्त कनेक्शन का सुविधा प्रदान किया गया है। हर खेत की मिटी की जाँच की व्यवस्था दी गयी है। गौ पालन, बकरी पालन, मुर्गी एवं बत्तख पालन, मछली उत्पादन, अंडा उत्पादन, मधु उत्पादन, मशरूम उत्पादन, एवं जैविक खाद्य उत्पादन यूनिट लगाने हेतु मुफ्त परिशिक्षण एवं 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। सब्जी, फल, फुल एवं नर्सरी हेतु सेडनेट में 50 प्रतिशत एवं गौदाम में भंडारण हेतु 50 पतिशत अनुदान दिया जाता है। 28 जनवरी 2024 से अबतक बिहार में 2311 उद्योग लगे जिसमें 14,067 करोड़ रूपये का निवेश हुआ और 70,000 हजार लोगों को मिला रोजगार। माननीय मंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा कि नवादा जिला का इतिहास सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। यहां सदियों से स्थापित मंदिर और मजार सांप्रदायिक भाईचारा तथा प्राकृतिक प्रदत्त ककोलत जलप्रपात पहाड़ हरे भरे जंगल एवं खनन क्षेत्र का अपना विशिष्ट स्थान है। झारखंड से सटे इस जिले में प्राकृतिक एवं मानवीय संसाधनों का भंडार है। राज्य सरकार सामाजिक न्याय के साथ विकास की रोशनी समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा एवं सड़क के क्षेत्र मैं कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वहीं पंचायत निकायों में महिलाओं का 50% तथा सरकारी सेवाओं में 35% आरक्षण का प्रावधान करना देश के अनेक राज्यों के लिएअनुकरणीय है। 182 पंचायत, 04 नगर निकाय, 14 प्रखंड वाले इस जिला में विकास की धारा बह चली है विभागवार जिला की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। सहकारिता विभाग: धान अधिप्राप्ति के तहत खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत नवादा जिला को धान अधिप्राप्ति हेतु 120859 एम टी का लक्ष्य है जिसके तहत कुल 18799 किसानों द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन कराया गया है। जिला अंतर्गत कुल चयनित समितियां द्वारा 5507 किसानों से 41731.89 टन धान की अधिप्राप्ति की गई है जिसमें से 4760 किसानों को उनके खाते में राशि भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत नवादा जिला अंतर्गत 73 पैक्सों में कुल 380 कृषि संयंत्र जेम पोर्टल के माध्यम से चयनित हुआ है जिसमें से 371 कृषि संयंत्र विभिन्न पैक्सों को आपूर्ति किया गया है। सामाजिक सुरक्षा: वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना अंतर्गत 2,54,097 विभिन्न वर्ग यथा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं निशक्तता पेंशन योजना को प्रत्येक माह ₹400 पेंशन के रूप में भुगतान किया जा रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 153177 परिवारों को रोजगार मुहैया कराते हुए श्रम दिवस लक्ष्य 61,68,626 के विरुद्ध 68,79,619 श्रम दिवस का सृजन किया गया है। समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत नवादा जिला में कुल 14 परियोजनाएं हैं एवं कुल 2670 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं जिसमें कुल 2575 क्रियाशील केंद्र हैं। नवादा जिला अंतर्गत 182 ग्राम पंचायत में से 31 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, 25 पंचायत सरकार भवन निर्माण अधीन है तथा कुल 79 पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त है। नशा मुक्त बिहार अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में मद्द निषेध एवं पुलिस की टीम निरंतर कार्यवाही कर रही है वर्ष 2024 में कुल 22740 छापेमारी करते हुए 9961 अभियोग दर्ज कर कल 10319 गिरफ्तारियां की गई हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर परिषद नवादा अंतर्गत 144 वार्डों में नाली गली योजना का कार्य पूर्ण किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार पटना द्वारा नवादा जिले में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के विकास एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए कुल तीन डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय संचालित हैं। वही पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा नवादा जिले में राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय गोंदापुर नवादा के परिसर में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय संचालित है जिसमें वर्ग 6 से 12वीं तक के छात्रों को पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है। सिंचाई प्रमंडल नवादा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 25 में हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत कर चेक डैम/वीयर एवं 47 आहार/पाइन योजनाओं का निविदा प्रकाशित किया गया है जिसके तहत जिला के किसानों को 9760 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा कराया जाना है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग से नवादा जिला सामाजिक सौहार्द शांतिपूर्ण एवं विधि व्यवस्था के वातावरण में प्रगति की राह पर सदैव अग्रसर रहेगा। इस शुभ अवसर पर माननीय मंत्री ने सभी से अपील कि की जिले के आर्थिक रूप से सबल तथा सामाजिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। अंत में समस्त नवादा वासियों, नवादा जिले के सभी पदाधिकारियों, सभी शिक्षकों, सभी कर्मचारियों को 2025 की गणतंत्र पर्व के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाऐं एवं ढेरों बधाईयां दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान, उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता, श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सरस्वती पूजा तथा शव ए बारात को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध,पूजा कमिटी को लेना होगा
लाइसेंस वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में होने वाली सरस्वती पूजा तथा मुसलमानों का पर्व शव ए बारात को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में उपस्थित लोगों से कहा गया कि प्रतिमा स्थापित करने व जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेना आवश्यक है।सर्वसम्मत निर्णय के तहत पांच फरवरी तक सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है। पकरीबरावा एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, नगर उपाध्यक्ष अरुण कुमार, अजय राउत, मुखिया मृत्युंजय कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुशवाहा,फखरुद्दीन अहमद, मुनेश्वर कुशवाहा, अजीत यादव वार्ड पार्षद पंकज कुमार समेत दर्जनो लोग शामिल थे। सदस्यों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि पूजा व प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा के दौरान कम आवाज की लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति वरीय अधिकारियो से लेना अनिवार्य है। साथ ही पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट, पूजा के दौरान जाति सूचक शब्दों से जुडे गाना आदि बजाने से मना किया गया है। कहा गया कि तीन फरवरी को सरस्वती पूजा और 13 फरवरी को मुसलमानों का पर्व शव ए बारात मनाया जाना है। जिसे शांति पूर्ण सम्पन्न करना आप सबों की जिम्मेदारी है। प्रखंड व शहर की हर गली मोहल्लों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। लेकिन थाना में उपलब्ध सूची के अनुसार 28 स्थानों पर पूजा समितियों द्वारा पूजा संपन्न करने की सूचना दी गई है। कहा गया कि क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सरस्वती पूजा तथा जुलूस का आयोजन करने वाले पूजा समिति को अनिवार्य रूप से प्रशासनिक अनुमति लेनी होगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना शांतिपूर्वक करें। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की आशंका बाद तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- रजौली पुलिस ने छापेमारी टीम गठित कर वारंटी और अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत मे
रजौली पुलिस ने छापेमारी टीम गठित कर वारंटी और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार सभी वारंटी और अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी टीम गठित कर वारंटी और अभियुक्त समेत 11 लोगों को रजौली पुलिस ने उक्त लोगों के घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी में करिगांव निवासी जगदीश शर्मा के बेटे बिरजू शर्मा, दोपटा गांव निवासी हारो मिस्त्री के बेटे विनोद मिस्त्री, बौढ़ी कला गांव निवासी सीता भुइयां के बेटे कृष्णा भुइयां और महियारा गांव निवासी शिवनंदन प्रसाद के बेटे सुरेश कुमार शामिल है।

वहीं फरार चल रहे अभियुक्तों में काजीचक गांव निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद के बेटे बिजेंद्र प्रसाद, सचिन कुमार, बिजेंद्र प्रसाद के बेटे संजीत कुमार,बरवा गांव निवासी द्वारिका यादव के बेटे चंदन यादव,कृष्णा यादव के बेटे बबलू कुमार, बलिया गांव निवासी रामोतार चौधरी के बेटे मुकेश कुमार शामिल है।गिरफ्तार सभी वारंटियों और अभियुक्तों को शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- शोरूम के कर्मी से हथियार के बल पर मारपीट कर नगद व अन्य सामान की हुई लूट, जांच मे जुटी पुलिस
बेखौफ बदमाशों ने एक शोरूम के कर्मी से हथियार के बल पर मारपीट कर नगद व अन्य सामान लूट लिये।


घटना रात करीब 9:00 बजे वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के समीप स्थित पावापुरी किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप के समीप घटी है। घायल कर्मी रौशन कुमार वारिसलीगंज के चैनपुरा गांव के संजय सिंह का बेटा बताया जाता है। घटना के वक्त वह नवादा के रामनगर में स्थित शोरूम में काम करने के बाद खरांट मोड़ से बाइक से अपने घर लौट रहा था।

इसी बीच 3-4 की संख्या में बदमाशों ने उसकी बाइक में डंडा फंसाकर रोक दिया। उसके साथ मारपीट कर नगद 15 हजार रुपये, एक सोने की चेन व उसकी मोबाइल छीन लिया। बाइक को भी बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल रौशन का इलाज वारिसलीगंज सीएचसी में कराया जा रहा है ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
कौआकोल प्रखण्ड के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात स्थानीय बीएलओ की मौजूदगी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।


बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने प्रखण्ड परिसर में दर्जनों मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए।

निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी भी प्रलोभन में नहीं आने की जरूरत है। सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे।

स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मौके पर बीपीआरओ शमा बानो, प्रधान लिपिक संजय कुमार शमा, लिपिक गोपाल कुमार, सिंटू कुमार, राकेश कुमार निराला, पंकज आदि मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पशु बांझपन निवारण शिविर का किया गया सफल आयोजन
प्रथम वर्गीय पशुचिकित्सालय, सपही द्वारा ग्राम चटकरी, सवइया टार प्रखंड रजौली में पशु बांझपन निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया।


इस शिविर का उद्देश्य पशुपालकों को पशुओं के बांझपन के समाधान हेतु जागरूक करना एवं उपचार प्रदान करना था। शिविर का उद्घाटन रजौली प्रखंड के उप प्रमुख विनोद राजवंशी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम पशुपालकों की आय बढ़ाने और उनके जीवनस्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध होंगे।

शिविर में विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम, जिसमें डॉ. प्रभा करण, डॉ. अभय कुमार,डॉ. रंजीत कुमार एवं डॉ. बिपिन बिहारी प्रमुख थे, ने पशुओं की जांच की और निःशुल्क उपचार प्रदान किया। इस शिविर के दौरान पशुचिकित्सक डॉ. प्रभा करण ने पशुपालकों को पशुओं की देखभाल, संतुलित आहार, और बांझपन की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। वहीं डॉ. अभय कुमार ने पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में बताया एवं उससे बचाव के लिए टीकारण कार्यक्रम के महत्व को समझाया।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और इसे अत्यधिक लाभकारी बताया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज कपूर, दीपक कुमार, धीरज कुमार, बिपिन कुमार, रामप्रवेश कुमार, सुधांशु रंजन, अशोक प्रसाद आदि की सक्रिय भूमिका रही।पशुपालकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और अच्छी भागीदारी इस आयोजन की सफलता को दर्शाती है। इस तरह के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि पशुपालकों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो घायल नवादा सदर अस्पताल रेफर
हिसुआ नगर परिषद के नरहट रोड ब्लाक नर्सरी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो व बाइक मे जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


घायलों को हिसुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर रेफर कर दिया है । हिसुआ नौआ बागी निवासी नवीन प्रसाद 30 वर्षीय पुत्र, मुन्ना कुमार एवं नरहट चैनपुरा निवासी अनिल प्रसाद के पुत्र 32 वर्षीय पुत्र इपु कुमार दोनो बाइक से रेलवे स्टेशन के तरफ जा रहा था।

उसी बिच तेज रफ्तार गति से आ रही सकार्पिओ ने टक्कर मार दिया जिसमे दोनो बुरी तरह जख्मी हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और धमाके जैसी आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में दोनो युवक को अस्पताल पहुंचाया। लोगो ने बताया की सकार्पिओ गाड़ी थी और वह हिसुआ मोड़ की तरफ भागी है। घटना की सूचना पर हिसुआ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन मे जुटी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार में शिकायतों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कियें।


आज की जनता दरवार में कुल 48 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। आज जनता दरबार में थाना-कौआकोल, साकिन-महुआईन के विशुनदेव चौधरी द्वारा सर्वे में गलत नाम चढ़ाने के संबंध में, प्रखंड-हिसुआ, ग्राम-मंझवे के भरत प्रसाद द्वारा ऑनलाईन जमाबंदी के संबंध में, अंचल-हिसुआ, ग्राम-बढ़ौना के छोटन सिंह द्वारा जमीन मापी के संबंध में, थाना-कौआकोल, ग्राम-कौआकोल के राजकुमार रजक द्वारा नाली निर्माण के संबंध में, अंचल-सिरदला, थाना-परनाडाबर, पंचायत-घघट, साकिन-कारीगिधी के शांति देवी द्वारा आवास योजना के संबंध में, प्रखंड-नवादा सदर, पुरानी बाजार के सुरेश प्रसाद द्वारा जान मारने की धमकी के संबंध में आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को निष्पादित करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। आज की जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 72 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, मद्य निषेध में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 67 कुल 72 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 62 एवं वारंट के निष्पादन की संख्या 02 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 618 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 26 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01 एवं ट्रैक्टर 02 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !