मिर्ज़ापुर: पति ने पत्नी को दिया खौफनाक सजा, प्राइवेट पार्ट को गर्म चिमटे से जलाया, मची सनसनी, हालत गंभीर
![]()
संतोष देव गिरि, मिर्जापुर 27 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक बड़ी शर्मनाक और दर्दनाक घटना सामने आई है, जो ना केवल पति-पत्नी के मजबूत दांपत्य जीवन और रिश्तों को तहस-नहस करने वाली है बल्कि विश्वास के डोर को भी कमजोर करने वाली है, दरअसल यहां मामूली कहासुनी में एक पति ने पत्नी को खौफनाक सजा दी है।
पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को गर्म चिमटे से जलाया है, हालत गंभीर होने पर पिता ने अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला के ननद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। यह पूरा मामला मिर्ज़ापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव का है।
मिर्जापुर जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी ने पति से मामूली कहासुनी की तो नाराज पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में गर्म चिमटा डालकर जला दिया. महिला की हालत गंभीर होने पर पिता जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया है ।
जहां पर इलाज चल रहा है. पूरा मामला चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव का है. बताया जा रहा है 24 जनवरी को पति पत्नी में मामूली कहासुनी होने पर पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में गर्म चिमटा डालकर जला दिया.सूचना मिलने पर महिला की ननद ने 25 जनवरी को आरोपी पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पति अजय को 26 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महिला के पिता फूलचंद ने बताया की बेटी के पति ने गर्म चिमटे से गुप्तांगों को आगे पीछे से जला दिया है. पड़ोस के रहने वाले बताया की बेटी को यहां से ले जाओ अस्पताल नहीं तो मर जाएगी अस्पताल में भर्ती कर दिया हूं बेटी की जान बच गई है.मेरी बहू ने बेटी के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
सीओ मंजरी राव ने बताया की थाना चील्ह पुलिस को महिला की भाभी ने नामजद आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर बताया की पति पत्नी आपस में कहासुनी करने पर पति ने चिमटे से गुप्तांग को जला दिया है जिससे गंभीर चोटे आयी है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


मीरजापुर। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई है। लालगंज तहसील क्षेत्र के यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में गणतंत्र दिवस की बड़ी सिद्दत व श्रद्धा के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाने की तैयारी हो रही है। झांकियों का पूर्वाभ्यास करते हुए, घुड़सवार, रानी लक्ष्मीबाई, एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल के साथ, मंगल पाण्डेय और पिरामिड के कई पूर्वाभ्यास कराया गया। वहीं पर प्रबंधक ओंकार नाथ पाण्डेय ने अवगत कराया कि उमा ओम शिक्षण संस्था द्वारा संचालित यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम के बच्चों द्वारा कुछ महापुरुषों की विशेष झांकियां व महाकुंभ के परिदृश्य को सुबह 9 से 11 बजे तक कोटा मार्केट से बिजुरी तक पदसंचालन के कार्यक्रम की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। साथ ही कार्यक्रम के अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर भारत की शान आशमान में तिरंगे को लहराकर राष्ट्रगान के साथ वंदेमातरम् का गायन किया जाएगा।
मीरजापुर।अमृत योजना के अंतर्गत शुक्लहा एवं बथुआ वार्ड के सुरेकापुरम में आईपीएस(इंटरमीडिएट सीवेज पंपिंग स्टेशन)ट्रायल रन का विधि विधान से पूजन अर्चन कर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शुभारम्भ किया।नगर से निकलने सीवेज को आईपीएस पहुंचा कर फिल्टर किया जाएगा,जिससे गंगा नदी में गिरने वाले नाले बंद हो जायेंगे और मां गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने में मदद मिलेगी।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है कि इस नगर के नालों को इस आईपीएस से जोड़ा गया है,जिससे गंगा नदी जाने वाले सीवेज को रोक इस ट्रीटमेंट प्लांट में फिल्टर किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार ने स्वच्छ और निर्मल गंगा बनाने के लिए बड़े प्रयास किए है।प्रदेश के कई बड़े नालों को गंगा नदी में रोकने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा गया है।जिससे मां गंगा को स्वच्छ,निर्मल और अविरल बनाया जा सके।इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल,विजय शंकर प्रजापति,इंद्रजीत सिंह पटेल,संदीप तिवारी,हुकुम मौर्या,सभासद पति कमलेश मौर्या,सभासद शिवम कुमार,नगर पूर्वी अध्यक्ष डॉली अग्रहरि , एसटीपी प्रोजेक्ट मैनेजर ईश्वर दयाल,विद्या सागर मिश्रा, जोनल इंचार्ज मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Jan 27 2025, 20:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.1k