आजमगढ़ : एम आर डी शिक्षण सेवा संस्थान के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा ,उत्कृष्ट बच्चो को किया गया पुरस्कृत
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित एम आर डी शिक्षण सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव 26 जनवरी रविवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।बच्चो ने नाट्य कला ,गायन और वादन से पाश्चयात और आधुनिक संस्कृति और देश प्रेम के अद्भुत समागम को प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत भी किया गया। सर्वप्रथम 76 वैं गणतंत्र दिवस पर स्कूल के संस्थापक बैजनाथ यादव के द्वारा तिरंगा झण्डा विद्यालय परिसर में लहराया गया । मुख्य अतिथि - खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील यादव ,संस्थापक बैजनाथ यादव और प्रबन्धक बिनोद यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर धूप, दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद एम आर डी इंटर कालेज ,बालिका जूनियर हाईस्कूल और कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती का कार्यक्रम शुरू किया । छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसे देख अभिभावक और दर्शक भावविभोर हो गए । डिजिटल की दुनिया मे मोबाइल के महत्व और उससे होने वाले नुकसान के बारे मे बच्चो ने विधिवत कार्यक्रम प्रस्तुत किया । नाटक ,कान्हा गीत ,देश प्रेम से सम्बंधित गीत और डांस की भाव पूर्ण प्रस्तुति को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए । बच्चो के कार्यक्रम को देख कर लोग तालिया बजाने के साथ ही साथ उन्हें सराहते भी रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा । बीच बीच मे स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी और मेडल देकर बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। अध्यक्षता बैजनाथ यादव एवं संचालन जितेंद्र मिश्रा के द्वारा किया गया । इस अवसर पर सुबास चन्द यादव ,बृज नाथ यादव ,केशव यादव , प्रधानाचार्य पारस नाथ यादव ,शैलेश यादव , अखिलेश सिंह , धीरेंद्र मिश्रा ,उषा यादव आदि रहे । आगन्तुक लोगो का आभार प्रबन्धक बिनोद कुमार यादव ने प्रगट किया ।
आजमगढ़ :उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में फूलपुर कस्बा में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में सेंट जेवियर्स स्कूल फूलपुर के द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी । इस दौरान नगरवासियों को विभिन्न नारों के साथ मतदान के प्रति जागरूक किया गया । फूलपुर नगर पंचायत फूलपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में मतदान दिवस के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरूकता निकाली गयी । फूलपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में नगरवासियों को जागरूक किया गया । बच्चों के द्वारा जब मतदाता जागेगा ,तब अंधियारा भागेगा , वोट फार राइट ,सबसे पहले वोट दो ,सारे काम छोड़ दो जैसे नारे लगाते हुए नगरवासियों को जागरूक किया गया । उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि भारत की आजादी के बाद हमे मतदान करने का अधिकार मिला है । तभी से मतदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाता है । मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करना इस अभियान का लक्ष्य है । सभी लोग अपने बूथों पर जाकर नई पीढ़ी को मतदाता सूची में शामिल करें ,और मतदान में हिस्सा ले । इसीलिए मतदाता जागरूकता अभियान समय समय पर चलाया जाता है । अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य ज्ञान चन्द राय एवं संचालन राकेश पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार अनुराग सिंह,खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव ,चेयरमैन राम आशीष बरनवाल , प्रबन्धक मनीष सिंह ,राजेश पाण्डेय ,जितेन्द्र मिश्रा ,अमृता ,गरिमा ,आराधना आदि रहे ।
आजमगढ़ : 8 ब्लाक के 101जोड़ो का हुआ सामुहिक बिवाह ,एक दूजे का साथ निभाने की खाई कसमे
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक बिवाह योजना के जिले के 8 ब्लाकों के 101 वर और बधुओं का बैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम आयोजित किया गया।इस दौरान पूर्व विधायक अरुण कांत यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ब्लाक परिसर में फूलपुर,पवई,मार्टीनगंज,ठेकमा, मिर्जापुर,अहरौला,अतरौलिया ,कोयलसा के परिजनों , अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा सामुहिक बैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।मुख्यमंत्री सामुहिक बिवाह योजना के तहत शुक्रवार को विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ,सिंदूर दान और अग्नि को साक्षी मानकर 101 वर बधूओ ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाया ,और एक दूजे ने जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाई । मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुण कांत यादव ने कहा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के इस फूलपुर ब्लाक परिसर में जिले के 8 ब्लाकों का यह ऐतिहासिक सामुहिक बैवाहिक कार्यक्रम है।हमारे हिन्दू मत के अनुसार विवाह को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। अगर जन्म का रिश्ता साथ साथ निभाले,तो सात जन्म का पूण्य मिल जाता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने कहा कि 8 ब्लाकों के कुल 101 जोड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। 101जोड़ो का मुख्यमंत्री सामुहिक बिवाह योजना के तहत फूलपुर ब्लाक में हुआ है।सभी को योजनाओं के तहत जो भी लाभ है उसे वर बधुओं को दिया गया है खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ,जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल , चेयरमैन फूलपुर राम आशीष बरनवाल ,एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव,बीरेंद्र यादव,मुकेश यादव,चन्दन , लेखाकार राज कुमार यादव ,प्रधान रमेश यादव , राम अवतार यादव ,बिजय बहादुर ,अमित यादव आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : माहुल में मनायी गयी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। माहुल नगर के वार्ड नं0 09 सुभाष चन्द्र बोस नगर के अहरौला रोड पर स्थित "केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत" के प्रधान कार्यालय पर गुरुवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा मनाई गई। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर यादव ने नेता जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें भी उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। और जिस प्रकार उन्होंने आजाद हिंद फौज का निर्माण करके देश को आजादी दिलाया, उसी प्रकार हमें संगठित होकर के ऊंच नीच व छुआछूत को अपने समाज से मिटाना होगा द्वेष और ईर्ष्या को त्यागना होगा। मानव को मानव समझना होगा। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह ने कहा कि नेता जी वास्तव में हम सबके प्रेरणा स्वरूप हैं। हम सबको उनसे सीख लेकर एकता का परिचय देना चाहिए। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, हरिशंकर पाण्डेय, नरेन्द्र यादव, अंकेश, अजय निषाद, सोमेंद्र मिश्रा, संतोष त्रिपाठी एवं पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।।
आजमगढ़ : फरार चल रहे आरोपी के घर 82 की नोटिस चस्पा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरादर गाँव में गुरुवार को उपनिरीक्षक गौतम सरोज ने मुकदमे में फरार अभियुक्त सन्तोष यादव पुत्र बुधराम यादव के घर पर डुगडुगी पिटवा कर धारा 82की नोटिस चस्पा किया। नोटिस चस्पा के दौरान गांव के लोग इकट्ठा हो गए । उपनिरीक्षक फूलपुर गौतम सरोज ने गुरुवार को बताया कि मारपीट के मुकदमा आरोपी अभियुक्त सन्तोष यादव पुत्र बुधराम यादव गांव बिरादर थाना फूलपुर काफी दिनों से फरार चल रहा है । कोर्ट के आदेश पर आरोपी अभियुक्त के घर पर डुगडुगी पिटवा कर नोटिस चस्पा की गई है ।
आजमगढ़ : अंबारी में धूमधाम से निकाली गयी प्रभुश्रीराम की शोभायात्रा, माहुल में भजन कीर्तन का हुआ आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित नव्य भव्य मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर बुधवार को फूलपुर तहसील के अंबारी बाजार में प्रभुश्रीराम की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गयीं । इस दौरान बाजार के चारो रोड पर प्रभुश्रीराम की शोभायात्रा को श्री राम ,लक्ष्मण ,माता सीता और हनुमान के अलावा देवों के देव महादेव की मनमोहक झांकी निकाली गयी । जयश्रीराम के जयकारे से पूरा अंबारी बाजार गूँज उठा । अम्बारी पाण्डेय के पूरा में वर्ष गांठ के अवसर पर भंडारा का आयोजन भी किया गया । भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर माहुल नगर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । फूलपुर तहसील के राधाकृष्ण मंदिर  अम्बारी से प्रभुश्रीराम का रथ सजा धजाकर सरस्वती राधाकृष्ण इंटर कालेज की छात्राओं के साथ कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली गयीं । शोभा यात्रा पर प्रभुश्रीराम ,लक्ष्मण , माता सीता और हनुमान का मनमोहक झांकी के अलावा और देवो के देव महादेव की मनमोहक झांकी को पूरे अंबारी बाजार में भ्रमण कराया गया । शोभायात्रा को माहुल रोड , दीदारगंज रोड ,शाहगंज ,फूलपुर रोड पर भ्रमण कराया गया । वही अंबारी चौक पर देवो के देव महादेव के द्वारा अपने गणों के साथ मशाने की होली और शिव तांडव का जीवंत अभिनय किया गया । जिसे देखने लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । पेन्टर गुप्ता ,अरुण गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष फूलपुर रत्नेश बिंद ,जिला कार्य समिति सदस्य दुर्गेश अग्रहरि, पूर्व मंडल अध्यक्ष नागेंद्र यादव हर्षित, रोशन , जयप्रकाश यादव इत्यादि लोग रहे । वही अम्बारी के पाण्डेय के पूरा में देर शाम भण्डारा का आयोजन किया गया । भण्डारा के आयोजन में अभिषेक पाण्डेय ,मारूति उपाध्याय, अजय राजभर ,सन्तोष पाण्डेय, राहुल पाण्डेय ,पंकज गुप्ता,भोला विश्वकर्मा,चंकी पाण्डेय ,प्रमोद विश्वकर्मा आदि रहे । अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में भगवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर बुधवार को माहुल में भजन कीर्तन किया गया।भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में आयोजित इस भजन कीर्तन में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नगर के शिवा जी चौक पर यह भजन कीर्तन दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। उसके बाद रात 12बजे इसका समापन हुआ। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की ध्वनि से पूरा नगर गुंजायमान रहा। जैसे ही शाम हुई प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने की खुशी में लोग कीर्तन पंडाल के सामने नाचना गाना शुरू कर दिए और पटाखे छोड़ कर जश्न मनाया और प्रसाद लेकर घर गए। इस अवसर पर विक्रांत पाण्डेय,भाजपा नेता संतोष पांडेय,हौसला प्रसाद पाण्डेय,राम मिलन अग्रहरि,संतोष सोनी,अशोक यादव,रमेश राजभर,राहुल मोदनवाल आदि रहे।
आजमगढ़ : बिंद्रा बाजार के व्यापारियों ने 24 घंटे बिजली सप्लाई की किया मांग,एसडीओ को मांग पत्र का सौपा ज्ञापन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ  
आजमगढ़ : विद्युत उपकेंद्र मोहम्मदपुर आजमगढ़ में मंगलवार को दर्जनोंकी संख्या में व्यापारियों ने पत्रक के माध्यम से 24 घंटे बिजली  निर्वाध्य सप्लाई करने की मांग किया जिसमें उपकेंद्र के  एसडीओ ने व्यापारियों की समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने और बिजली की समस्या से निजात दिलाने का  आश्वासन दिया। बिंद्रा बाजार  एक औद्योगिक एवं वाणिज्य का हब केंद्र बन गया यहां पर  शीतला राइस मिल, भारत अलमीरा, जेके इंजीनियरिंग, नेशनल इंडस्ट्रीज, गोल्डन अलमीरा, सत्यम इंडस्ट्री, सम्राट इंडस्ट्री ,, बॉम्बे अलमीरा, गोल्डन फर्नीचर, आदि दर्जनो इंडस्ट्री व कम्प्यूटर से संबंधित कार्य कर रही साथ ही लौह व्यापार जिसमे घर के निर्माण में दरवाजा खिड़की, व टाली ,थ्रेसर,और विभन्न प्रकार के समान,बिजली की दुकानें, जहां भीन्न प्रकार की सर्विस से संबंधित सेवा है ,जिनके माध्यम से विभिन्न प्रकार के चीजों का निर्माण किया जाता है इसी वजह से क्षेत्र के लोगों को एक रोजगार का अवसर भी प्राप्त होता है इस आधुनिकता के दौर में समय-समय पर परिवर्तन होता रहा है लेकिन वर्तमान समय में सर्वाधिक आवश्यकता विद्युत की है घर से बाहर तक हर जगह बगैर विद्युत का कोई कार्य हो नहीं सकता और बिंद्रा बाजार एक ऐसा स्थान है जहां पर विद्युत विभाग को एक मोटी रकम राजस्व की प्राप्ति होती है  लेकिन विद्युत सप्लाई बिंद्रा बाजार में पूर्ण रूप से न मिलने से यहां पर व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी संदर्भ में बिंद्रा बाजार के  व्यापारियों द्वारा एकत्र होकर के विद्युत विभाग के एसडीओ सुधीर मल्ल को विद्युत से संबंधित समस्याओं को लेकर अवगत कराया और  अनुरोध किया कि इस समस्या को उच्च अधिकारियों को भी बताएं ।जिसमें व्यापारियों ने मांग किया कि विद्युत की आपूर्ति बिंद्रा बाजार में 22 से 24 घंटा सप्लाई दी जाए जिससे कि कारोबारी को काम करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
आजमगढ़ : 24 साल की उम्र में ही उत्कर्ष सिंह बन गये एमबीबीएस, बधाई देने वालों का लगा तांता
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के  अहरौला क्षेत्र के ग्राम पंचायत बस्ती भुजबल के पंडरी गांव निवासी उत्कर्ष सिंह पुत्र आलोक सिंह मात्र 24 साल की उम्र में एमबीबीएस बन गये । इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगो और उनके शुभ चिंतको में हर्ष व्याप्त । बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उत्कर्ष सिंह के पिता आलोक कुमार सिंह ने बताया कि उत्कर्ष सिंह को कजाकिस्तान से पांच साल तक पढ़ाई करने के बाद एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। भारतीय नियम के अनुसार विदेश से डिग्री लेने के बाद फारेंन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन(FMGE) की परीक्षा पास करनी होती है । परीक्षा का परिणाम दो दिन पहले आया है । जिसमें उत्कर्ष सिंह पास कर लिए हैं। उत्कर्ष सिंह ने अपने सफ़लता का श्रेय अपने पिता आलोक कुमार सिंह और माता विजय लक्ष्मी सिंह को दिया है। बधाई देने वालों में सतेन्द्र सिंह,सुभाष चौबे, डॉ.प्रमोद मिश्रा,मनोज चौबे,डॉ काली प्रसाद सिंह,संतोष गुप्ता, भुपेंद्र सिंह, संतोष मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : सुभासपा के युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी का हुआ स्वागत, सपा ,बसपा और कांग्रेस ने खोया अपना जनाधार : दीपक सिंह

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । सोमवार को सुहेलदेव भरती समाज पार्टी के नवनियुक्त युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह के प्रथम गृह आगमन पर जगह-जगह ज़ोर दार स्वागत पार्टी के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया। दीपक सिंह मनोनीत होने के बाद पहली बार लखनऊ से पैतृक निवास अहरौला के फत्तेपुर पहुंचने पर फुलवरिया टोल गेट पर सुभासपा के युवा मंच के जिला अध्यक्ष लालगंज कृष्ण कुमार राजभर, पूर्व जिला अध्यक्ष नवमी राजभर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के द्वारा 1 बजे टोल गेट पर जोरदार स्वागत किया गया। युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । 2027 में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में सुभासपा उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी 2027 की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है प्रदेश में संगठन को जमीन स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सपा का सपना सत्ता तक पहुंचने का सपना ही रहेगा, कांग्रेस के लोग जमीन खो चुके हैं,बसपा मात्र एक धोखा रह गयी है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर दबे-कुचले, शोषित, किसान, नौजवान को हक की बात करते हैं और बेबाक राय से जाने जाते हैं। इस मौके पर यूथ के कृष्ण कुमार राजभर, जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष नवमी राजभर, आशीष सिंह, कुलदीप राजभर, अजय राजभर, दिनेश राजभर, कल्लू यादव, प्रधान बृजेश यादव, अजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : सहोदया स्कूल एशोसिएशन की अध्यक्ष बनी रेखा सिंह , विधान तिवारी मंत्री और विनोद कुमार यादव बने कोषाध्यक्ष
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव को आजमगढ़ सहोदया स्कूल ऐसोशिएसन का निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया है।आजमगढ़ में पहली बार सी बी एस सी बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त स्कूलों की आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला में बैठक हुई । जिसमें आजमगढ़ सहोदया स्कूल ऐसोशिएसन का गठन प्रथम बार किया गया।जिसमें जिले के सभी मान्यताप्राप्त सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली के स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। जिसमें सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर की प्रधानाचार्या रेखा सिंह अध्यक्ष, आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला की प्रधानाचार्या रूपल पांडया उपाध्यक्ष, सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरवंशपुर के प्रधानाचार्य विधान तिवारी को मंत्री तो सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साकेत पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संत कुमार श्रीवास्तव को सहमंत्री का पद दिया गया है। अन्य सदस्यगण मो. कुर्बान, संजय राय, अपर्णा सिंह, दीपाली घोष, सपना सिंह, डॉ. स्वामित्या श्रीवास्तवा, सृजन मैम, रोजिना मैम, डॉली मैम बनाए गए है । विनोद कुमार यादव प्रधानाचार्य को कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर डा0जेपी सिंह आर्थो सर्जन ,दुर्गेश सिंह संस्थापक सदस्य देवदूत हेल्पिंग हैंड्स, अनूप सिंह परिहार, गौरव सिंह, नेहा सिंह,विवेक यादव कोच,अभिषेक अस्थाना, दीपक मौर्य, रविकांत पटवा आदि ने बधाई दी है।