मतदाता दिवस के दिन राजधानी की जनता ने किया चुनाव बहिष्कार, जानिए क्या है इनकी मांगे
रायपुर- राजधानी में सरकार द्वारा बनाए गए पीएम आवास के निवासियों ने आज निकाय चुनाव से पहले चुनाव का बहिष्कार कर दिया. दरअसल, दलदल सिवनी स्थित पीएम आवास कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने लंबे समय से पानी और अन्य समस्याओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखा किए जाने पर चुनाव का बहिष्कार कर दिया. असुविधाओं के अंबार से परेशान लोगों ने कॉलोनी के बाहर चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया.
लोगों का फूटा आक्रोश
स्थानीय लोगों से बातचीत में उन्होंने बताया कि किसी भी मौसम में भी पानी यहां उपलब्ध नहीं रहता है. रायपुर नगर निगम, कलेक्ट्रेट और जोन कार्यालय, हर जगह लोगों ने ज्ञापन दिया है लेकिन पानी की व्यवस्था करने में सभी असफल रहे हैं. बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को तीन-तीन मंजिल पानी लेकर चढ़ना पड़ता है. धरना देने, मांग करने के बाद टैंकरों की संख्या बस कुछ दिनों के लिए बढ़ा दी जाती है. अमृत मिशन योजना के पाइपलाइन से भी पर्याप्त पानी नहीं आता. अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिर्फ टालने का काम करते है. स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने कब से मांग की जा रही है लेकिन अब तक पूरी नहीं की गई. क्षेत्र में लाइट नहीं होने के कारण लूट-मार जैसी घटनाओं की संभावना बनी रहती है और महिला असुरक्षित महसूस करती है.
लोगों ने कहा कि घर के बदले पैसे ले लिए लेकिन सुविधाएं देना भूल गए. आज इतनी असुविधाओं के बीच हजारों परिवारों को जीना पड़ रहा है और सारी समस्याओं का हल खुद ही ढूंढने पर मजबूर होना पड़ता है. ऐसे में वे वोट क्यों दें. लोगों ने मांग की है कि जब तक सभी व्यवस्था ठीक नहीं की जाएगी तब तक निकाय चुनाव में वोट नहीं देंगे.

रायपुर- राजधानी में सरकार द्वारा बनाए गए पीएम आवास के निवासियों ने आज निकाय चुनाव से पहले चुनाव का बहिष्कार कर दिया. दरअसल, दलदल सिवनी स्थित पीएम आवास कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने लंबे समय से पानी और अन्य समस्याओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखा किए जाने पर चुनाव का बहिष्कार कर दिया. असुविधाओं के अंबार से परेशान लोगों ने कॉलोनी के बाहर चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया. 
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले के जनजातीय कलाकार पंडी राम मंडावी का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें पारंपरिक वाद्ययंत्र निर्माण और लकड़ी की शिल्पकला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाएगा।
रायगढ़- नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने रायगढ़ में अपने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। रायगढ़ के 48 में से 42 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। जानिए पार्टी ने किस वार्ड से किस प्रत्याशी को मौका दिया है।
रायपुर- नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले भारत पर्व 2025 में छत्तीसगढ़ की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। छत्तीसगढ़ की झांकी में राज्य की समृद्ध जनजातीय परंपराओं और रामनामी समुदाय की विशिष्ट झलक प्रस्तुत की गई है। यह झांकी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर, पारंपरिक लोक जीवन और रामनामी समुदाय की अनोखी पहचान को खूबसूरती से दर्शाती है। रामनामी समुदाय, जो भगवान श्री राम के प्रति अपनी अनन्य भक्ति के लिए जाना जाता है, इस झांकी का मुख्य आकर्षण है।
रायपुर- प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. जहां भाजपा पार्टी में प्रत्याशियों की घोषणाओं का दौर शुरु हो चुका है. वहीं विधानसभा की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस में मंथन जारी है. आज राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. कल यानी 26 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ आएंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि कांग्रेस की सूची कल जारी होगी.
रायपुर- नगरीय निकाय चुनावों की तारीख पास आते ही राजनैतिक दलों द्वारा अपने आधिकारिक प्रत्याशियों की घोषणा का दौर जारी है. इसी क्रम में भाजपा ने रायपुर शहर जिला अंतर्गत माना नगर पंचायत के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. रायपुर शहर की माना नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने माना नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए संजय यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं अन्य 15 वार्डों के लिए भी पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.
कोरबा- नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी जिलेवार पार्षद और अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर रही है। आज देर शाम कोरबा भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज शर्मा ने नगर पालिका दीपका, कटघोरा और बांकीमोंगरा सहित नगर पंचायत छुरी और पाली के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की अनुमति से जारी इस सूची में नगर पंचायत छुरी कला से अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने पदमनी देवांगन को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं पाली नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अजय जायसवाल के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाया है।
बिलासपुर- नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी एक के बाद एक दो दोपहर से ही पार्षद और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। बीजेपी ने बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डो में से 64 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जबकि शेष 6 वार्ड की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी करने की बात कही जा रही है। आपको बता दे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के मामले में एक बार फिर बीजेपी ने बाजी मार ली है। एक तरफ जहां बीजेपी जिलेवार नगर पालिका और पंचायत अध्यक्ष सहित पार्षदों की लगभग लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ अब BJP जिलेवार पार्षदों की लिस्ट जारी कर रही है। बिलासपुर नगर निगम के 64 पार्षद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट बीजेपी ने जारी कर दी है।

महासमुंद/धमतरी- महासमुंद और धमतरी जिले में आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें महासमुंद की पिथौरा, तुमगांव और बसना नगर पंचायतों के अध्यक्ष, महासमुंद नगर पालिका के 30 वार्डों के पार्षद, जबकि तुमगांव, सरायपाली, बागबाहरा और बसना नगर पंचायत के 15-15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इसी तरह धमतरी जिले की 5 नगर पंचायतों कुरुद, भखारा, आमदी, नगरी और मगरलोड के 15-15 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सभी नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।






Jan 25 2025, 23:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k