नवादा :- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
कौआकोल प्रखण्ड के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात स्थानीय बीएलओ की मौजूदगी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।


बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने प्रखण्ड परिसर में दर्जनों मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए।

निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी भी प्रलोभन में नहीं आने की जरूरत है। सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे।

स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मौके पर बीपीआरओ शमा बानो, प्रधान लिपिक संजय कुमार शमा, लिपिक गोपाल कुमार, सिंटू कुमार, राकेश कुमार निराला, पंकज आदि मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पशु बांझपन निवारण शिविर का किया गया सफल आयोजन
प्रथम वर्गीय पशुचिकित्सालय, सपही द्वारा ग्राम चटकरी, सवइया टार प्रखंड रजौली में पशु बांझपन निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया।


इस शिविर का उद्देश्य पशुपालकों को पशुओं के बांझपन के समाधान हेतु जागरूक करना एवं उपचार प्रदान करना था। शिविर का उद्घाटन रजौली प्रखंड के उप प्रमुख विनोद राजवंशी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम पशुपालकों की आय बढ़ाने और उनके जीवनस्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध होंगे।

शिविर में विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम, जिसमें डॉ. प्रभा करण, डॉ. अभय कुमार,डॉ. रंजीत कुमार एवं डॉ. बिपिन बिहारी प्रमुख थे, ने पशुओं की जांच की और निःशुल्क उपचार प्रदान किया। इस शिविर के दौरान पशुचिकित्सक डॉ. प्रभा करण ने पशुपालकों को पशुओं की देखभाल, संतुलित आहार, और बांझपन की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। वहीं डॉ. अभय कुमार ने पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में बताया एवं उससे बचाव के लिए टीकारण कार्यक्रम के महत्व को समझाया।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और इसे अत्यधिक लाभकारी बताया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज कपूर, दीपक कुमार, धीरज कुमार, बिपिन कुमार, रामप्रवेश कुमार, सुधांशु रंजन, अशोक प्रसाद आदि की सक्रिय भूमिका रही।पशुपालकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और अच्छी भागीदारी इस आयोजन की सफलता को दर्शाती है। इस तरह के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि पशुपालकों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो घायल नवादा सदर अस्पताल रेफर
हिसुआ नगर परिषद के नरहट रोड ब्लाक नर्सरी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो व बाइक मे जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


घायलों को हिसुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर रेफर कर दिया है । हिसुआ नौआ बागी निवासी नवीन प्रसाद 30 वर्षीय पुत्र, मुन्ना कुमार एवं नरहट चैनपुरा निवासी अनिल प्रसाद के पुत्र 32 वर्षीय पुत्र इपु कुमार दोनो बाइक से रेलवे स्टेशन के तरफ जा रहा था।

उसी बिच तेज रफ्तार गति से आ रही सकार्पिओ ने टक्कर मार दिया जिसमे दोनो बुरी तरह जख्मी हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और धमाके जैसी आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में दोनो युवक को अस्पताल पहुंचाया। लोगो ने बताया की सकार्पिओ गाड़ी थी और वह हिसुआ मोड़ की तरफ भागी है। घटना की सूचना पर हिसुआ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन मे जुटी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार में शिकायतों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कियें।


आज की जनता दरवार में कुल 48 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। आज जनता दरबार में थाना-कौआकोल, साकिन-महुआईन के विशुनदेव चौधरी द्वारा सर्वे में गलत नाम चढ़ाने के संबंध में, प्रखंड-हिसुआ, ग्राम-मंझवे के भरत प्रसाद द्वारा ऑनलाईन जमाबंदी के संबंध में, अंचल-हिसुआ, ग्राम-बढ़ौना के छोटन सिंह द्वारा जमीन मापी के संबंध में, थाना-कौआकोल, ग्राम-कौआकोल के राजकुमार रजक द्वारा नाली निर्माण के संबंध में, अंचल-सिरदला, थाना-परनाडाबर, पंचायत-घघट, साकिन-कारीगिधी के शांति देवी द्वारा आवास योजना के संबंध में, प्रखंड-नवादा सदर, पुरानी बाजार के सुरेश प्रसाद द्वारा जान मारने की धमकी के संबंध में आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को निष्पादित करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। आज की जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 72 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, मद्य निषेध में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 67 कुल 72 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 62 एवं वारंट के निष्पादन की संख्या 02 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 618 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 26 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01 एवं ट्रैक्टर 02 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 25 जनवरी 2025 को रोजगार मेला का होगा आयोजन, इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं अवसर का उठा सकते हैं लाभ
जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर,


नवादा द्वारा दिनांक-25.01.2025 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में यशस्वी स्कीलस लि0 पूने (महाराष्ट्र) की कम्पनी के द्वारा असम्बेली/प्रोडक्शन/क्वालिटि ऑपरेटर के 20 पद के लिए योग्यता दसवीं/इन्टर/आई0टी0आई0/डिप्लोमा होना चाहिए। वेतन 11000 से 16000 के साथ कैटिंन एवं मेडिकल की सुविधा। पात्र के लिए उम्र 18 से 32 वर्ष है। कार्य स्थल-गुरूग्राम, रोहतक (हरियाणा)। इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आ0डी0 कार्ड की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक आयोजित होगी। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नहीं हैं वो आवेदक ंएनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन स्वयं या जिला नियोजनालय, नवादा में कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दिनांक 08 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ हुई बैठक
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष,


जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में आज बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में जिला सूचना एवं जनसपंर्क पदाधिकारी नवादा से विचार विमर्श किया गया। कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने बैठक में उपस्थित जिला सूचना एवं जनसपंर्क पदाधिकारी, नवादा को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक कार्रवाई करें एवं नवादा जिले के शहर एवं पंचायत से लेकर सूदूरवर्ती इलाकों में इसका प्रचार प्रसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया से करायें ताकि लोग जागरूक होकर इसका लाभ उठा सके साथ ही सुलहनीय योग्य अपराधिक वादों के निष्पादन हेतु प्रचार प्रसार के संबंध में शहर के प्रजातंत्र चौक एवं सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर डिजीटल डिस्पले एवं फलैक्स बैनर लगवाने की व्यवस्था की जाए साथ ही जिले के अन्य प्रखंड स्तर पर प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करें, ताकि दिनांक 08.03.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अतिरिक्त जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नवादा श्री विवके कुमार केशरी तथा स्थायी लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित थे। *दिनांक 08 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु माप तौल विभाग एवं पंचायती राज पदाधिकारियों की हुई बैठक* राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में आज माप तौल के वादों के निष्पादन के लिए बैठक आयोजित हुई। जिसमें नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य माप तौल के लंबित वादों के अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निष्पादन करने के संबंध में चर्चा की गयी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सुलहनीय वादों के पक्षकारों को सूचित कर जल्द से जल्द नोटिस निर्गत करें एवं उसकी सूची मुझे उपलब्ध कराया जाए ताकि उसके निष्पादन में आवश्यक कार्रवाई किया जा सके। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा द्वारा बैठक में उपस्थित पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं ग्राम कचहरी के सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय में दाखिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाय। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवादा एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नवादा, नवादा सदर, नारदीगंज, हिसुआ सिरदला, अकबरपुर, काशीचक, मेसकौर, वारिसलीगंज, पकरीबरामा, गोविन्दपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्थायी लोक अदालत नवादा के सहायक सुशील कुमार उपस्थित हुए। *आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में खनन विभाग, श्रम विभाग, बिजली विभाग, पीएचइडी, वन वाद, एवं ग्राम कचहरी के वादों के निष्पादन के लिए हुई बैठक* प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज एक बैठक हुई जिसमेें दिनांक 08.03.2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वन वादों एवं खनन, में लंबित वादों के अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निष्पादन करने के संबंध में चर्चा की गयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा द्वारा बैठक में उपस्थित वन विभाग के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं वन विभाग श्रम विभाग, बिजली विभाग एवं खनन विभाग के सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय में दाखिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाय। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त वन विभाग के रेंजर, प्रदीप कुमार, निरीक्षक, रामाशंकर कुमार, माप तौल एवं जिला खनन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक की ओर से श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी भुषण कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्थायी लोक अदालत नवादा के सहायक सुशील कुमार उपस्थित हुए। *सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने जिले के प्रमुख बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की* नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के निर्देश के आलोक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज एक बैठक सम्पन्न हुुई, जिसमें दिनांक 08.03.2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श के लिए जिले के प्रमुख सरकारी बैंकों एवं निजी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक के क्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आश्वस्त किये कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शतप्रतिशत तामिला के संबंध में विचारविमर्श किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि नोटिसों के तामिला पर ही बैंकऋण वादों का निष्पादन संभव है। बैठक के क्रम में चिन्हित पूर्व विवादित मामले में पूर्व बैठक/पूर्व परामर्श की संख्या एवं चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व बैठक (प्री सीटिंग) के माध्यम से बैंकऋण वादों को कॉउन्सीलिंग कर सुलह के आधार पर वाद का निष्पादन किया जायेगा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची बैंक पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु ऑडियो क्लीप के माध्यम से पंचायत स्तर तक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक बैंकऋण वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुनिश्चित हो सके। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक, द0बि0ग्रा0 बैंक, एस0बी0आई0 नवादा, एस0बी0आई0 कृषि शाखा, नवादा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओभरसीज बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, नवादा, यूनियन बैंक, नवादा, सेन्ट्रल कोपरेटिव बैंकलि0, आई0डी0बी0आई0 बैंक नवादा के बैंक अधिकारीगण एवं सुशील कुमार, पेशकार, लोक अदालत, नवादा उपस्थित हुए।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :-रोडवा पर गाड़ी चले बड़ी रफ्तार, यातायात के नियम का पालन करिह बारम्बार, नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने सड़क सुरक्षा को लेकर किया लोगों को जागरूक
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा व्यापक जन जागरूकता हेतु आज प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा,


परिवहन विभाग नवादा एवं समाहरणालय गेट के पास कला जत्था के टीम ने नुक्कड़ नाटक (हड़बड़-गड़बड़) के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के बारे में जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों ने लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, अत्यधिक रफ्तार से गाड़ी नहीं चलने व जेबरा क्रॉसिंग पर गाड़ी धीरे करने की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय ने लोगों से कहा कि दुर्घटना अत्यधिक दुखदाई होती है। जनवरी माह में हमलोगों के द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत हमलोग विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर रहे हैं। जैसे-हेलमेट चेकिंग अभियान, सीटबेल्ट चेकिंग अभियान, पेट्रोल पम्प पर ’’नो हेलमेट, नो डीजल नो पेट्रौल’’ अभियान का जॉच करवा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग हेलमेट पहन कर चलें, सीट बेल्ट लगाकर चलें। ताकि जो दुर्घनाएं हो रही है, उसमें कमी आये जिससे लोग सनें और जागरूक होवें। तभी सड़क दुर्घअनाओं में कमी आयेगी।

अपने साथ-साथ दूसरों के सुरक्षा को भी महत्व दें। हेलमेट पहनने से आप सुरक्षित रहेंगे। आप अपने बच्चों के एवं अपने परिवार के भविष्य को खराब ना होने दें। सड़क पर चलते हुए अपनी एवं दूसरों का सुरक्षा का ख्याल रखें। इस अवसर पर अपर परिवहन पदाधिकारी श्री नवेंदु शेखर, नुक्कड़ नाटक के टीम लीडर विनोद सिंह, कलाकार-राजकुमार राजवंशी, भरत कुमार, पूजा कुमारी, कृति कुमारी, विकास कुमार, रोहित शर्मा, नीरज मांझी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उप विकास आयुक्त, नवादा की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित
उप विकास आयुक्त, नवादा की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गयी।


उप विकास आयुक्त, नवादा द्वारा बताया गया कि सर्वेक्षण के क्रम में विभिन्न माध्यमों से जॉबकार्ड नहीं बनाने की शिकायत प्राप्त हो रही है। विभागीय निदेश के आलोक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन कर संबंधित परिवारों का जॉबकार्ड बनाने का निदेश दिया गया। जॉबकार्ड बनवाने हेतु संबंधित परिवार के मुखिया से आधार कार्ड की प्रति अवश्य प्राप्त कर लिया जाए, ताकि जॉबकार्ड बनाने में विलंब न हो। शिविर में ग्रामीण आवास सहायक तथा पंचायत रोजगार सेवक की उपस्थिति संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करायेंगें। विशेष कैम्प के आयोजन की सूचना सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को अचूक रूप से उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सर्वेक्षण के क्रम में यह पाया जाता है कि संबंधित परिवार के पास जॉबकार्ड उपलब्ध नहीं है तो उनसे आधार कार्ड प्राप्त कर उसी तिथि को संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक को जॉबकार्ड बनाने हेतु सूची उपलब्ध करा दी जाए। संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अविलंब संबंधित परिवारों का जॉबकार्ड निर्गत कर दिया जाए। यदि इसके बावजुद जॉबकार्ड नहीं बनाने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित कर्मी/पदाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास विहिन परिवारों के सर्वेक्षण हेतु प्राधिकृत सर्वेयर द्वारा किये गये सर्वेक्षण कार्यों की प्रतिदिवस संध्या में अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगें। जिला कल्याण पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि सभी विकास मित्र के पास महादलित टोलावार रजीस्टर संधारित है, जिसमें सभी परिवारों के आवास का डाटा भी अंकित है। संबंधित सर्वेयर विकास मित्र की सहायता से सूचीबद्ध परिवारों की पात्रता की जाँच कर योग्य पाये जाने पर ऐसे परिवारों का सर्वेक्षण कर सकते हैं। उप विकास आयुक्त, नवादा द्वारा सभी प्रखंड विकास प्रखंड पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि प्राधिकृत सर्वेयर को प्राथमिकता के आधार पर सभी महादलित टोला/बस स्टैंड आदि स्थानों पर सर्वेक्षण कर पात्र ब्यक्तियों का सर्वेक्षण करवाना सुनिश्चित करेंगें। उनके द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन खेल मैदान के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में खेल मैदान में बास्केट बाल कोर्ट की ढलाई/बैडमिंटन कोर्ट की ढलाई/रनींग ट्रैक का निर्माण तथा बालीबॉल कोर्ट के निर्माण के धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी ब्यक्त करते हुये सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को 15 फरवरी, 2025 तक खेल मैदान का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को खेल मैदान की योजना में अभिसरण के माध्यम से अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु विशेष रूप से संबंधित विभागों से समन्वय करने का निदेश दिया गया। आज की बैठक में निदेशक, लेखा प्रशासन, डी०आर०डी०ए०, नवादा, जिला कल्याण पदाधिकारी, नवादा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कार्यपालक अभियंता तथा सहायक अभियंता, मनरेगा उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा:- 24 घंटे के अंदर 62 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


फिरौती हेतु अपहरण में 01, पोक्सो एक्ट में 01, बलात्कार में 01, मद्य निषेध में 08 एवं अन्य गिरफ्तारी 51 कुल 62 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 31 एवं वारंट के निष्पादन की संख्या 03 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 642 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 21 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत एक फिरौती हेतु अपहृता बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !