11 करोड़ की लागत से बनेगा नया तहसील कार्यालय
रायपुर- राजधानी रायपुर में अनुविभागीय व तहसील कार्यालय का नया भवन जल्द बनेगा. अंग्रेजों के जमाने के पुराने भवन को तोड़कर करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा. इसके लिए अनुविभागीय व तहसील कार्यालय अब इस पुराने भवन के पीछे नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट हो गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नया तहसील भवन करीब 60 हजार वर्गफीट में चार मंजिला बनेगा. हर फ्लोर 12 हजार वर्गफीट में तैयार होगा.
भूतल पर सहायता केन्द्र, अधिवक्ता चेंबर, वाहनों की पार्किंग व वेंडर जोन की सुविधा रहेगी. वहीं, पहली मंजिल पर नायब तहसीलदार कक्ष, निर्वाचन, वेटिंग रूम व दस्तावेज कक्ष रहेंगे. दूसरी मंजिल में तहसील की सभी आठ शाखाएं, तहसील कोर्ट, काननूगो, डब्ल्यूबीएम शाखा तथा तीसरी मंजिल पर एसडीएम कक्ष, आरआई व पटवारी चेंबर तथा प्रतीक्षालय रहेगा. चौथी मंजिल में वीडियो कॉन्फ्रेंस, मीटिंग रूम होगा, जहां 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था तथा कैंटीन रहेगी.
हर मंजिल पर बाथरूम, लिफ्ट व सीसीटीवी के साथ ही वाईफाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी. बताया गया कि नये भवन के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर फाइनल कर कार्यादेश जारी किया जा सकता है. भवन के निर्माण में करीब दो साल का समय लगेगा. नर्सिंग हॉस्टल में कार्यालय शिफ्ट अनुविभागीय व तहसील कार्यालय अस्थाई रूप से पुराने भवन के पीछे नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट हो गया है.
सुविधाओं के अभाव में फिलहाल कार्यालय के सुचारू संचालन में दिक्कतें आ रही हैं. फाइल व अन्य जरूरी सामानों को हटाया जा रहा है. साथ ही रंगरोगन का कार्य भी चल रहा है. ऑनलाइन सेवा शुरू नहीं होने से भी लोगों का कोई काम नहीं हो रहा है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नए कार्यालय में कामकाज सुचारू रूप से संचालित होगा.

रायपुर- राजधानी रायपुर में अनुविभागीय व तहसील कार्यालय का नया भवन जल्द बनेगा. अंग्रेजों के जमाने के पुराने भवन को तोड़कर करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा. इसके लिए अनुविभागीय व तहसील कार्यालय अब इस पुराने भवन के पीछे नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट हो गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नया तहसील भवन करीब 60 हजार वर्गफीट में चार मंजिला बनेगा. हर फ्लोर 12 हजार वर्गफीट में तैयार होगा.
अभनपुर- नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता लागू है पर गोबरा नवापारा नगर में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. आचार संहिता लागू होने के बाद सभी तरह के राजनीतिक योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली सामग्रियों को हटाने अथवा उन्हें मिटाने का नियम है, लेकिन नवापारा नगर में अभी भी कई स्थानों से कांग्रेस शासनकाल के दौरान की राजनीतिक पट्टिकाओं को हटाया नहीं है या फिर ढका नहीं गया है.
धरसीवां- तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. दो घंटे से प्लांट में भारी ब्लास्टिंग जारी है. आग की लपटें भारी तेज है, जिससे क्षेत्रवासी भी सहम उठे हैं. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. आब बुझाने का काम जारी है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि भारत के पर्यटन मानचित्र पर छत्तीसगढ़ एक उभरता हुआ राज्य है। छत्तीसगढ़ का प्राकृतिक सौंदर्य विलक्षण है। हमारा राज्य ऐतिहासिक, पुरातात्विक, धार्मिक और प्राकृतिक धरोहरों के साथ गौरवशाली प्राचीन लोक संस्कृति का भी अद्वितीय उदाहरण है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इससे राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र को समृद्ध बनाने हेतु हमारी सरकार दृढ़संकल्पित है।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में प्राइवेट NGO के शिक्षकों को बिना किसी अनुमति और अनुबंध के शासकीय स्कूलों में नियुक्त मामले की अब जांच होगी. संचालक लोकशिक्षण संचालनालय को जांच के लिए पत्र जारी किया गया है. प्रबंध संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा इसकी जांच करेंगे. प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर मांगी गई है. इस मामले को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी किया है.
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आज जिला न्याय पालिका के सभी न्यायिक अधिकारियों के लिए परिपत्र जारी किया है. जिसमें सभी मामलों के बेहतर निपटान के संबंध में निम्नलिखित निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है. रजिस्ट्रार जनरल के. विनोद कुजूर की ओर से जारी परिपत्र में लिखा गया है कि राज्य के सभी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश/न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, न्यायाधीश, वाणिज्यिक न्यायालय, (जिला स्तर), रायपुर, न्यायाधीश, औद्योगिक न्यायालय/श्रम न्यायालय को रजिस्ट्री द्वारा समय-समय पर जारी मामलों के बेहतर निपटान के संबंध में निर्देशों का पालन किया जाना है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें भारत के प्रजातांत्रिक जीवन मूल्यों और परम्पराओं के प्रति जागरूक करता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भारत अपने लोकतंत्र के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं। मुख्यमंत्री श्री साय ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर भारत की लोकतांत्रिक परम्परा का हिस्सा बनने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में एक एक मत की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए सभी नागरिकों को अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग पूरी जिम्मेदारी और निर्भीकता से करना चाहिए।
रायपुर- डीएलएड अहर्ताधारी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होगी। इसे लेकर काउंसिंलिंग का आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल हाईकोर्ट ने बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त कर डीएलएड अहर्ता वाले सहायक शिक्षकों को नियुक्ति करने का आदेश दिया है। जिसके बाद अब काउंसिलिंग की गाइडलाइन जारी कर दी गयी है।

रायपुर- छत्तीसगढ़ की एसीबी ने रिश्वत लेते तीन अधिकारी, कर्मचारियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में राजस्व विभाग का निरीक्षक, पुलिस विभाग में पदस्थ हेड़ कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल है।
Jan 25 2025, 14:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1