पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 8 इनामी समेत 14 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, इधर जवानों ने 2 IED किया डिफ्यूज
बीजापुर- सुरक्षाबलों के जवानों को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. उसूर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग कार्रवाई में जवनों ने 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इनमें से 8 नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी में 5 महिला नक्सली भी शामिल है. इधर 10 किलो के दो आईईडी बम को जवानों ने सुरक्षित डिफ्यूज किया.
बड़ी कार्रवाई में 14 माओवादी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा की ओर निकले जवानों ने विभिन्न कार्रवाई में 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205, 210, सीआरपीएफ 196 और 229 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. पकड़े गये माओवादियो से पूछताछ के आधार पर जंगल से 23 नग लकड़ी के और 08 नग लोहे के स्पाईक, लकड़ी का बेट लगा हुआ गैती (जमीन खोदने का औजार) बरामद किया गया.
10 किलो के 2 IED डिफ्यूज
थाना गंगालूर क्षेत्र के मुतवेंडी से पीड़िया मार्ग में डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकले जवानों ने 2 IED को डिफ्यूज किया. दोनों आईईडी 05-05 किग्रा के थे, जिसे सुरक्षित नष्ट कर दिया गया. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने IED प्रेशर स्विच सिस्टम प्लांट किया था. डीआरजी बीजापुर, बीडीएस बीजापुर, 85 वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की.

बीजापुर- सुरक्षाबलों के जवानों को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. उसूर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग कार्रवाई में जवनों ने 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इनमें से 8 नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी में 5 महिला नक्सली भी शामिल है. इधर 10 किलो के दो आईईडी बम को जवानों ने सुरक्षित डिफ्यूज किया. 
रायपुर- मध्यप्रदेश में धार्मिक नगरों में शराब बंदी की घोषणा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हुआ है. छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बहुत ही सरल और सज्जन व्यक्ति हैं. मैं उनसे राजिम में होने वाले कुम्भ के दौरान शराबबंदी पर बातचीत करूँगा.
रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा विवादों में रहता है. अब प्रबंधन ने एक ऐसा कारनामा किया है, जिससे पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फजीहत हो रही है.
रायपुर- इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन आचार संहिता के साये में होगा। लिहाजा गणतंत्र दिवस को लेकर कड़े निर्देश चुनाव आयोग की तरफ से जारी किये हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से भी सभी डीईओ को कड़े निर्देश जारी किये गये हैं।


रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव 2025 के कारणवश स्थगित की गई है. इस संबंध में गृह विभाग विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ मंत्रालय से आदेश जारी हुआ है.
रायपुर- राजधानी रायपुर के अस्पतालों में OPD को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. विभाग ने सुबह के साथ-साथ शाम के समय भी OPD लगाने के आदेश जारी किए थे. लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर आज फिर से CMHO ने पत्र लिखकर आदेश रिमाइंड कराया है.
रायपुर- देशभर में धर्मांतरण रोकने के लिए बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल बनाए जाएंगे. इसका ऐलान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया. निजी कार्यक्रम में रायपुर पहुंचे पंडित शास्त्री ने एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, धर्मांतरण देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. इसका प्रमुख कारण अशिक्षा है.
रायपुर- 21वें प्रीमियर स्कूल्ज एग्जीबिशन का आयोजन राजधानी के बेबीलोन कैपिटॉल होटल में 25 जनवरी से किया जाएगा. दो दिनों तक चलने वाले इस एग्जीबिशन में माता – पिता 30 से भी ज्यादा बोर्डिंग स्कूल्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अपने बच्चों के लिए एक अच्छे बोर्डिंग स्कूल का चयन कर सकते हैं. इस साल एग्जीबिशन में ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल्स भी शामिल हैं.
Jan 24 2025, 20:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k