नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
रायपुर- नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए राजनैतिक दलों में बैठकों का दौर जारी है. कल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. इस बीच नेता पत्नियों की दावेदारी पर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ने ये स्पष्ट कर दिया है कि महिला आरक्षित सीटों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं का ही हक है और उन्हें ही प्राथमिकता दी जाएगी.
दरअसल, रायपुर नगर निगम की सीट महिला आरक्षित होने के बाद से ही पार्टी के नेता अपनी पत्नियों के नाम महापौर पद के लिए सामने करते हुए नजर आए थे, जिसका महिला कांग्रेस ने खुलकर विरोध भी किया था. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर महिला कार्यकर्ताओं को टिकट देने की मांग भी की थी.
बैठक से पहले प्राथमिकता स्पष्ट
कल यानी 25 जनवरी को निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन को लेकर बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें गहन चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे. बैठक से पहले महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा ने स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस कभी भी पीछे नहीं रही. जब भी महिलाओं के साथ अन्याय हुआ, उन्हें न्याय दिलाने सड़क से सदन तक लड़ाई उन्होंने लड़ी है. उन्होंने कहा कि हमारे पास महिलाओं की कमी नहीं हैं. निकाय और पंचायत चुनाव में जहां-जहां महिला सीटें आरक्षित है, वहां संगठन में कार्य करने वाली सक्रिय महिलाओं को ही कांग्रेस मैदान में उतारने वाली है. सक्रिय नेत्रियों को टिकट मिलेगी.
कांग्रेस को आगामी चुनाव में मिलेगा फायदा : फूलोदेवी नेताम
वहीं निकाय चुनाव में मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि BJP की सरकार में छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह से जान चुकी है कि किस प्रकार बीजेपी ने प्रदेश को बरबाद करके रखा है. मजदूर, महिला, किसान समेत हर वर्ग इस दौर में परेशान और त्रस्त है. जिसका फायदा कांग्रेस को निकाय और पंचायत चुनाव में मिलेगा.
राजधानी के अस्पतालों में शाम को नहीं लग रही OPD, CMHO ने पत्र लिखकर कराया रिमाइंड, आदेश का पालन न होने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

रायपुर-   राजधानी रायपुर के अस्पतालों में OPD को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. विभाग ने सुबह के साथ-साथ शाम के समय भी OPD लगाने के आदेश जारी किए थे. लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर आज फिर से CMHO ने पत्र लिखकर आदेश रिमाइंड कराया है. 

बता दें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  ने रायपुर के प्रभारी जिला चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक अस्पताल और शासकीय स्वास्थ्य केंद्र को पत्र लिखकर निर्धारित समय में ड्यूटी लगाकर ड्यूटी रोस्टर की मांग की गई है. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे रात तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही पत्र में साफ तौर पर चेतावनी भी दी गई है कि इन समय के अनुसार OPD के लिए ड्यूटी नहीं लगाने पर कार्रवाई की जाएगी.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा ऐलान, कहा – धर्मांतरण रोकने छत्तीसगढ़ में करेंगे पदयात्रा, देशभर में बनाएंगे हनुमान चालीसा मंडल

रायपुर-   देशभर में धर्मांतरण रोकने के लिए बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल बनाए जाएंगे. इसका ऐलान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया. निजी कार्यक्रम में रायपुर पहुंचे पंडित शास्त्री ने एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, धर्मांतरण देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. इसका प्रमुख कारण अशिक्षा है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, विदेशी फंडिंग से देश में धर्मान्तरण हो रहा है. धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे. उनका देश निकाला करवाएंगे. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए छग के बस्तर से पदयात्रा करेंगे.

पंडित शास्त्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ पदयात्रा करूंगा. विश्व की सेकेंड लार्जेस्ट चर्च छत्तीसगढ़ के जशपुर में है. जशपुर और बस्तर से पदयात्रा निकालकर हिंदुओं की घर वापसी कराएंगे.

प्रीमियर स्कूल्स एग्जीबिशन : भारत का सबसे बेहतरीन बोर्डिंग स्कूल शो रायपुर में कल से…

रायपुर-  21वें प्रीमियर स्कूल्ज एग्जीबिशन का आयोजन राजधानी के बेबीलोन कैपिटॉल होटल में 25 जनवरी से किया जाएगा. दो दिनों तक चलने वाले इस एग्जीबिशन में माता – पिता 30 से भी ज्यादा बोर्डिंग स्कूल्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अपने बच्चों के लिए एक अच्छे बोर्डिंग स्कूल का चयन कर सकते हैं. इस साल एग्जीबिशन में ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल्स भी शामिल हैं. 

एग्जीबिशन में माता – पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए, एक ही छत के नीचे एक अच्छा बोर्डिंग स्कूल निश्चित कर सकते हैं, और विभिन बोर्ड (IB,Cambridge, ICSE & CBSE) के बीच तुलना कर चयन कर सकते हैं. इसके अलावा, अभिभावक सभी लड़कियों, सभी लड़कों या फिर सह-शिक्षा बोर्डिंग स्कूलों की एक विस्तृत श्रृंखला में से चुन सकते हैं.

पढ़ाई-लिखाई और अध्ययन से सम्बंधित विकल्प तलाशने और टॉप इंडियन स्कूलों के साथ जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए यह अपनी तरह के एक अनूठे एक्सपीरियंस का वादा करता है. इस फेयर में विभिन्न पहलुओं पर एक्सपर्ट सेशन भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पेरेंटि्ंग से संबंधीत सलाह, पेरेंटि्ंग स्किलस् और संपूर्ण देखभाल एवम एजुकेशन से सम्बंधित लेटेस्ट ट्रेंड्स भी शामिल होंगे.

माता-पिता सभी स्कूलों की प्रवेश टीमों से सीधे मिलेंगे और प्रत्येक स्कूल के शैक्षणिक पाठ्यक्रम, बोर्डिंग सुविधाओं, परिसर, खेल, पाठ्येतर गतिविधियों, शुल्क संरचना, प्रवेश प्रक्रिया, भोजन पर प्रत्यक्ष अंतर्दृष्टि और पेस्टोरल देखभाल और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करेंगे.

एग्जीबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से भारत के उच्च रैंक वाले बोर्डिंग स्कूल शामिल हैं, जिनमें हिल स्टेशन के प्रसिद्ध स्कूलों से लेकर हलचल भरे शहरों के अंतरराष्ट्रीय स्कूल भी शामिल हैं।

भारत में आज के शिक्षा परिदृश्य के संदर्भ में, माता-पिता के लिए यह जरूरी है कि वे हर स्कूल का कई कारकों पर आलोचनात्मक मूल्यांकन करें, जैसे, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बोर्ड, बहु-विषयक शिक्षण शिक्षाशास्त्र, नए जमाने की विशेष धाराएं, विदेशी विश्वविद्यालय सहयोग और बहुत कुछ. यह सब कुछ ही घंटों में एक ही छत के नीचे पूरा हो जाता है.

प्रीमियर स्कूलस् एग्जीबिशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वेबसाइट https://bit.ly/PSE_RaipurLR पर जाएँ.

नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व जिला महामंत्री व पूर्व जनपद सदस्य पुष्पेंद्र तिवारी

बालोद-  नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री व पूर्व जनपद सदस्य पुष्पेंद्र तिवारी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए है। जिला प्रभारी शंकर अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने पुष्पेंद्र तिवारी को भाजपा का गमछा व माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

पुष्पेंद्र तिवारी कांग्रेस में 2001 से शामिल हुए थे। 2003 में ब्लॉक युवक कांग्रेस में अध्यक्ष रहे। 2005 में युवक कांग्रेस से विधानसभा उपाध्यक्ष रहे। जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के पांच साल प्रभारी मंत्री रहे। जनपद पंचायत के पूर्व सभापति भी रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर, देश में नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री व प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में हो रहे कार्य से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णकांत पवार, अभिषेक शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, महामंत्री राकेश छोटू यादव, वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी, मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, महामंत्री नरेंद्र सोनवानी, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संजय साहू, विनोद जैन, समीर खान, नोहर साहू, बिरला मनहर आदि उपस्थित रहे।

सावधानी से करें शक्तिशाली डिजीटल दुनिया का उपयोग, साई कॉलेज में उपयोगकर्ताओं को डिजीटली किया गया सावधान


अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के तत्वावधान में साइबर सिक्योरिटी अवेरनेस विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विषय विशेषज्ञ वेलोसिटी एजूकेशन के निदेशक सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल मीडिया के जानकार साइबर ठगी के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजीटल की दुनिया में बड़ी शक्ति है और इसका उपयोग सावधानी से करना होगा। साइबर क्राइम डिजीटल वर्ल्ड में किये जाने वाला अपराध है। इसमेें आप जितना सावधान रहेंगे, पासवर्ड सुरक्षित रखेंगे, गलत एप्प के उपयोग से बचेंगे, उतना ही साइबर क्राइम से बच पायेंगे। सुमित श्रीवास्तव ने थ्रेट, पोर्न स्टॉकिंग, रिचार्ज की लालच, मोइबल-लैपटॉप की मरम्मत के दौरान धोखा, गोपनीय जानकारी के आधार पर ठगी, एसएमएस स्पूफिंग, कॉल स्टॉकिंग, रैनसमवेयर, मालवेयर वायरस, फिक्चर मार्फिंग, प्रोफाइल हैकर, ऑनलाइन गेम, फर्जी जॉब कॉल लेटर, पोंजी स्कैम, डेटिंग वेबसाईट, कैमरा हैकिंग, सोशल ट्रोलिंग, फेक मैटरीमोनियल साईट, फेक रिव्यू, एप्प टै्रप, सेक्सटॉर्शन, साइबर वल्चर, जूस जैकिंग, वाई-फाई हैकिंग, ऑनलाइन रेडिक्लाइजेशन, हनी टै्रप, सिम क्लोन, सिम स्वैप स्कैम, एग्जाम मॉलप्रैक्टिस, साइबर ग्रुमिंग, केवायसी व्हेरीफिकेशन, हेक्टिज्म, ड्रग ट्रैफिकिंग, डेलिवरी स्कैम, वर्चुअल किडनैपिंग, डिजीटल अरेस्ट के लिए सावधान किया। उन्होंने साइबर अपराध, ठगी से बचने के लिए सभी को शपथ दिलाई।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीरों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और बैच लगाकर किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि दुनिया मुठ्ठी में है का नारा अब चुनौतीपूर्ण हो चुका है। डिजीटल दुनिया की सुविधायें अब आपके पास हैं लेकिन सावधानी से उपयोग करना होगा। साइबर ठग, अपराधी अब उपयोक्ताओं को तेजी से निशाने पर ले रहे हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि साइबर ठगी अपराध मानसिकता वालों के लिए पेशा बन चुका है। उन्होंने प्राध्यापक और विद्यार्थियों को सुरक्षित डिजीटल दुनिया का उपयोग करने के लिए आह्वान किया।

एसबीआई के सहायक मैनेजर प्रफुल्ल कुमार पैकरा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक कभी, कोई जानकारी के लिए ग्राहक को फोन नहीं करता है। अपने गोपनीय आंकड़े, पासवर्ड, ओटीपी का उपयोग सावधानी से करें। आपकी सावधानी से ही खाताधारक की राशि सुरक्षित है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि साइबर की दुनिया को समझें और उसके बाद प्रयोग करें तो सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब आप अपनी गोपनीय जानकारी साझा नहीं करते हैं तो किसी भी एप्प को एक्सेस देने से पहले तय करें कि उसकी जरूरत क्या है। एप्प पर गोपनीय फाइलों का एक्सेस नहीं दें। डॉ. गुप्ता ने कार्यक्रम में आये विशेषज्ञों, अतिथियों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक दीक्षा अग्रवाल ने किया। इस दौरान आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान लाईफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश सेन, नीतू सिंह, श्वेता वर्मा, सोनाली गोस्वामी, दीपा तिवारी, राहुल कुंडो तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राम वन पथ गमन योजना के निर्माण कार्यों की होगी जांच, अजय चंद्राकर करेंगे सात सदस्यीय समिति की अगुवाई…

रायपुर-  भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में राम वन गमन पथ के निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप पर साय सरकार जांच समिति का गठन किया है. सात सदस्यीय समिति की अध्यक्षता बीजेपी के वरिष्‍ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर करेंगे. 

बता दें कि विधानसभा के पिछले बजट सत्र के दौरान यह विषय प्रश्‍नकाल के दौरान उठा था. विधायक अजय चंद्राकर ने राम वन गमन पथ में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए योजना में चंद्रखुरी और चंपारण को जोड़ने पर भी आपत्ति की थी. चंद्राकर ने कहा कि इन दोनों स्‍थानों पर भगवान राम गए ही नहीं तो इन्‍हें क्‍यों राम वन गमन पथ में जोड़ा गया. विषय पर विधानसभा में लंबी बहस के बाद मंत्री ने सोशल ऑडिट कराने की घोषणा की थी.

इस घोषणा के बाद अब जाकर सरकार ने जांच समिति का गठन किया है. अजय चंद्राकर की अध्यक्षता में बनी समिति में अकलतरा विधायक राधवेंद्र कुमार सिंह को सदस्‍य बनाया गया है. वरिष्‍ठ इतिहासकार प्रो. डॉ. एलएस निगम, पुरातत्‍व संचालनालय के उप संचालक पीसी पारख, पुरातत्‍ववेता प्रभात कुमार, जल संसाधन विभाग के एसके टीकम और शशांक सिंह को सदस्‍य बनाया गया है.

बिलासपुर के अभिनंदन सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्त किए गए राज्य स्तरीय दिशा समिति के सदस्य

रायपुर-  भारत सरकार ने राज्य विकास समन्वय व निगरानी समिति (राज्य स्तरीय दिशा समिति) में बिलासपुर निवासी अभिनंदन सिंह को सदस्य नियुक्त किया है. इस समिति के अध्यक्ष राज्य के मुख्यमंत्री होते हैं. 

राज्य स्तरीय दिशा समिति के पास केंद्र की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के समन्वय और निगरानी का अधिकार होता है. इस उच्च स्तरीय समिति के राज्य के मुख्यमंत्री अध्यक्ष तो चीफ सेक्रेटरी मेंबर सेक्रेटरी होते हैं. इनके साथ समिति में पक्ष-विपक्ष के चुने हुए सांसद, विधायक और सचिव स्तर के चयनित अधिकारी सदस्य होते हैं.

विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत खर्च की जाने वाली सार्वजनिक निधियों के अधिकतम उपयोग के संदर्भ में व्यय की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने राज्य स्तरीय दिशा समितियों की परिकल्पना की है, जो केंद्र और राज्य के बीच में समन्वय और निगरानी करके योजनाओं का सुचारू रूप से पालन कर सकें.

अभिनन्दन सिंह के पिता एसडी सिंह रिटायर्ड कर्मचारी और माता सीके सिंह रिटायर्ड प्रधान पाठिका हैं, और दो बहनें बैंगलोर में मल्टीनेशनल कंपनीज में कार्यरत हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से, सत्र के दौरान होंगी 17 बैठकें…
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (पंचम सत्र) 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा. सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी. सत्र के दौरान वित्तीय कार्य के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।
तेज रफ्तार पुलिस स्कॉर्पियो की टक्कर से डिप्टी कलेक्टर घायल, कलेक्ट्रेट के सामने हुआ हादसा

कवर्धा-    तेज रफ्तार पुलिस स्कॉर्पियो की टक्कर से डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. यह हादसा कलेक्ट्रेट के सामने हुआ. सिटी कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन लंच करने अपने घर जा रहे थे, इस दौरान कलेक्ट्रेट के सामने ही तेज रफ्तार पुलिस स्कॉर्पियो ने डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी.