तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में किया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ शिविर में मुँह की जांच कर तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ शिविर का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई के द्वारा किया व इस मौके पर 55 मरीजों ने अपने मुँह की जांच कराई व हेल्थ कैम्प में 6 माह के बच्चे की जुबान का सफल आॅपरेशन डॉ प्रणव सिंह व उनकी टीम के द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने सभी को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुंह के स्वास्थ्य की सदा करें देखभाल और रहे निरोग, उन्होंने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डेंटल सर्जन डॉक्टर प्रणव सिंह, डॉ सुबोध कुमार शुक्ला सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Jan 23 2025, 19:06