निकाय चुनाव 2025 : BJP ने मंत्रियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, संगठन प्रभारी और संयोजक भी नियुक्त, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट…

रायपुर-  निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की है. वहीं 10 नगर निगमों के लिए संगठन प्रभारी और संयोजक की भी नियुक्ति की है. रायपुर के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम होंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग का प्रभार संभालेंगे. मंत्री केदार कश्यप को जगदलपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

देखें लिस्ट –

नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन, जवानों ने 27 माओवादियों को किया ढेर, शव लेकर जिला मुख्यालय पहुंची टीम

गरियाबंद-  जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनके शव को लेकर जवान गरियाबंद पहुंचे हैं। जवानों ने मुठभेड़ के दौरान एक करोड़ के इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपती को मार गिराया है। इसके अलावा सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी मारे गए हैं। मनोज पर एक करोड़, तो गुड्डू पर 25 लाख रुपए का इनाम था। मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था। यह पहला मौका है जब गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ इतना बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को सूचना मिली थी कि गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत में रायपुर एयरलिफ्ट किया गया था, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। आज की मुठभेड़ में मरने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं। अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

नक्सलियों के पास से एसएलआर राइफल और ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

जिला पंचायत CEO की नियुक्ति पर बवाल : गृह जिले में ही नियुक्ति मिलने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, कहा – प्रशासनिक साजिश की बू आ रही…

गरियाबंद-    आचार संहिता से पहले नियम ताक में रखकर धमतरी अपर कलेक्टर को गृह जिला गरियाबंद में जिला पंचायत सीईओ की जवाबदारी दी गई है. जिला पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अफसर का जिम्मा जिला सीईओ के पास होता है. ऐसे में कांग्रेस ने अपने एक्स पर नियुक्ति आदेश की कॉपी जारी कर लिखा है कि प्रशासनिक साजिश की बू आ रही.

बता दें कि गरियाबंद जिले में सरकार ने धमतरी जिले में पदस्थ 2014 बैच के जिस राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी घासी राम मरकाम को जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदस्थ किया गया है वे इसी जिले के रहने वाले हैं. चुनाव आयोग के प्रावधान के मुताबिक, चुनाव के समय गृह जिला में अफसरों की पोस्टिंग वर्जित माना गया है. जानकारी के मुताबिक मरकाम गरियाबंद तहसील के मोहदा ग्राम के रहने वाले हैं, जबकि इनका ससुराल मैनपुर तहसील के जिडार पंचायत का चिह्रापारा है. मरकाम व उनके परिवार का दोनों तहसील में पुश्तैनी जमीन जायदाद भी है. भरे पूरे परिवार में एक भाई पंचायत सचिव भी है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश में आचार संहिता लग गया है. ऐसे में अब इनकी नियुक्ति पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

कांग्रेस ने जिला पंचायत सीईओ की नियुक्ति पर उठाया सवाल

गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने अपने एक्स पर लिखा है कि प्रशासनिक साजिश की बू आ रही. नियुक्ति के बाद यह आदेश चर्चा में था, लेकिन अब इस पर सियासत भी शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने एक्स पर आदेश को साझा कर गरियाबंद में पंचायती राज चुनाव के निष्पक्षता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. एक्स पर लिखा है कि इस आदेश से प्रशासनिक साजिश की बू आ रही है.

अचार संहिता से पहले तीन अफसर हटाए गए

भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन राज्य निर्वाचन आयोग करता है. तय गाइड लाइन के तहत जिला सीईओ रीता यादव व अपर कलेक्टर अर्पिता पाठक को अन्य जिले की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सहायक निर्वाचन अधिकारी का जिम्मा संभालने वाले संयुक्त कलक्टर राकेश गोलछा को भी अन्यत्र तबादला कर दिया गया है.

गणतंत्र दिवस पर CM साय सरगुजा में करेंगे ध्वजारोहण, जानिए कौन कहां फराएंगे तिरंगा झंडा…

रायपुर-  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. आदेश के मुताबिक, सीएम विष्णुदेव साय सरगुजा में झंडा फराएंगे. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा, डिप्टी सीएम अरुण साव रायगढ़ और डिप्टी सीएम विजय शर्मा बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे.

जानिए कौन कहां करेंगे झंडा वंदन

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुनी ग्रामीणों की गुहार, पंचायत मंत्री विजय शर्मा को लिखा पत्र, कहा- बंद कीजिए पीएम आवास तोड़ना…

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर बेमेतरा जिले में पीएम और निर्माणाधीन आवास को तोड़े जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ग्रामीणों के पत्र के साथ पंचायत मंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से आवास तोड़ना बंद करने को कहा.

दरअसल, बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कूंरा के ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कार्यवाहक सरपंच विष्णु कोशले व सचिव पर बिना ग्राम सभा बुलाए प्रधानमंत्री व निर्माणाधीन मकान को तोड़ने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने राजनीतिक द्वेष की वजह से की गई इस कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है.

भूपेश बघेल ने ग्रामीणों के पत्र का हवाला देते हुए पंचायत मंत्री विजय शर्मा से पीड़ितों के हित में विष्णु देव सरकार के कथित सुशासन में उचित निर्णय लेने की बात कही है. इसके साथ ही ग्रामीणों के पत्र और पंचायत मंत्री को लिखे अपने पत्र को सोशल मीडिया में साझा करते हुए पंचायत मंत्री से पीड़ितों के पक्ष में उचित निर्णय और मुख्यमंत्री कार्यालय से आवास तोड़ने की प्रक्रिया को बंद करने कहा है.

एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान का तबादला, बनाए गए संयुक्त परिवहन आयुक्त, आदेश जारी…
रायपुर-   साय सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा की सेवाएं गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति पर सामान्य प्रशासन विभाग में लिया है. चौहान को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन आयुक्त कार्यालय इंद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर में पदस्थ किया गया है. इसका आदेश 20 जनवरी को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है.
मुकेश चंद्राकर हत्या पर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान, कहा- राजनीतिक षड़यंत्र की हो रही है चर्चा

रायपुर-  पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने नया रंग दे दिया है. उन्होंने इस हत्या के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र की चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार मेरे पास आए तो मैं उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी तक पहुंचा दूंगा. 

निजी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने मीडिया से चर्चा में मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कहा कि इस बारे में मुझे हाल ही में पता चला है. जांच जारी है. जांच को हो जाने दीजिए. अगर जांच ईमानदारी से नहीं हुई और पीड़ित परिवार मेरे पास आया, तो मैं उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी तरह पहुंचा दूंगा.

नक्सली देश के लिए बड़ी चुनौती

छत्तीसगढ़ में नक्सली घटना पर बोले राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि नक्सली देश के लिए बहुत बड़ी चुनौती हैं. यह आज की नहीं बल्कि बहुत पुरानी समस्या है. मैं चाहूंगा इसमें (नक्सलियों के खात्मे) देश सफल हो. सफलता पर ही पूरे क्षेत्र का विकास निर्भर है.

खराब होता है हिंसा का परिणाम

वहीं कांग्रेस द्वारा निर्दोष आदिवासी के मारे जाने की बात कहे जाने पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि हिंसा कही भी हो, किसी भी तरह की हो, उसका परिणाम खराब ही होगा, गरीब आदमी जो ट्राइबल होता है, असहाय होता है, वह पिसता है. मैं चाहूंगा यह सब चीजों का अंत हो, जिससे खुशहाली आए.

जीतू पटवारी के बयान का किया बचाव

मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के कैंसर वाले बयान का सांसद विवेक तन्खा ने बचाव करते हुए कहा कि जीतू जी की मंशा वो नहीं रही होगी. किसी भाव में उन्होंने बोला होगा. कांग्रेस में कोई ऐसी समस्या नहीं है. मैं सबसे मिलता हूं, सब मुझे मिलते हैं, मुझे किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं दिख रहा है. वो नाराज नहीं है, मन की बात बोल देते हैं. साथ ही सवाल किया कि क्या बीजेपी में नहीं ऐसा नहीं होता मनमुटाव?

शराब घोटाले पर भाजपा पर साधा निशाना

वहीं शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गिरफ्तारी की लटकती तलवार पर विवेक तन्खा ने कहा कि यह बीजेपी से प्रेरित कार्रवाई है. जितने भी करप्शन हुए, क्या विपक्ष के ही नेता ने किए? सत्ता पक्ष के नेता क्या दूध के धुले हैं? उन्होंने कहा कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट PMLA क़ानून का रिव्यू करने जा रहा है. रिव्यू के बाद इस कानून में जितनी भी त्रुटियां हैं, वो दूर की जाएंगी.

सुगम यातायात के लिए सुरक्षा नियमों का करें पालन, साई कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अम्बिकापुर-  श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला परिवहन अधिकारी, अपर कलेक्टर विनय सोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियम आपके लिये हैं। आप जितना अधिक नियमों को पालन करेंगे, यातायात सुगम होगा। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन नहीं चलायें। बड़े वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। बाइक, स्कूटी चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करें। श्री सोनी ने कहा कि आप सुरक्षा, आपके परिवार की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि आप यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करें। यातायात में लगे सुरक्षा कर्मी, पुलिस नहीं चाहते कि चालान काटा जाये। उन्होंने यातायात नियमों के पालन का सभी से आह्वान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को हेल्मेट अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार, जीवन की महत्ता को समझें और यातायात के दौरान सहयोग करें। इस अवसर पर आरटीओ के कर्मचारी और सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

नगरीय निकाय चुनाव : उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-

रायपुर- नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं और आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है. ऐसे में आज निकाय चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के किए गए कार्यों की जानकारी दी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने निकायों की दुर्दशा की, हमने उनके महापौर और अध्यक्ष होने के बाद भी विकास के लिए 7373 करोड़ रुपये दिए. इस प्रेसवार्ता में उनके साथ नगरीय निकाय चुनाव के संयोजक भूपेंद्र सवन्नी भी मौजूद रहे.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को चुनावों की तारीखों का बड़ी प्रतीक्षा थी और हम आश्वस्त हैं कि आगामी चुनावों में कमल खिलेगा, जैसा कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हुआ था. इस बार हम एक साथ चुनाव कराने की घोषणा की है. इससे पहले अलग-अलग चुनावों में 80 दिन आचार संहिता लगती थी. अब समय और संसाधनों की बचत होगी. उन्होंने कहा कि हम वन नेशन, वन इलेक्शन की तर्ज पर एक साथ चुनाव कराना चाहते थे और यह अच्छी पहल हमारी सरकार ने किया है जो जनहित में है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी पूरी की, जबकि कांग्रेस ने विकास को अवरुद्ध किया था, उन्हें बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने निकायों की ऐसी दुर्दशा की, बिजली-पानी, लाइट के लिए लोग तरसते रहे, नल के टोटी लगाने के लिए पैसे नहीं दिए, जबकि पार्षदों ने अपने पैसे से लगवाए. कांग्रेस ने शहरों की दुर्दशा करने का काम किया. अधिकांश निकायों के अध्यक्ष और महापौर कांग्रेस के थे, फिर भी हमने विकास के लिए 7373 करोड़ रुपये दिए.

हादसे पर लगाम लगाने पुलिस का अनोखा तरीका : यमराज और चित्रगुप्त बनकर सड़क पर उतरे पुलिसकर्मी
खैरागढ़-    जिला मुख्यालय में बढ़ते सड़क हादसों और यातायात के दबाव को देखते हुए खैरागढ़ पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया. पुलिसकर्मी और कलाकारों ने यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में सड़क पर उतरकर राहगीरों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी.

खैरागढ़ की सड़कों पर जब यमराज और चित्रगुप्त नजर आए तो लोग हैरान रह गए. दरअसल ये वेशभूषा में पुलिसकर्मी और कलाकार थे, जिन्होंने यातायात नियमों का पालन न करने वालों को रोचक तरीके से संदेश दिया. बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट और तीन सवारी चलने वालों को न केवल रोका गया, बल्कि उन्हें यह भी बताया गया कि नियमों का उल्लंघन मौत को न्योता देने जैसा है. यमराज बने पुलिसकर्मी ने वाहन चालकों को समझाया कि हेलमेट और सीटबेल्ट केवल कानून का पालन करने के लिए जरूरी नहीं हैं, बल्कि ये आपके जीवन की ढाल है. हेलमेट सिर को चोटों से बचाता है और सीटबेल्ट दुर्घटना के दौरान गंभीर चोटों को रोकता है.

पुलिस ने बताया – तेज रफ्तार, नशे में गाड़ी चलाना हादसे का बड़ा कारण

चित्रगुप्त के रूप में मौजूद पुलिसकर्मी ने चालकों को मजाकिया लेकिन गंभीर लहजे में बताया कि तेज रफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाना और मोबाइल फोन का इस्तेमाल दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है. उन्होंने कहा, “हम आपके कर्मों का हिसाब रखने आए हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि आप खुद सुरक्षित रहें.” इस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया. राहगीरों, बच्चों और युवाओं ने यमराज और चित्रगुप्त के किरदारों के साथ तस्वीरें लीं और यातायात नियमों को समझने में रुचि दिखाई. एक स्थानीय युवक ने कहा, “यह तरीका बहुत रोचक है. यह हमें सोचने पर मजबूर करता है कि हम अपनी सुरक्षा के लिए कितने लापरवाह हैं.”

पुलिस का अभिनव प्रयास प्रेरणादायक : एडिशनल एसपी

खैरागढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम ने कहा, खैरागढ़ पुलिस ने इस अभियान के जरिए न केवल लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया, बल्कि यह भी चेतावनी दी कि अगर अगली बार नियम तोड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में पांच वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. यमराज और चित्रगुप्त का यह अनोखा अवतार सिर्फ एक जागरूकता अभियान नहीं था, बल्कि लोगों के दिलों को छूने वाला प्रयास था. हास्य-व्यंग्य के जरिए पुलिस ने यह दिखा दिया कि नियमों का पालन करना जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है. खैरागढ़ पुलिस का यह अभिनव प्रयास न केवल मजेदार था, बल्कि प्रेरणादायक भी. “सुरक्षित जन, सुरक्षित परिवहन” का यह संदेश अब हर किसी की जुबान पर है. यमराज और चित्रगुप्त के इस अनोखे रूप ने जागरूकता के साथ-साथ लोगों को हंसने और सोचने का भी मौका दिया.