घायल बाइक सवार युवक की हुई मौत,दो गंभीर रूप से घायल

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में सोमवार की रात बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भिजवाया।

प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने तीनों घायलों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। मंगलवार सुबह गंभीर रूप से घायल बीस वर्षीय मोहित त्रिपाठी निवासी तेलिहा निर्मोही सिंह थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश की मौत हो गई। सोमवार देर शाम प्रयागराज से बाइक पर सवार होकर मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला के भगदेवा गांव निवासी 22 वर्षीय राजू पटेल व 24 वर्षीय आदर्श पटवा अपने साथी मोहित त्रिपाठी के साथ घर लौट रहे थे जैसे ही रात आठ बजे के करीब ड्रमंडगंज क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में पहुंचे तो बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बाइक से गिरकर तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

 सूचना पर पहुंचे एसआई काशी सिंह ने एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान मोहित त्रिपाठी की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल राजू पटेल और आदर्श पटवा को उनके परिजन देर रात उपचार के लिए रीवा लेकर चले गए।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि डिवाइडर से टकराकर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक मोहित त्रिपाठी की उपचार के दौरान मंगलवार सुबह मंडलीय अस्पताल में मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिर्ज़ापुर में पशु तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में मंगलवार की अल सुबह पुलिस और पशु तस्करों की मुठभेड़ होने पर गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर में दाखिल कराया गया है। मुठभेड़ होने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। सुबह-सुबह गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भी नींद उड़ गई थी।

मौके से थाना अदलहाट पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में 2 गो-तस्कर को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है जिन्हें पैर में गोली लगी गोली है। पुलिस टीम को मौके से अवैध तमंचा कारतूस, 32 गोवंश व घटना में प्रयुक्त 2 वाहन कार व ट्रक कंटेनर बरामद किया गया है।

दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा अपराधियों की धरपकड़ व गो-तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार 21 जनवरी 2025 को 05.45 बजे थाना अदलहाट व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अदलहाट थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रानीबाग तिराहा के पास पुलिस मुठभेड़ में 2 पशु तस्कर अब्बू सहमा 33 पुत्र स्वर्गीय बदरूद्दीन निवासी ग्राम चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व महबूब आलम 27 पुत्र हनीफ निवासी दौलतपुर कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। महबूब के दाहिने पैर में तथा अब्बू सहमा के बाये पैर में गोली लगी है। घायलावस्था में पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। मौके से दोनों पशु तरस्कों के कब्जे से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 खोखा व एक स्विफ्ट कार, एक ट्रक कंटेनर में लदे हुए 32 गो-वंश बरामद किया गया है। पुलिस की मानें तो तस्कर ट्रक कटेंनर में गौवंश को वध के लिए ले जा जा रहे थे। दूसरी ओर अल सुबह गोली चलने की आवाज से आसपास के ग्रामीण भी सहम उठे थे। मौके पर क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव सहित आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई थी।

मिर्ज़ापुर: राजधानी में जेकेएस ग्रुप ने मिर्जापुर के योगी ज्वाला को किया सम्मानित

मिर्ज़ापुर। राजधानी लखनऊ में बच्चों के जीवन में योग और DMIT के माध्यम से करियर ग्रोथ की कार्यकम में JKS ग्रुप ऑफ एजुकेशन में योगी ज्वाला को मुख्य अतिथि के रूप में आंमत्रित कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और उनके संपूर्ण विकास के लिए एक अनोखी पहल की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को योग और DMIT (Dermatoglyphics Multiple Intelligence Test) के माध्यम से उनकी प्रतिभा को पहचानने और उनके करियर को सही दिशा देने में मदद करना है।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम का नाम नहीं है, बल्कि यह शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक शांति का माध्यम भी है। जिसके लिए JKS ग्रुप ने स्कूलों में नियमित योग, DMIT के कक्षाओं की शुरुआत की है। इन कक्षाओं का उद्देश्य बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनाना, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ाना और तनाव को कम कर उनके भविष्य को संवारना है।

बच्चों की प्रतिभा पहचानने का अनोखा माध्यम है DMIT, इस तकनीक को अपनाकर बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं और क्षमताओं को पहचानने की एक अनोखी पहल है। DMIT एक वैज्ञानिक परीक्षण है, जो बच्चों की उंगलियों के निशानों के आधार पर उनकी मानसिक क्षमताओं, रुचियों और संभावित करियर विकल्पों का विश्लेषण करता है। संस्थापक संदीप पांडेय ने कहा कि JKS ग्रुप का यह प्रयास समाज के हर वर्ग तक योग और DMIT पहुंचाने का लक्ष्य है। जिससे अधिक से अधिक बच्चे और उनके परिवार लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर JKS ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक संदीप पांडेय और उनकी पूरी टीम ने मुख्य अतिथि योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को फूलों का गुलदस्ता एवं महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा सप्रेम भेंट कर उन्हें सम्मानित किया है।

मिर्ज़ापुर: दबंगो ने पूर्व सांसद विधायक के परिवार पर बोला हमला

मिर्ज़ापुर 20 जनवरी 2025। देश के लोग आज चांद पर बसने की तैयारी में हैं, वहीं आज भी कुछ लोग सभ्य समाज से सरोकार रखने के बाद भी दकियानूसी रुढ़िवादी परंपराओं के बंधन से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां अनुसूचित जनजाति के लोगों को उंची जाति के लोगों ने बारात के दौरान दरवाजे पर खड़े मात्र होने की वज़ह से मारा-पीटा है। आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस ने भी कार्रवाई के बजाए मुंह फेर लिया है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

मिर्ज़ापुर जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पचोखर गांव की रहने वाली सरोजा देवी पत्नी राज नारायन आदिवासी (कोल) बिरादरी से है। सोमवार को वह पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची थीं। जहां उन्होंने बताया कि उनका लड़का 19 जनवरी 2025 सायं 6:00 बजे के लगभग दरवाजे पर खड़ा था, उसी समय उनके पड़ोस के मिश्रा (ब्राह्मण) परिवार के लोगों द्वारा मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए यहां क्यों खड़े हो? हमारे यहां बारात आ रही है। दरवाजे के पास खड़े होने को लेकर जब उनका लड़का बोला कि हम अपने दरवाजे पर खड़े हैं आपसे क्या मतलब है। बस इसी बात पर वह लोग घर गये और उसके बाद एकराय होकर लाठी डण्डे से लैस होकर उनके दरवाजे पर चढ़ आये और घर के अन्दर घुस गये। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते की पीड़िता (सरोज देवी) का बाल पकड़कर खींचकर लात घूसों से मारने पीटने लगे और उनकी साड़ी पकड़कर के खींच करके कहे कि इसको बेईज्जत कर दो। बीच-बचाव करने जब उनकी देवरानी सुनैना व रम्भा पहुची तो उसे भी उन लोगों ने बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिये और लात घूसों से मारने पीटने लगे। किसी प्रकार से उन लोगों की जान बच पाई। पीड़िता का आरोप है कि वह लोग प्रभावशाली लोग हैं। जिससे उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। मामले की जानकारी लालगंज थाना पुलिस को भी दी गई है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षीगण के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये जान माल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बच्चों को भेजा मोबाइल चार्ज करने के लिए, बच्चें वापस लौटे तो मां की थम चुकी थीं सांसें

 मिर्ज़ापुर । मिर्ज़ापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पड़ोसी युवक के साथ मायके से लौटी युवती की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। हालांकि मामले में पति ने पत्नी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को देर शाम अस्पताल के चिकित्सक की सूचना पर पुलिस ने एक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसमें पति ने पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है।

दरअसल, यह पूरा मामला कुछ यूं है जिगना थाना क्षेत्र के मुडुवान गांव निवासी इंद्रराज उर्फ इंद्रेश पुत्र स्वर्गीय शुकुरु फेरी करके कबाड़ एकत्रित कर बेंचने का काम करता है। रविवार को वह अपने काम पर चला गया था, कि पड़ोस के गांव का एक युवक उसकी पत्नी शन्नो देवी (30) को दो बजे दिन में उसको लेकर उसके मायके प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के सैबसा गांव गया था। वहां से शाम तकरीबन 5 बजे लौटकर मुडुवान आया और बच्चों को मोबाइल चार्ज करने के लिए नये मकान पर भेज दिया। आरोप है कि बच्चे कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो शन्नो बेंड पड़ी हुई थी। शन्नो देवी की लड़की ने तुरंत फोन से अपने मामा को सूचना दी मौके। जिस पर मौके पर पहुंचे मायके के लोगों व पति शन्नो देवी को लेकर पहले निजी चिकित्सक के यहां फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई गए। जहां पर चिकित्सक ने उन्हें देखते ही ने मृत घोषित करते हुए रात लगभग सवा 9 बजे जिगना पुलिस को सूचना दे दिया। चिकित्सक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेजा है।

 मृतका को दो पुत्र एक पुत्री है। बच्चों व अन्य लोगों ने बताया कि जब घर पर उसके पिता नहीं रहते थे तभी पड़ोसी गांव का युवक बराबर आता जाता रहता था। घटना के सम्बंध में पति का आरोप है कि पड़ोस के गांव का युवक बिजली तार से गला घोट कर हत्या किया है। थानाध्यक्ष जिगना शैलेश कुमार राय ने बताया कि शव का पोष्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। पोष्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। हालांकि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस

मीरजापुर 20 जनवरी 2025- शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील मड़िहान में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आए हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तहसील मड़िहान में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 06 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता ढंग से किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में यदि गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण अधिकारी कार्यालय से ही न करके बल्कि मौके पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफ के साथ आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस की 04 संयुक्त टीम गठित कर प्रार्थना पत्रो का निस्तारण आज सांय तक करने का निर्देश दिया। जनपद के अन्य तहसीलों में प्राप्त प्रार्थना पत्र यथा-तहसील चुनार में 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 का निस्तारण, तहसील सदर में 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त 17 का निस्तारण एवं तहसील लालगंज में 81 प्रार्थना पत्र प्राप्त 11 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मड़िहान में उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, तहसीलदार मड़िहान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*आवेदन से पूर्व नम्बर कराएं अपडेट: माकू*

मिर्जापुर। माकू महामंत्री, मंगल तिवारी ने श्रमिकों को पुनः अवगत कराया है कि योजना आवेदन हेतु यूपी. बी.ओ.सी.डब्लू बोर्ड की वेबसाइट सुचारू से संचालित हो गई है लेकिन अभी कुछ ही प्रकार के आवेदन हो रहे हैं। आवेदन से पूर्व लेबर कार्ड और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अवश्य अपडेट कराएं। उन्होंने कहा कि जिन पंजीकृत श्रमिक, श्रमिका को पुत्री विवाह अनुदान योजना का आवेदन करना है वह सबसे पहले परिवार आईडी, राशन कार्ड में कन्या का आधार विवरण अवश्य अपडेट कराएं।

जिन श्रमिकों को लेबर कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना हो वह एक प्रार्थना पत्र के साथ श्रम विभाग में संपर्क करें तथा अंश दान जमा करने पर भी यदि कोई समस्या हो तो श्रम विभाग में जाकर संपर्क करें यदि कोई अन्य समस्या हो तो यूनियन कार्यालय में सम्पर्क करें।

ज्ञात हो कि बीते वर्ष फरवरी 2023 से upbocw बोर्ड पोर्टल योजनाओं के आवेदन हेतु सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही थी जो अब खुल गई है। जिसका कारण तकनीकी खराबी और एक साइबर अपराध बताया जा रहा था।

उन्होंने निर्माण श्रमिकों से मीडिया के माध्यम से कहा है कि आप सभी पंजीकृत श्रमिक पोर्टल पर किसी भी योजना के आवेदन से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि आपके लेबर कार्ड व आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर आपके पास है या यदि वह नंबर आपके पास नहीं है तो सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराएं जिससे आपको आवेदन करने में कोई समस्या नहीं आएगी।

श्रम विभाग द्वारा भी इसकी जानकारियां श्रमिकों को दी जा रही है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक नियमानुसार शिशु हितलाभ तथा मृतक निर्माण श्रमिक परिवार के आश्रित मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना आदि के तहत आवेदन कर सकते हैं।

मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) महामंत्री, श्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक पुत्र/ पुत्रियों के लिए श्रम विभाग द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिक के बच्चों के निःशुल्क शिक्षा तथा रहने खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है, जिसके लिए आवेदन हो रहे हैं और कुछ ही दिन शेष है। आवेदन की प्रक्रिया ऑफ लाइन है, जिन श्रमिक के बच्चे इस बार पांचवीं या आठवीं में हैं उन बच्चों के आगे की शिक्षा जैसे 6 छठवीं या 9 वीं के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि आवेदन उपरान्त बच्चों से एक टेस्ट लिया जाता जाएगा, पास करने के बाद उनका दाखिला अटल आवासीय विद्यालय के लिए हो जाएगा है और सरकार की तरफ से उनको मुफ्त शिक्षा दी जाती है। यह सुविधा सिर्फ पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए है।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्थानीय यूनियन कार्यालय या श्रम विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

अंत में बताया कि विभाग के अनुसार वेबसाइट में थोड़ी समस्या है लेकिन कार्य हो रहे हैं।जिन श्रमिकों को अंशदान आदि से जुड़ी समस्या हो वे सीएससी से अंशदान जमा करें और श्रम से संपर्क करें ।

कन्या विवाह योजना के तहत आवेदन से पूर्व श्रमिक साथी परिवार आईडी अथवा अपने राशन कार्ड में कन्या का आधार, जन्मतिथि आदि अपडेट करा लेवें।याद रखें आवेदन से पूर्व श्रमिक या उनके प्रतिनिधि अपने लेबर कार्ड, आधार कार्ड का भी मोबाइल नंबर जरूर अपडेट करा लें जिससे आवेदन करने में समस्या न हो।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 161 मरीजों का किया गया नि: शुल्क उपचार



हलिया मिर्जापुर स्थानीय विकास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत डाक्टरों द्वारा समस्त केन्द्रों पर कैंप लगाकर 161 मरिजो का किया गया नि: शुल्क उपचार विकास खंड के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतवार, ड्रमंडगंज, और बरौंधा में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार कर नि: शुल्क दवाएं दी नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतवार में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में चिकित्साधिकारी डॉ कामेश्वर तिवारी ने कुल 49 मरीजों का उपचार कर मरीजों को दवा वितरित किया वहीं नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में चिकित्सक बाल कृष्ण मिश्र ने कुल 59 मरीजों का उपचार किया। जबकि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौंधा में कुल 53 मरीजों का डा सुरेश कनौजिया ने उपचार किया।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डा० अवधेश कुमार ने बताया कि तीनों नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कुल 161 मरीजों का उपचार किया गया और निःशुल्क दवाएं दी गई है।

*मिर्जापुर होगा टीबी मुक्त, बैठक कर बनी रणनीति*

मिर्जापुर- जनपद को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से वर्तमान समय में सघन टीबी अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया है, उक्त कार्यक्रम में हाई रिस्क एरिया जैसे ईट भट्ठा, मलिन बस्ती, क्रेशर प्लांट, जेल, आदि के साथ साथ साथ साठ वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं धूम्रपान सेवन करने वाले लोगों का स्क्रीनिंग करते हुए टीबी रोगियों को खोज कर उन्हें इलाज पर लाना मुख्य उद्देश्य है।

अभियान को सफल बनाने हेतु जिले में कार्यरत सीएचओ, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों की खोज कर उन्हें इलाज सुविधा पर लाते हुए जनपद को टीबी मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस प्रयास के तहत 18 जनवरी यानी शनिवार को चुनार पीएचसी पर उपस्थित क्षेत्र की समस्त आशाओं को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर की सभी उपलब्ध सुविधाओ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा गया कि आप सभी अपने अधीनस्थों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कराते हुए टीबी रोगियों को खोज कर इलाज से जोड़ने का कार्य करें। कहा गया कि उपरोक्त अभियान में स्वस्थ हुए टीबी मरीजों के बीच से टीबी चैंपियन का चयन करते हुए उन्हें अभियान से जोड़ने का दायित्व भी निभाएं, जिससे कि जनपद 2025 तक टीबी मुक्त जनपद के श्रेणी में आ सके और देश के माननीय प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त देश का संकल्प साकार होता नजर आ सके। यह भी बताया गया कि नवंबर 2025 से अब टीबी के मरीजों को प्रतिमाह ₹500 के स्थान पर ₹1000 खाते में दिया जा रहा है जो पूरे इलाज अवधि तक दिया जाएगा। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार यादव, इफ्तिखार अहमद, सर्वेश कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

*चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक तिवारी भी निकला अपहरणकर्ता, पुलिस ने भेजा जेल*

जौनपुर- जौनपुर के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा थाना गद्दी चौकी पर सिपाही को अपहरण के आरोप में जेल भेजे जाने की खबर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से जहां अपराधियों में व्याप्त है वहीं अपराध में लिप्त पुलिस कर्मियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। 2 दिन पूर्व प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने असलहा तस्करों और अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी थी।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव द्वारा थाना केराकत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/25 धारा 140(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.रजनीश चौबे पुत्र स्व0 उमाशंकर चौबे निवासी ग्राम टडवाँ थाना केराकत जौनपुर 2. विवेक कुमार सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी खर्गसेनपुर थाना केराकत जौनपुर 3. अभिषेक तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी निवासी ग्राम नरही मिल्की थाना नरही जनपद बलिया हाल तैनाती थाना चौकी गद्दी थाना केराकत जौनपुर को आज दिनांक 18.01.2025 को रात्रि में निहालापुर चौराहा से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया । न्यायालय ने 14 दिन के न्याय हिरासत में जेल भेज दिया।