कला संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही समृद्ध झारखंड एवं एसईटी फाउंडेशन: डा महुआ माजी

रांची: रविवार को रांची स्थित आड्रे हाउस में समृद्ध झारखंड एवं एसईटी फाउंडेशन की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी, रियल एस्टेट प्रमोटर ओम प्रकाश प्रीत, अदानी पावर के अधिकारी संजीव कुमार, ईस्टर्न स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी राजेंद्र सिन्हा, इंट्रोलिंक इंटीरियर कंपनी के सीएमडी तन्मय शाह, साहित्यकर्मी समाजसेवीका रीता डे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि महुआ माजी को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया एवं इसके बाद स्वागत भाषण के लिए सेट फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश प्रीत ने लोगों का अभिनंदन किया। श्री प्रीत ने स्वागत भाषण की शुरुआत कुछ इस प्रकार से की "खूबी भी अनगिनत है, खनिज बेशुमार है, भारत का रूर है यह, सभी का विचार है,झारखंड की धरती से मेरा जोहर है, मेरा जोहर है, मेरा जोहर है। उन्होंने अपने संबोधन में श्रोताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपके दिल में धड़कते झारखंड की कला- संस्कृति, साहित्य और कलम को मेरा प्रणाम है, आपका स्वागत है, अभिनंदन है| इसके उपरांत विभिन्न प्रदेशों से आए अथिति कवियों का भी स्वागत किया और कहा कि "आज साहित्यकारों का है अभिषेक रक्तिम आज क्षितिज की रेक,

दसों दिशाएं सखियां बनाकर ,नभ मंडल से उतरी भुपर,

आज हर्ष का है अतिरेक, रक्तहिम आज क्षितिज की रेक|

हिंदी दैनिक समृद्ध झारखंड एवं एसईटी सेट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जितना साहित्यकारों का है उससे कहीं अधिक साहित्य में रुचि रखने वाले आप श्रोताओं का है। इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाने वाले प्रायोजकों का भी अभिनंदन और स्वागत किया गया। प्रयोग के संदर्भ में आयोजन समिति की ओर से प्रीत ने कहा कि साहित्यिक गतिविधियों के लिए ऐसे प्रायोजक बहुत महत्व रखते हैं।

प्रायोजकों ने अपने समय, शक्ति और संपत्ति से इसे सींचने का प्रयास किया है| इसके लिए मुख्य प्रायोजक अदानी पावर एवं इस्टर्न स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड, एडूजार कोडिंग रोबोटिक्स कंपनी, स्पॉन्सर यासी वाटर, एमएचए शॉपिंग एन्ड रिसोर्ट, इंट्रोलिंक, को- स्पॉन्सर एसपायर किचन एंड होम्स, बीमिक्स, ऑक्सीका वाटर, एआईएसपीएस सिक्योरिटी कंपनी, फीडको एग्रो कार्ट, वैष्णवी प्रिंटिंग प्रेस, चाय अमृत तुल्य को आयोजन समिति ने धन्यवाद दिया|

कला संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही समृद्ध झारखंड एवं एसईटी फाउंडेशन: डा महुआ माजी

स्वागत भाषण के उपरांत मुख्य अतिथि डा महुआ माजी ने कहा की बिरसा मुंडा की धरती साहित्य संस्कृति के मामले में बहुत समृद्ध है। ऐसे में इस तरह की साहित्यिक गतिविधियों से प्रदेश एक बार फिर से गुलजार हो उठा है। समय-समय पर ऐसे आयोजन साहित्य जगत को बल देते हैं। समृद्ध झारखंड एवं सेट फाउंडेशन साहित्यिक क्षेत्र में कार्य कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने आयोजन समिति को इसके लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम में डॉक्टर महुआ मांझी ने अपनी एक काव्य रचना से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी कविता में यह बतलाने का प्रयास किया कि वह कविता क्यों नहीं लिख पाती हैं, अपनी भावनाओं को कविता के माध्यम से प्रकट करते हुए काव्य पाठ किया।

 

सम्मान समारोह के साथ कवि सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अतिथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में क्रमशः आशुतोष कुमार (साइबर सिक्युरिटी), डॉ साहेब सुखमनी, डॉ सूरज प्रसाद, सुषमा केरकेट्टा, आँचल जैन (फॉर फोनिक्स ट्रेनर), कृषि क्षेत्र में सतीश महतो, एच एन सिंह (एविएशन स्टार ), पंकज भारती (उत्पाद क्षेत्र में), सामजिक क्षेत्र में रीता डे शामिल हैं।

इसके अलावे मुख्य प्रयाजको को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया क्रमशः अडानी ग्रुप से संजीव शेखर, रियल एस्टेट सेक्टर ईस्टर्न एस्टेट प्राइवेट लिमीड से राजेंद्र सिन्हा, विकास श्रीवास्तव (यासी वाटर एन्ड जूस), समिता एक्का (एमएचए शॉपिंग एन्ड रिसोर्ट), बिमिक्स मशीन प्राइवेट लिमीड से पंकज भारती, अंगरक्षक सेकृरिटी से चन्दन कुमार, इंट्रोलिंक से तन्मय साहा, ऑक्सीका वाटर, बालाजी फैशन पॉइंट से रानी कुमारी, आई फोकस से गुड्डू, इसके अलावा आरोग्य अमृतुल्य, आर प्रकाश & एसोसिएट्स, टेक्निकल पार्टनर एडुजार, वैष्णवी प्रिंटर शामिल थे। 

वाह- वाह से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल

सम्मान समारोह के उपरांत कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम एक-एक कर कवियों को मंच पर आमंत्रित किया गया। उन्हें सॉल व बुके देकर सम्मानित भी किया गया। विभिन्न प्रदेशों से आए कवियों में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित युवा कवि एवं चर्चित पुस्तक डार्क हॉर्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल, बादशाह प्रेमी, वाह भाई वाह फेम विभा सिंह, नागेंद्र केसरी, चंदन द्विवेदी, धनंजय जयपुरी, आफताब राणा, चोंच गयावी, इमरान राकीम एवं इकबाल अख्तर दिल मुख्य रूप से अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

इन कवियों के प्रस्तुति से पूरा कार्यक्रम स्थल वाह वाह से गूंज उठा। कवि सम्मलेन की शुरुवात से पूर्व पुरे कार्यकर्म के अध्यक्ष के लिए अतिथि कवि धनजय जयपुरी का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका सभी कविओ ने समर्थन किया ! वही कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी सह फिल्म निर्देशक, उद्घोषक आफ़ताब राणा का नाम प्रस्तावित किया गया जिन्होंने पुरे कवि सम्मलेन की उद्घोषणा की | आफताब राणा ने अपने मंच संचालन के बेहतरीन प्रस्तुति से लोगो को कवि सम्मलेन से बंधे रखा अपने रोजक अंदाज से लोगो को प्रभावित किया साथ ही बिच बिच में अपनी रचनाओं की भी प्रस्तुति की। 

Wishing you all a Merry Christmas.pm india
Wishing you all a Merry Christmas. May the teachings of Lord Jesus Christ show everyone the path of peace and prosperity. Here are highlights from the Christmas programme at CBCI…

झारखंड में अगले 5 दिनों का मौसम फोरकास्ट
Ranchi: Weather Forecast & Updates for Jharkhand for the next five days by Abhishek Anand, Sc. C & Head, Meteorological Centre, Ranchi

Ms.Dhoni ने पत्नी Sakshi के साथ मनाया 43 वां Birthday
भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. देखे वीडियो

पवित्र रथ यात्रा की शुरुआत पर शुभकामनाएँ। हम महाप्रभु जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनकी कृपा हम पर सदैव बनी रहे।
पवित्र रथ यात्रा की शुरुआत पर शुभकामनाएँ। हम महाप्रभु जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनकी कृपा हम पर सदैव बनी रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।

झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार पर जाने क्या कहा सीएम चंपई सोरेन ने
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार में नए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान नए चेहरे को मिलेगा मौका या पुराने चेहरे को ही लेकर सरकार पूरा करेगी अपना कार्यकाल।