नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत निकाल गई भव्य शोभायात्रा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर पुलिस चौकी में नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत निकाल गई भव्य शोभायात्रा। स्थानीय नगर पुलिस चौकी में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सोमवार को एक भव्य विशाल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से पालिका परिषद चौराहा लहरपुर गेट से होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर तक निकाली गई।
इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु नाचते गाते भोले शंकर का जयकारा लगाते हुए अमीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे भक्तों का उत्साह देखकर सारा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था हर तरफ जय श्री राम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर पवित्र सरोवर में जल भरकर वापस शिव मंदिर आकर क्षेत्र को जल से पवित्र किया इस मौके पर प्रमुख रूप से अनिल द्विवेदी, देवशरण द्विवेदी, रामू द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, विशाल निगम रामशरण, सुधीर शुक्ला, सत्यम पांडे, मोनू मिश्रा, संगम शुक्ला, अतुल शुक्ला भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।
Jan 20 2025, 20:22