राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कसा यह तीखा तंज
*
* पटना : राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की हालात ऐसी है की कांग्रेस ने पडोसी के भरोसे अपने आने वाले परिवार को छोड़ दिया है। जब मालिक मर जाएगा तो दूसरे के बेटा को कौन पलेगा। लालू प्रसाद कांग्रेस के साथ ऐसा ही कर रहे। लोगो को उम्मीद थी कि राहुल गाँधी जब राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए थे तो कांग्रेस अपने पैरो पर खड़ी हो पाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बिहार में कांग्रेस को खोने के लिए कुछ भी नहीं, कांग्रेस बिहार में जबतक अपने पैरो पर खड़ी नहीं होगी, आने वाले 50 सालो में लालू प्रसाद कांग्रेस को पनपने नहीं देंगे। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार महागठबंधन को 2010 से भी कम सीट मिलेंगे, RJD में खुद कई मुद्दों पर कन्फूजन है, RJD कैसे उन मुद्दों से निपटती है देखा जाएगा। 2020 में नीतीश कुमार JDU के खिलाफ साजिश हुई थी, इस राज्य की जनता आज भी उन्हें प्यार करती है खुद को उनके हाथो में सुरक्षित मानती है। नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव परसेंप्शन बनाने की कोशिश कर रहे, नीतीश कुमार काम कर रहे जनता को इससे मतलब है या नीतीश कुमार किसके साथ उठ बैठ रहे इससे, इस प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार के खिलाफ कोई एंटी इन्कबंसी दिख नहीं रही तो कुछ लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहे. जबकि नीतीश कुमार इतनी ठंढ में प्रगति यात्रा कर रहे।मांझी के 20 सीटों के दावे पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सहयोगी दलों के अपने दावे हो सकते हैं, लेकिन फैसला आपस में बैठकर ही होगा।
Jan 20 2025, 15:42