दुख है, लेकिन नियति को यह मंजूर… आरजी कर रेप केस में दोषी संजय की मां ने क्या कहा
कोलकाता के आर जी कर हॉस्पिटल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए संजय रॉय की मां ने कहा है कि अगर उनका बेटा अपराधी है तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए. चाहे वह सजा फांसी ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को सजा मिलने से उन्हें दुख जरूर होगा लेकिन अदालत के फैसले को वह नियति मानकर स्वीकार करेंगी.
मालती रॉय ने कहा कि वह खुद एक महिला और तीन बेटियों की मां हैं. वह उस जूनियर डॉक्टर की मां के दर्द को महसूस कर सकती हैं. उन्होंने अपने बेटे संजय की सजा के बारे में कहा कि अगर अदालत उसे फांसी पर लटकाने का आदेश देती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
सियालदह कोर्ट ने 18 जनवरी को संजय रॉय को दोषी ठहराया था. संजय की मां ने कहा कि उन्हें अदालती सुनवाई के दौरान कभी संजय से मिलने का मन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर आरोप झूठे होते तो वह अपने खराब स्वास्थ्य के बावजूद उससे मिलने की कोशिश करती.
दोषी है तो सजा मिलनी चाहिए
संजय रॉय की बहन ने कहा कि अगर संजय दोषी है तो उसे कानून से सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने बताया कि परिवार अदालत के आदेश को चुनौती नहीं देगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने भाई पर पूरा यकीन नहीं था. यह उनके परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय है. संजय रॉय की बड़ी बहन ने बताया कि उनका भाई बचपन में सामान्य था. जैसे-जैसे वह बड़ा हुआ शराब का आदी हो गया.
परिवार के लिए कठिन समय
बहन ने कहा कि उन्होंने कभी अपने भाई को किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्होंने कभी नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में उनका भाई अलग इलाकों में रहने लगा था. जिसके कारण परिवार से उसका संपर्क बहुत कम था. संजय रॉय के परिवार के लिए यह बहुत कठिन समय हैं. हालांकि उनके परिवार को कानून पर पूरा भरोसा है और उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में कहा है कि वह कोर्ट के फैसले को चुनौती नहीं देंगी बल्कि उसे नियति मानकर स्वीकार कर लेंगी.
Jan 19 2025, 19:07