झारखंड के पारा शिक्षकों को झटका, हाई कोर्ट ने क्वालिफाइंग मार्क्स में मिलने वाली छूट को किया रद्द


रांची : सहायक आचार्य नियुक्ति के लिए प्रयासरत राज्य के पारा शिक्षकों को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट द्वारा शुक्रवार को पारा शिक्षकों को क्वालिफाइंग मार्क्स में छूट देने के प्रावधान को रद्द कर दिया गया।

 सहायक आचार्य नियुक्ति के लिए प्रयासरत राज्य के पारा शिक्षकों को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पारा शिक्षकों को क्वालिफाइंग मार्क्स में छूट देने के प्रावधान को रद्द कर दिया। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने इस मामले में 11 दिसंबर को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख परिणाम पर रोक लगा दी थी। राज्य के सरकारी स्कूलों में 26001 पदों पर नियुक्ति के लिए नियुक्ति परीक्षा ली गई है।

इस संबंध में कृष्णचंद्र हलधर समेत अन्य ने नई नियमावली को चुनौती दी थी। प्रार्थियों की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि सरकार ने सहायक आचार्य प्रोन्नति नियमावली 2022 को संशोधित करते हुए वर्ष 2024 में नई नियमावली बनाई थी, जिसमें क्वालिफाइंग मार्क्स लाने में पारा शिक्षकों को छूट दी गई है। पूर्व की नियमावली में सभी को 30 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स लाने के बाद ही अन्य विषयों की उत्तरपुस्तिका की जांच का नियम था, लेकिन नई नियमावली में ऐसा नहीं है। यह पूरी तरह से गलत है। कोर्ट से नई नियमावली को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द करने का आग्रह किया गया था। 2024 में बनाई गई नई नियमावली में छूट का प्रावधान था, एक ही परीक्षा में अलग नियम को दी गई थी कोर्ट में चुनौती

13000 पदों पर सीधे समायोजन की मांग

झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दुबे ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से 20-25 साल से सेवा कर रहे सहायक अध्यापकों पर आचार्य नियमावली की बाध्यता समाप्त कर 13000 पदों पर सीधे समायोजन करने की मांग की है।

कोर्ट के फैसले से प्रभावित हो सकता है परिणाम

कोर्ट के फैसले के बाद सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम भी प्रभावित होगा। नियुक्ति परीक्षा में आधे यानी 13 हजार पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं। इसमें से 11,670 शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षक हैं। न्यूनतम अंक लाने में छूट नहीं मिलने से इन्हें नुकसान हो सकता है। परीक्षाओं में शामिल हुए थे। अब अगर न्यूनतम अंक होने से जिन पारा शिक्षकों का अंक इससे कम होगा वे परीक्षा में पास नहीं हो सकेंगे। ऐसे में पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित सीट पहले ही पूरी नहीं भर रही थी, अब और ज्यादा खाली होने की भी संभावना लग रही है।

पारा शिक्षकों को भी लाना होगा क्वालिफाइंग मार्क्स

सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में गैर पारा कोटा के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने का प्रावधान है, जबकि पारा शिक्षकों को परीक्षा में सिर्फ उपस्थित होने का प्रावधान किया गया था। कोर्ट द्वारा छूट का प्रावधान रद्द करने से अब पारा शिक्षकों को भी क्वालिफाइंग अंक लाना होगा।

सीटेट पर नहीं आया फैसला

सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में सीटेट पास अभ्यर्थी भी शामिल हुए हैं सुप्रीम कोर्ट में फैसला अभी लंबित है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर लाभ मिलना या नहीं मिलता तय होगा। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर फैसला आएगा।

राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने की कवायद तेज़,स्वास्थ्य विभाग में में 418 पदों पऱ शीघ्र होगी बहाली

झारखंड डेस्क 

रांची : राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने की कवायद वर्तमान सरकार ने तेज कर दी है। इसकी शुरुआत अस्पतालों में डाक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की भर्ती से हो रही है। प्रदेश के सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक कुल 418 पदों पर भर्तियां होनी है, जिसमें से डॉक्टरों के 150 पद, नर्सों के 144 और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के करीब 124 पद शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक फरवरी के दूसरे सप्ताह से फैकल्टी के लिए करीब 150 पद पर इंटरव्यू शुरू होगी। तो फरवरी के बाद थर्ड व फोर्थ ग्रेड के पद भी भरे जाएंगे। फोर्थ ग्रेड के 124 पदों पर प्रक्रिया चल रही है। इनमें एक बार में 4 और दूसरी बार में 24 की नियुक्ति हो चुकी है। आवेदकों के अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर कुछ शंकाएं हैं, जिसे दूर कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

रिम्स में नर्सों की कमी को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले रिम्स में 320 नर्सों की नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया था, लेकिन फिलहाल 144 पदों पर ही नर्सों की भर्ती हो रही है। विभाग से अनुमति मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। आदेश मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन नियुक्ति का जिम्मा कर्मचारी चयन आयोग को देगा. इसके लिए लिखित परीक्षा ली जायेगी।

आपको बता दें कि रिम्स में पिछले 2-3 सालों में बेड बढ़कर 2200 के करीब हो चुके हैं। अभी रिम्स में काफी पद रिक्त हैं, कुछ पद क्रिएट भी नहीं हुए है। जो पद क्रिएट हैं, उनमें भी करीब 50% पद रिक्त हैं। रिम्स से पिछले दो साल में 20 से ज्यादा वरीय चिकित्सक सेवानिवृत्त हो गए हैं, अबतक इनके पद खाली हैं।

वहीं रिम्स के 2200 बेड के अस्पताल में करीब 350 नर्सें की जरूरत एक शिफ्ट में है। यानी तीनों शिफ्ट के लिए 1050 नर्सें होनी चाहिए। लेकिन, वर्तमान में रिम्स में करीब 600 नर्सें कार्यरत हैं। बताते चलें कि 2002 में बहाल हुई करीब 350 नर्सों में 50 से ज्यादा सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। इस साल और 10 स्टाफ नर्स रिटायर होने वाली हैं।

चोर के डर से गाँव में रात भर दे रहा है पाहरा लगातार चोर आने से लोग है डरा हुआ


गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीतपुर पंचायत सेनादोनी पंचायत अलगुंदा के लोग चोर के डर से लोग भयभीत हैं।

 रात को सभी गांव में पहरा दे रहा है लगातार चुराने से लोग डरा हुआ है जीतपुर ग्राम धनमाछी में रात को 15 से 20 लेडिस और जेन्स चोरी करने के लिए पहुंचा था लेकिन पहले से पहरा दे रहे लोग का नजर चोर पर पड़ा हो हाल्ला करने पर अगल-बगल गांव के लोग दौड़ा तब तक चोर भागने में सफल रहा ।

2 दिन पहले बगल गांव में आलगुन्दा के ग्राम भेलवाडीह में चोर ने हाथ साफ कर चुका है सभी ग्रामीणों का कहना है इस क्षेत्र में प्रशासन को कड़ी नजर रखते हुए पेट्रोलिंग करने के लिए मांग किया है।

अपने परिजन का इलाज़ कराने रिम्स आयी महिला से सैप का एक जवान ने किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार भेजा गया जेल


झारखंड में एक बड़ी घटना हुई है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में महिला के साथ एक सिपाही ने दुष्कर्म का प्रयास किया है। मामला सरकारी अस्पताल रिम्स का है, इस घटना के आरोपी रिम्स की सुरक्षा में तैनात सैफ का जवान है। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 पुलिस के मुताबिक सैफ जवान ने एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था, जो अपने परिजन का इलाज करवाने के लिए रिम्स आई थी। मामले में बरियातू थाने ने मामले में त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी सैफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक चतरा की रहने वाली महिला परिजनों के साथ इलाज करवाने रिम्स आयी थी।

इसी दौरान अस्पताल की जानकारी देने के बहाने महिला को जवान ने अपने झांसे में ले लिया और फिर दुष्कर्म का प्रयास किया.20 वर्षीय महिला अपने एक परिजन का इलाज करवाने के लिए रिम्स अस्पताल आई हुई थी। 

रात में वो रिम्स में ही दवा लेने गई थी, इसी दौरान सैफ जवान संतोष बारला ने उसे अकेले पाकर उसे पकड़ लिया।

झांसा देकर जवान महिला को रिम्स के चौथे माले में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया । 

 मामले की जानकारी महिला ने सुबह दी, जिसके बाद पहले परिजन बरियातू थाने पहुंची और आरोपी सैफ जवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बरियातू पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी सैफ जवान संतोष कुमार बारला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जवान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

सौ करोड़ के जीएसटी घोटाले में रामगढ़ और झरिया में छापेमारी

धनबाद :100 करोड़ से रुपये के जीएसटी घोटाले में सेन्ट्रल जीएसटी निदेशालय जमशेदपुर की अन्वेषण टीम ने रामगढ़ के साढ़ूबेरा और झरिया में छापेमारी की। हालांकि इस मामले का आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल फरार हो गया।

बताया जाता है कि यह मामला धनबाद के बड़े कोयला सिंडिकेट से जुड़ा है और इसकी जांच चल रही है। फिलहाल करीब 10 करोड़ के जीएसटी घोटाले का पता चला है। हालांकि आने वाले दिनों में इस कोयला सिंडिकेट के बड़े घोटाले का खुलासा होगा, घोटाले की रकम भी बढ़ेगी। संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर सतीश कुमार और इंटेलिजेंस ऑफिसर राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को ही छापेमारी शुरू की थी।

 दूसरे दिन जब इस मामले की तह में टीम पहुंची तो आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल के बारे में पता चला कि वह झरिया भाग गया है। इसके बाद उसका पीछा किया गया। झरिया धर्मशाला रोड स्थित हेटलीबांध में गुरुवार पूर्वाह्न जमशेदपुर नंबर के दो बड़े वाहनों से पहुंचे पुलिस और जीएसटी अधिकारियों ने छापेमारी की। पुलिस राहुल नामक युवक की तलाश कर रही थी।

27 सूत्री मांग पत्र को लेकर कोलियरी से हुई वार्ता,यूनियन की ओर से दी गयी चेतावनी नहीं माना गया मांग तो होगी चक्का जाम

धनबाद :सिजुआ एरिया 5 के सम्मेलन कक्ष में बिहार जनता खान मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा 27 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता का आयोजन सिजुआ एरिया 5 के सम्मेलन कक्ष में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए।

श्री सिंह का स्वागत संघ के सदस्य ने एरिया के प्रांगण में जोरदार बाजे गाजे के साथ किया।श्री सिंह के समक्ष सिजुआ एरिया के महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद जी से सभी मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई जहां श्री सिंह ने एरिया प्रबंधक के समक्ष कहा कि अगर मांगों को नहीं माना जाएगा तो संघ एरिया 4,5 के जितने भी कोलियरी है वर्कशॉप है सभी का छक्का जाम करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधक की होगी।

मौके पर रमेश सिंह,सत्येंद्र सिंह,छोटू सिंह,बालेश्वर पाठक,पंचु सिंह,महेश कुमार साव,सुदर्शन चौहान,पवन प्रसाद,बृज बिहारी सिंह,आलम,मुमताज अंसारी, आनंद सिंह,महेश सिंह एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

धनबाद:महुदा व कपुरिया थाना क्षेत्र के पतराकुल्ही में मोखरा मेला का‌ आयोजन


पुटकी : महुदा व कपुरिया थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित पतराकुल्ही दो नदियो के संगम स्थल दो मुहानी किनारे शिवमंदिर के समीप मकर संक्राति का मोखरा मेला आयोजित की गई। पतराकुल्ही सहित आसपास के गांव देवग्राम, देवघरा, चारकीटण्ड, रूडी, कपुरिया, बाँधडीह, सोवलडीह, रामपुर, बरकी, महुदा, मालकेरा, पासीटांड़ आदि इलाके महिला-पुरूष शामिल होकर मेला का लुत्फ उठाया।

 देर रात तक चली मेले में काफी संख्या में लोग खुब मस्ती की। इस दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। ये मेला मकर संक्रांति के दो दिनों के बाद हर वर्ष लगता है। मेले में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात की गई थी। स्थानीय लोगो का‌ कहना है ये मेला आदिम यूग से निर्बाधलआयोजित होती आ रही‌ है।

वंदे भारत समेत 3 ट्रेनों के बदले रूट, रांची से चलने वाली 10 ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखे पूरी लिस्ट*

रिपोर्टर जयंत कुमार रांची : राजधानी रांची के रांची और हटिया रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 10 ट्रेनों को11 से 13 दिनों तक के लिए रद्द कर दिया गया है। वंदे भारत समेत 3 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव का फैसला किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी निशांत कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मेकन-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण के लिए रांची रेल मंडल की ओर से तीसरा ब्लॉक लेने की तैयारी की जा रही है। इसकी वजह से 10 यात्री ट्रेनों को 11 से 13 दिनों तक के लिए रद्द कर दिया गया है। 3 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा। रांची-वाराणसी-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस (20887) ट्रेन को 20 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक अपने निर्धारित समय की जगह पर 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। *रद्द की गई ट्रेनों की सूची* • हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी। • वर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस (13503) ट्रेन 19 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी। • हटिया- वर्द्धमान एक्सप्रेस (13504) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। • हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58663/58664) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी। • रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (58034/58033) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी। • हटिया-टाटानगर मेमू (68036) ट्रेन 19 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी। • टाटानगर-हटिया मेमू (68035) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। • रांची-हावडा-रांची एक्सप्रेस (18628/18627) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी।
झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा एक्शन मोड में, अपने कार्यालय का सरना पद्धति से पूजा के बाद शुरू किया काम

* झा. डेस्क झारखंड में हेमंत सोरेन सरकऱ के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. सभी मंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन मोड पर काम कर रहे हैं ,जिसमें से मंत्री चमरा लिंडा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद आज राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय में पूजा के बाद अपने ऑफिस का शुभारंभ किया. बता दें मंत्री चमरा लिंडा ने प्रॉजेक्ट बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय का सरना पूजा पद्धति के द्वारा पूजन किया जिसके बाद कार्यालय का शुभारंभ किया गया. मंत्री चमरा लिंडा विशुनपुर विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक हैं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को मात दी थी.
झारखंड में सिर्फ 30 हज़ार हीं नहीं बेटियों को 40 हज़ार भी सलाना देती झारखंड सरकार, जानिए कौन सी योजना है

* झा. डेस्क झारखंड सरकार सिर्फ महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना में 30000 रुपये सलाना नहीं दे lरही है, बल्कि लड़कियों को भी 40000 रुपये देती है। हेमंत सरकार इस योजना को अपने पिछले कार्यकाल से ही संचालित कर रही है। ये योजना राशि उन बच्चियों के लिए हैं, जब शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। सरकार की इस योजना का नाम है- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना। योजना के तहत छात्राओं को पढ़ाई के लिए 6 किस्तों में कुल 40,000 रुपए की छात्रवृत्ति देती है। *इन छात्राओं को मिल रहा है लाभ* सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 8वीं से 12वीं तक की लड़कियों को 5 किस्तों में 20,000 रुपए दिए जाते हैं। 18-19 वर्ष की आयु होने पर इन लड़कियों को सरकार एकमुश्त 20,000 रुपए की छात्रवृत्ति देती है। विभाग के आंकड़े बताते हैं कि साल 2024-25 में आठवीं की 161050 लड़कियों को योजना का लाभ मिला है, जबकि नौवीं की 1,55,777 लड़कियों, दसवीं की 1,53,718 लड़कियो, 11वीं की 1,08,062 लड़कियों और 12वीं की 95,920 लड़कियों को योजना का लाभ मिला है। इस सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024-25 के लिए 7.35,859 लाख किशोरियों को इस योजना में शामिल किया गया है। इस योजना का उद्देश्य उन बच्चियों को पढ़ाई में मदद करना है, जो किसी वजह से अपनी उच्च शिक्षा के सपने को पूरा नहीं कर पाती है या फिर अभाव में पढ़ाई को आधे में ही छोड़ देती है। झारखंड सरकार की यह योजना सभी लड़कियों के लिए नहीं है। योजना किशोरियों, विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों की लड़कियों को शिक्षा से जुड़े अपने सपनों को पूरा करने में मदद दे रहा है। विभाग की जानकारी बताती है कि इस योजना की वजह से कई बच्चियों ने अपनी पढ़ाई के सपने को ना सिर्फ पूरा किया है, बल्कि कामयाबी के शिखर को भी हासिल किया है। समय समय पर हेमंत सरकार ने इस योजना में बदलाव भी किया है। सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ पहले सिर्फ 2 बेटियों तक सीमित था, लेकिन बाद में सरकार ने सभी लड़कियों को सहायदा राशि देने का फैसला किया है।