बलिया:मारपीट में दोनों पक्ष में 6 लोग घायल
ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) स्थानीय थानाक्षेत्र के देवढिया गांव में शुक्रवार की दोपहर दो पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों से कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि शुक्रवार को गांव में स्थित एक किराने की दुकान पर पुरानी रंजिश को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक पक्ष से बालचंद राजभर, शिवसागर राजभर, विजय राजभर तथा अजय घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से रमेश व विष्णु को भी चोटे आई. सीएचसी के चिकित्सकों ने शिवसागर और बालचंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.


नगरा(बलिया) स्थानीय थानाक्षेत्र के देवढिया गांव में शुक्रवार की दोपहर दो पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों से कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि शुक्रवार को गांव में स्थित एक किराने की दुकान पर पुरानी रंजिश को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक पक्ष से बालचंद राजभर, शिवसागर राजभर, विजय राजभर तथा अजय घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से रमेश व विष्णु को भी चोटे आई. सीएचसी के चिकित्सकों ने शिवसागर और बालचंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.












नगरा(बलिया) स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र में 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा. इसकी तैयारी के लिए 23 जनवरी को नगरा ब्लॉक के डबाकरा हाल में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक होगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह ने बताया कि नगरा ब्लॉक की 94 ग्राम पंचायतो में फाइलेरिया की दवाएं खिलाने के लिए 231 टीमों का गठन किया गया है. अभियान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 45 सुपरवाइजरो की ड्यूटी लगाई गई है.
दही- चूरा ग्रहण किया ।कार्यक्रम में संघ के तमाम पदाधिकारी के साथ ही साथ मुरार नाथ झाड़ी मठ में आज जिला बौद्धिक करता मान प्रेम प्रकाश साहब बौद्धिक शिक्षक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रसड़ा उपस्थित नगरा खंड कार्यवाह बृजेश भाई साहब ,राधेश्याम सिंह राम दर्शन भाई साहब संपर्क मार्ग प्रमुख , विश्व हिंदू परिषद जिला महामंत्री राजीव चंदेल का भोज दही चुरा कार्यक्रम झाड़ी मठ में संपन्न हुआ जिसमें
तमाम लोग मौजूद रहे।
रैन बसेरा के प्रांगण में अलाव नहीं जलने से नगारिकों की परेशानी बढ़ गयी है। भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल ने मांग की है कि अपने जरुरत से सैकड़ों लोगों का जहां रोज आवागमन है। इस कडाके की ठण्ड में अलाव जलाने की जनहित में आवश्यकता है। ऐसे नगर पंचायत को चाहिए की उपयुक्त स्थान पर अलाव जलाकर लोगों की दिनचर्या में मदद हेतु ठण्ड से राहत पहुचाए।
सिंह, राजू सिंह चन्देल, सूर्य प्रकाश सिंह पप्पु, जयप्रकाश जायसवाल, राजेश पाण्डेय, राजेश गुप्ता, सन्तोष पाण्डेय, प्रमोद सोनी, फतेह सिंह, सुरेश सोनी, दीपक कुमार, शशि जायसवाल आदि रहे।
संजीव सिंह बलिया।बलिया में तैनात रहे सीयर ,नगरा में अपनी सेवा दे चुके खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह अब दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने बुधवार को वाराणसी स्थित बीएचयू कैंसर अस्पताल में लम्बी बीमारी कैंसर से ईलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मूल रूप से उनका पैतृक गांव पारा मुबारकपुर (कोपागंज) जिला मऊ के निवासी थे । निर्भय नारायण सिंह बहुत ही हंसमुख मृदुभाषी संवेदनशील अधिकारी थे। उनके दो पुत्र है जो अभी बहुत ही कम उम्र के है इनके देहांत की ख़बर सुनते ही परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वर्तमान में इनकी तैनाती देवरिया जनपद में थी। इनके देहांत की खबर को सुनते ही देर रात्रि तक बलिया,देवरिया,मऊ के भारी संख्या में अधिकारी ,शिक्षक, कर्मचारी उनके दरवाजे पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गए जिसमे इनके निधन पर गहरा दुख शोक व्यक्त किए बलिया के पूर्व बेसिक शिक्षा अथिकारी मनीराम सिंह, देवरिया बीएसए, बलिया BSA मनीष कुमार सिंह समेत एक दर्जन से अधिक BEO जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी रसड़ा माधवेंद्र पाण्डेय ,डायट प्रवक्ता अविनाश सिंह, डायट पकवाईनार से दिवाकर सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह'तेगा',एआरपी संजय यादव, राजीव नयन पांडेय, डाक्टर बृजेश यादव, संजीव सिंह, अजय यादव, दिवाकर मौर्य, राकेश कुमार पाण्डेय, अमित कुमार पांडेय, मनीष कुमार यादव, सतीश कुमार,आदि गणमान्य अधिकारीगण शिक्षक कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।उनके भाई ने बताया कि कल सुबह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
संजीव सिंह बलिया। शिक्षा-क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले न्याय पंचायत सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय उरैनी के प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत राधेश्याम प्रसाद का बुधवार को स्कूल में निधन हों गया। प्रधानाध्यापक के निधन पर शोक की लहर दौड़ पड़ी।जो जहां सुना वहीं स्तब्ध रह गया। वे मिलनसार व हंसमुख ब्यक्ति थे।राधेश्याम प्रसाद का पैतृक गांव नगरा ब्लॉक के तियरा मलप हरसेनपुर है । उनके दो पुत्र प्रभात प्रशांत, पुत्री अभिलाषा, अंजलि है।शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को पहुंच गये थे। बताते हैं कि वे हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके विभागीय कार्य कर ही रहे थे अचानक कुर्सी पर ही अचेत हो गये। उन्हें तुरंत ही उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक व गांव के लोग नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये ।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने कहा कि इनकी मौत ठंड लगने से हुआ है। राधेश्याम प्रसाद के निधन की खबर सुनते ही परिवारजनों में मातम छा गया। शिक्षक में समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ गयी। इनके निधन की खबर सुनते ही शिक्षकों ने अस्पताल से उनके घर शिक्षकों व शुभ चिंतकों की भीड़ जुट गयी। शिक्षक के निधन से नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह, शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा',वीरेंद्र प्रताप यादव ,राजीव नयन पांडेय, ओमप्रकाश, संजीव सिंह, हेमंत यादव, अशोक शर्मा, गौरीशंकर तिवारी बच्चालाल,संतराज अशोक सिंह चौहान, दयाशंकर राम, सरोज सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

Jan 18 2025, 20:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.7k