*मिर्जापुर होगा टीबी मुक्त, बैठक कर बनी रणनीति*

मिर्जापुर- जनपद को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से वर्तमान समय में सघन टीबी अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया है, उक्त कार्यक्रम में हाई रिस्क एरिया जैसे ईट भट्ठा, मलिन बस्ती, क्रेशर प्लांट, जेल, आदि के साथ साथ साथ साठ वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं धूम्रपान सेवन करने वाले लोगों का स्क्रीनिंग करते हुए टीबी रोगियों को खोज कर उन्हें इलाज पर लाना मुख्य उद्देश्य है।

अभियान को सफल बनाने हेतु जिले में कार्यरत सीएचओ, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों की खोज कर उन्हें इलाज सुविधा पर लाते हुए जनपद को टीबी मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस प्रयास के तहत 18 जनवरी यानी शनिवार को चुनार पीएचसी पर उपस्थित क्षेत्र की समस्त आशाओं को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर की सभी उपलब्ध सुविधाओ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा गया कि आप सभी अपने अधीनस्थों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कराते हुए टीबी रोगियों को खोज कर इलाज से जोड़ने का कार्य करें। कहा गया कि उपरोक्त अभियान में स्वस्थ हुए टीबी मरीजों के बीच से टीबी चैंपियन का चयन करते हुए उन्हें अभियान से जोड़ने का दायित्व भी निभाएं, जिससे कि जनपद 2025 तक टीबी मुक्त जनपद के श्रेणी में आ सके और देश के माननीय प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त देश का संकल्प साकार होता नजर आ सके। यह भी बताया गया कि नवंबर 2025 से अब टीबी के मरीजों को प्रतिमाह ₹500 के स्थान पर ₹1000 खाते में दिया जा रहा है जो पूरे इलाज अवधि तक दिया जाएगा। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार यादव, इफ्तिखार अहमद, सर्वेश कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

*चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक तिवारी भी निकला अपहरणकर्ता, पुलिस ने भेजा जेल*

जौनपुर- जौनपुर के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा थाना गद्दी चौकी पर सिपाही को अपहरण के आरोप में जेल भेजे जाने की खबर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से जहां अपराधियों में व्याप्त है वहीं अपराध में लिप्त पुलिस कर्मियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। 2 दिन पूर्व प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने असलहा तस्करों और अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी थी।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव द्वारा थाना केराकत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/25 धारा 140(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.रजनीश चौबे पुत्र स्व0 उमाशंकर चौबे निवासी ग्राम टडवाँ थाना केराकत जौनपुर 2. विवेक कुमार सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी खर्गसेनपुर थाना केराकत जौनपुर 3. अभिषेक तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी निवासी ग्राम नरही मिल्की थाना नरही जनपद बलिया हाल तैनाती थाना चौकी गद्दी थाना केराकत जौनपुर को आज दिनांक 18.01.2025 को रात्रि में निहालापुर चौराहा से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया । न्यायालय ने 14 दिन के न्याय हिरासत में जेल भेज दिया।

*प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 56 वां स्मृति दिवस मनाया गया*

मिर्जापुर- नगर के शुक्लहां स्थित ब्रह्माकुमारीज के मुख्य सेवाकेंद्र प्रभु उपहार भवन में संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 56 वां स्मृति दिवस बड़ी शालीनता और शिष्टता से मनाया गया। प्रातः काल से ही सेवा केंद्र पर बीके भाई बहनों का तांता लगा हुआ था, सभी अमृत बेला 4 बजे से ही योग साधना में बैठे थे, सेवा केंद्र का वातावरण अत्यन्त शांत और दिव्य था। शांति के प्रकंपन चारों ओर फैल रहे थे।

संस्था प्रधान राजयोगिनी बिन्दु दीदी ने सभी को परमात्मा के महावाक्य सुनाए और शिव बाबा को भोग स्वीकार कराया। दीदी ने सभी को ब्रह्माबाबा के जीवन मूल्यों से अवगत कराते हुए कहा कि बाबा युग दृष्टा थे, उन्होंने उस रुढीवादी समाज में जब महिलाओं को बड़े हेय दृष्टि से देखा जाता था, तब न केवल सम्मान दिया बल्कि अपनी सारी चल, अचल संपत्ति उनके नाम से एक ट्रस्ट बनाकर उसमें दान कर दी। बाबा ने इन माताओं, बहनों को सारे विश्व में सेवा का लक्ष्य दिया और आज पूरे विश्व में (140 देशों में) यह संगठन अपने 9000 सेवा केंद्रो और लगभग 50 हजार समर्पित बहनों के माध्यम से मानवता की सेवा कर रहा है।

बाबा अपने गहन पुरुषार्थ और तपस्या से एक अलौकिक सिद्धि स्वरूप व्यक्तित्व बन गए। 18 जनवरी 1969 को बाबा ने अंतिम दिन तक अविराम सेवा की। तत्पश्चात अनेक भाई बहनों ने अपने भावना पुष्प के द्वारा बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संस्था के विंध्याचल स्थित आध्यात्मिक संग्रहालय शिव शक्ति वरदानी भवन में भी सेकडों भाई बहनों की उपस्थिति में प्रभारी बी के नीता बहन ने बाबा को भोग लगाया और बी के प्रदीप भाई ने सभी को विस्तार पूर्वक बाबा के जीवन चरित्र और संस्था की जानकारी दी। बी के आरती बहन ने मधुर गीत के माध्यम से बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दोनों सेवा केंद्रों पर सभी को ब्रह्मा भोजन भी कराया गया। बाबा का स्मृति दिवस पूरे विश्व में विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

*Mirzapur: मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती चोरी गई मूर्तियों के साथ सपा नेता समेत चार गिरफ़्तार*

मिर्ज़ापुर- उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्राचीन मंदिर से चोरी गई तीस करोड़ की मूर्तियों संग मंदिर के बाबा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आश्चर्य कि बात है कि चोरी के इस मामले में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम बहादुर पाल को भी गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी सपा नेता ने मंदिर के महंत बंसीदास उर्फ बन्सीबाबा के साथ मिलकर श्रीराम जानकी मंदिर में सैकड़ों वर्ष से लगी अष्टधातु की मूर्ति की चोरी की थी। मिर्ज़ापुर जिले के पडरी थाना क्षेत्र के कठिनई गांव में सैकड़ों वर्ष पुराने भगवान श्री राम, लक्ष्मण और मां जानकी की मूर्ति मंदिर में लगी हुई थी। बीते 14 जनवरी 2025 को अष्टधातु की लगी तीनों मूर्ति मंदिर से गायब हुई थीं।

मामले में FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया। शनिवार को को दोपहर में पुलिस लाइन स्थित सभागार में एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। दरअसल, पूरा मामला यह है कि मिर्ज़ापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत कठिनई गांव में प्राचीन श्री राम जानकी का मंदिर है मंदिर में अष्टधातु की श्रीराम लक्ष्मण एवं माता जानकी की प्रतिमा स्थापित रही है। यह मंदिर अति प्राचीन होने के साथ ही साथ इसका काफी महत्व भी बताया जाता है जहां से लाखों भक्तों की आस्था जुडी हुई है। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक 13 /14 जनवरी की रात में मंदिर से बेसकीमती श्रीराम, लक्ष्मण और माता जानकी के अष्टधातु की अति प्राचीन मूर्ति चोरी हो जाती है। जिसकी जानकारी सुबह होते ही गांव में हड़कंप मच जाता है। भक्तों में आक्रोश बढ़ने के साथ ही साथ चोरी की इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हो जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस भी मौके का मौका मुआयना करती है। इस संदर्भ में मंदिर के पुजारी बंशीधर गुरु महामंडलेश्वर श्री जय रामदास जी महाराज द्वारा चोरी के संबंध में पडरी थाना पुलिस को तहरीर दी जाती है, जिसे दर्ज कर पुलिस विवेचना प्रारंभ करती है।

प्राचीन मंदिर में हुई करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा घटना के खुलासा एवं चोरी गई मूर्तियों के बारामती के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन आप सिंह एवं क्षेत्राधिकार सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में सर्विलांस, एसओजी व थाने तक पादरी को भी निर्देश देते हुए टीम गठित कर दी गई थी। एसपी के कड़े निर्देश पर पुलिस टीम लगातार मंदिर में हुई करोड़ की मूर्ति चोरी को गंभीरता से लेते हुए गंभीरतापूर्वक छानबीन और जांच पड़ताल किया जा रहा था कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईमाई मंदिर के पास से बोलेरो सवार चार लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में देख दबोच लिया। जिनमें सवार लोगों की पहचान कराई गई तो मंदिर के पुजारी बंशीदास जिन्होंने इस चोरी के प्रकरण की तहरीर दी थी तथा उनके अलावा लवकुश पाल, मुकेश कुमार सोनी व राम बहादुर पाल के रुप में पहचान हुई। जिनके कब्जे से बोलेरो के अंदर से चोरी गई बेस कीमती अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति, कपड़ा श्रृंगार सहित श्री राम, जानकी माता व लक्ष्मण की प्रतिमा बरामद हुई जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 30 करोड़ आंकी गई है। पुलिस टीम ने चोरी की इस घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी बरामद कर लिया है।

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह एवं क्षेत्राधिकार सदर अमर बहादुर ने संयुक्त रूप से मीडिया के लोगों को मूर्ति चोरी में पकड़े गए लोगों के हवाले से जो जानकारी दी है वह काफी चौंकाने वाला है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार बाबा बंशीदास ने बताया कि वह लगभग 3 वर्षों से कठिनई मंदिर की देखरेख कर रहा था। मंदिर के स्वामित्व को लेकर उसके गुरु महाराज जयरामदास व सतुआ बाबा के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा है। जब इस विवाद की उसे जानकारी हुई तो वह जयरामदास की मदद में आ गया और जयरामदास ने ही उससे वादा किया था कि सतुआ बाबा से विवाद खत्म होने पर सारी संपत्ति का स्वामी उसे वह बना देंगे, लेकिन डोम पहले बंशीधर को यह जानकारी हुई कि जयरामदास या गाड़ी उसे न देकर अपने भतीजे को देना चाहते हैं तभी उसने प्लान बना लिया कि मंदिर की अष्टधातु की बेश कीमती मूर्ति को चोरी कर बेचकर वह कहीं दूर जाकर अपना एक अलग मठ बना लेगा।

फिर ऐसे बनाया चोरी का प्लान

जयराम दास से निराश होने के बाद बाबा बंशीदास ने चोरी की इस वारदात से कुछ दिनों पूर्व अपने वाहन बोलेरो चालक लवकुश पाल के साथ मुकेश कुमार सोनी, रामबहादुर पाल सहित अन्य साथियों को श्रीराम जानकी मंदिर कठिनई दर्शन के बहाने लाकर मूर्तियों को दिखाया और मूर्ति की पहचान अष्टधातु के रूप में होने के उपरांत बंसीदास ने अपने साथियों के साथ मिलकर मूर्तियों को मंदिर से चोरी कर हाई माई पहाड़ी मंदिर के पीछे छुपा दिया था। पुलिस के मुताबिक जिसे लेने के लिए वह आज आए हुए थे कि तभी पुलिस के बिछाए जाल में फंस गए।

बाबा-सपा नेता सहित सभी पर है कई आरोप

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मंदिर के पुजारी बंसीदास उर्फ बृजमोहन दास उर्फ वंसीवटानंद उर्फ मंगल पाल 27 वर्ष पुत्र नारायण पाल निवासी दसोपुर थाना कोइरौना जनपद भदोही हाल पता वंशीवट श्री दाम जी का मंदिर छारीमाठ, थाना माठ जनपद मथुरा, लवकुश पाल 22 वर्ष पुत्र गिरधारी लाल निवासी दसोपुर डीह थाना कोइरौना जनपद भदोही, मुकेश कुमार सोनी 42 वर्ष पुत्र शिव शंकर सोनी निवासी पुरे नान्हाशुक्ल थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ एवं राम बहादुर पाल 30 वर्ष पुत्र कल्लू निवासी डुबकी खुर्द जुड़ईपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज का आपराधिक इतिहास भी है। बाबा बंसीदास पर जहां पड़री थाने में ही धोखाधड़ी सहित दो मुकदमे दर्ज हैं वहीं मुकेश कुमार सोनी पर प्रतापगढ़ में गिरोबंध समाज विरोधी सहित दो मुकदमे कायम है जबकि राम बहादुर पाल प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा कायम होना बताया जा रहा है। राम बहादुर पाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी पार्टी का युथ सभा का राष्ट्रीय महासचिव बताया जा रहा है।

गनर को हटाकर यूं दिया वारदात को दिया अंजाम

बाबा बंशीधर उर्फ बृजमोहन दास को महाकुंभ मेला 2025 के तहत सुरक्षा की दृष्टि से गनर प्राप्त हुआ है, आश्चर्य की बात है कि बाबा ने करोड़ों की मूर्ति चोरी को अंजाम देने के लिए गनर को इधर-उधर कर चोरी के इस वारदात को अंजाम दे डाला था जिसे जानकर पुलिस भी दंग है।

*अंगूर लदी ट्रक ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी, बड़ा हादसा टला*

मिर्जापुर- मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित बामी गांव में शनिवार दोपहर एक अंगूर लदी ट्रक ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे फोन लेन सड़क के एक तरफ का आवागमन बाधित हो गया। संजोग ठीक था कि चालक सहचालक व एक युवक बाल-बाल बच गए।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत फोरलेन सड़क पर एक ट्रक महाराष्ट्र के सांगली से अंगूर लादकर बंगाल जा रहा था कि बामी गांव में ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक रोड पर पलट गया। जिससे अंगूर रोड पर बिखर गया तथा आवागमन अवरुद्ध हो गया। चालक राजेश पुत्र स्व0 बाबूलाल रावत उम्र 41 वर्ष निवासी मऊगंज रीवा मध्य प्रदेश व सहचालक मिंटू रावत उम्र 19 वर्ष निवासी सीतापुर देवतालाब ने बताया कि महाराष्ट्र के सांगली से अंगूर लादकर बंगाल जा रहा था कि ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया।

वहीं ट्रक में सवार शनि रावत भी बाल बाल बच गया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी लहंगपुर विजय कुमार राय मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक पलटने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

ग्राहक बनकर आया 20 हजार का चपत लगा गया, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं तस्वीर

मिर्ज़ापुर 17 जनवरी 2025। बैंकों में धोखाधड़ी, छिनैती लूट की घटनाएं तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन बैंक के मिनी ब्रांच से दूसरे का रुपया लेकर चंपत हो जाने की घटना नहीं सुनी होगी तो, सुने मिर्ज़ापुर जिले में कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसे देख सुनकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं। बहरहाल, रुपए लेकर चंपत हुए व्यक्ति की जोरों पर तलाश हो रही है जिसकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं तस्वीर के सहारे उसकी तलाश की जा रही है।

दरअसल, पूरा मामला यह है कि मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघिया में ग्राहकों की सहुलियत को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक का मिनी ब्राच (उरउ) खुला हुआ है। यह मिनी ब्राच भारतीय स्टेट बैंक के बगल में हलिया-ददरी मार्ग पर हरिजन कालोनी में खुला हुआ है, जिसके प्रोपराइटर राम नरेश बिन्द हैं। बताया जा रहा है कि इनके मिनी ब्रांच एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आता है और बीस हजार रुपया दूसरे का लेकर चलते बनता है। इस बात की जैसे ही जानकारी ब्रांच के कर्मचारी को होती है उसके पैरों तले जमीन खिसकने लगती है। बाद में काफी खोजबीन करने के बाद भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस को सूचना देने के साथ ही संबंधित लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर उक्त व्यक्ति का सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज को वायरल कर पहचान कराया जा रहा है।

भाजपा से निष्कासित सभासद की सदस्यता समाप्त करने के लिए एकजुट हुए पालिका के सभी सभासद

मीरजापुर।बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केशरवानी की सदस्यता समाप्त करने के लिए पालिका के सभी सभासदों ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मिलकर पत्रक सौंपा है।बता दे कई महीनों से बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद व उनके पुत्री किर्ति केसरवानी एवं पुत्र नितिन केसरवानी, रवि केसरवानी द्वारा नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी पर अनर्गल एवं निराधार आरोप लगाकर उनकी छवि और पालिका के कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर रहे थे।इसके साथ ही सभासद एवं उनके पुत्री व पुत्रों द्वारा चार दर्जन से अधिक आई.जी.आर.एस एवं फर्जी दावों पर एफआईआर करवा कर शासन-प्रशासन को गुमराह करने का भी काम किया जा रहा है।इन सभी प्रकरणों पर पिछले दिनों पार्टी द्वारा इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, नपाध्यक्ष के ऊपर लगाए गए आरोप पर संतोषजनक जवाब न मिलने एवं लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण भाजपा काशी क्षेत्र शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सभासद को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है। पूर्व में बोर्ड की बैठक में उनके पुत्र एवं पुत्री द्वारा नियम विरुद्ध प्रतिभाग करते हुए नपाध्यक्ष के बगल वाली कुर्सी पर बैठने का प्रयास का किया गया।वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक महेन्द्र सिंह के साथ भी सभासद एवं उनके पुत्रों द्वारा अभद्रता करते हुए मनगढ़ंत आरोप भी लगाया गया था।इन आरोपों को लेकर तीन सदस्यीय एक कमेटी भी गठित की गई,जिसमें पर्यवेक्षक पर लगाए गए सभी आरोप निराधार पाए गए एवं जांच में सभासद पुत्रों की पालिका कार्य में हस्तक्षेप करने की बात भी सामने आई थी।इसके साथ ही नपाध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर सभासद के पुत्र, पुत्री द्वारा अभद्रता की गई।इन सभी मामले में नपाध्यक्ष ने अपना सरल व्यवहार दिखाते हुए इनको समझाने का भी प्रयास किया गया,लेकिन सभासद एवं उनके पुत्री व पुत्रों द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से फर्जी आरोप लगाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाते रहे।सभासद एवं उनके पुत्रों एवं पुत्री द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए किए जा रहे अनैतिक कार्यों,फर्जी आरोपों पर पालिका की नकारात्मक छवि बनाने का प्रयास किया जा रहा है,जिसको लेकर सभी सभासदों ने एकजुटता दिखाते हुए जिलाधिकारी से मिलकर इनकी सदस्यता समाप्त करने एवं कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

ग्राम प्रधान खिलाड़ियों को खेल से रोका खिलाड़ियों ने ब्लॉक प्रमुख से लगाई न्याय के गुहार

मड़िहान मिजार्पुर विकासखंड राजगढ़ के कूड़ी ग्राम पंचायत के खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को विकासखंड राजगढ़ के ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह को शुक्रवार को दोपहर में ज्ञापन सौपा। खिलाड़ियों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने खेलने से मना व कार्रवाई की धमकी देते हुए डाट कर भगा देते हैं। खिलाड़ियों ने न्याय हेतु आक्रोश में आकर ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि हम लोग कूडी गांव में खेल मैदान उपलब्ध न होने के कारण पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़ी में खेलकूद का अभ्यास करते हैं। परंतु वहां नियुक्त प्रनाध्यापक हमें खेलकूद का अभ्यास करने में मनाकर देते हैं। ग्राउंड में अनावश्यक रूप से पानी भर देते हैं। गेट में ताला लगा देते हैं जबकि हम लोग विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के अवकाश के बाद खेल मैदान का उपयोग करते हैं। ग्राम प्रधान कुड़ी के से कई बार मांग किया गया परंतु ग्राम प्रधान द्वारा और असमर्थता जाहिर किया जाता है।

जबकि हम लोग प्रदेश स्तर पर कबड्डी के खिलाड़ी हैं। अभ्यास न होने के कारण हम लोग प्रदेश में अपना स्थान नहीं बन पा रहे हैं। कबड्डी का प्रतियोगिता भी नहीं हो पा रहा है। ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही तहसील प्रशासन से बात कर जमीन उपलब्ध कराकर खेल के ग्राउंड का निर्माण कराया जाएगा। सोचना यह है कि योगी व मोदी सरकार खेल के लिए खिलाड़ियों को गांव-गांव खेल मैदान बनाने के लिए पानी जैसे पैसा खर्चा कर रही है परंतु उसके विपरीत ग्राम प्रधान द्वारा खिलाड़ियों को खेलने से रोका जा रहा है देखना यह है कि खिलाड़ियों को न्याय कब तक मिलेगा। खिलाड़ियों द्वारा ज्ञापन देने वालों मे शालिनी, श्वेता, प्रतीक, वंदना, संध्या, श्रेया, अनामिका, करिश्मा, रोहित, प्रिंस, अंजलि, पायल, अनिकेत, प्रियांशु, शुभम, हिमांशु प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

*नगरपालिका प्रशासन व नपाध्यक्ष तथा सभासदगण पर लगा रहे थे फर्जी आरोप*

मीरजापुर।बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केशरवानी की सदस्यता समाप्त करने के लिए पालिका के सभी सभासदों ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मिलकर पत्रक सौंपा है।बता दे कई महीनों से बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद व उनके पुत्री किर्ति केसरवानी एवं पुत्र नितिन केसरवानी, रवि केसरवानी द्वारा नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी पर अनर्गल एवं निराधार आरोप लगाकर उनकी छवि और पालिका के कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर रहे थे।इसके साथ ही सभासद एवं उनके पुत्री व पुत्रों द्वारा चार दर्जन से अधिक आई.जी.आर.एस एवं फर्जी दावों पर एफआईआर करवा कर शासन-प्रशासन को गुमराह करने का भी काम किया जा रहा है।इन सभी प्रकरणों पर पिछले दिनों पार्टी द्वारा इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, नपाध्यक्ष के ऊपर लगाए गए आरोप पर संतोषजनक जवाब न मिलने एवं लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण भाजपा काशी क्षेत्र शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सभासद को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है। पूर्व में बोर्ड की बैठक में उनके पुत्र एवं पुत्री द्वारा नियम विरुद्ध प्रतिभाग करते हुए नपाध्यक्ष के बगल वाली कुर्सी पर बैठने का प्रयास का किया गया।वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक महेन्द्र सिंह के साथ भी सभासद एवं उनके पुत्रों द्वारा अभद्रता करते हुए मनगढ़ंत आरोप भी लगाया गया था।इन आरोपों को लेकर तीन सदस्यीय एक कमेटी भी गठित की गई,जिसमें पर्यवेक्षक पर लगाए गए सभी आरोप निराधार पाए गए एवं जांच में सभासद पुत्रों की पालिका कार्य में हस्तक्षेप करने की बात भी सामने आई थी।इसके साथ ही नपाध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर सभासद के पुत्र, पुत्री द्वारा अभद्रता की गई।इन सभी मामले में नपाध्यक्ष ने अपना सरल व्यवहार दिखाते हुए इनको समझाने का भी प्रयास किया गया,लेकिन सभासद एवं उनके पुत्री व पुत्रों द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से फर्जी आरोप लगाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाते रहे।सभासद एवं उनके पुत्रों एवं पुत्री द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए किए जा रहे अनैतिक कार्यों,फर्जी आरोपों पर पालिका की नकारात्मक छवि बनाने का प्रयास किया जा रहा है,जिसको लेकर सभी सभासदों ने एकजुटता दिखाते हुए जिलाधिकारी से मिलकर इनकी सदस्यता समाप्त करने एवं कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

ढ़लाई के दौरान पुल का स्लैब गिरने से दो मजदूर हुए घायल

जमालपुर मिर्जापुर क्षेत्र के करजी गांव के पास गड़ई नदी पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनवाये जा रहे पुल की ढ़लाई के दौरान गुरुवार की रात देर ढलाई का पूरा हिस्से का स्लैब नदी में गिर गया। स्लैब गिरने के दौरान मलबा की जद में आ जाने से सोनभद्र के सुकृत के लोहरा निवासी दो मजदूर पारसनाथ (50)एवं प्रकाश (30) वर्ष घायल हो गए और दो मजदूर अनिल एवं राम आसरे बाल बाल बच गये।घटना की जानकारी पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई एवं घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया। मौके पर मौजूद विभाग एवं ठेकेदार के कर्मी भाग गये। घटना की जानकारी पर सीओ चुनार मंजरी राव भी थाना प्रभारी जमालपुर विजय कुमार सरोज के साथ मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नदी के पुल के पास प्रदर्शन कर आक्रोश जताया एवं जांच कराये जाने की मांग किया। विभाग पर जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

करीब चार वर्ष पूर्व 2020 में यूपी सरकार के तत्कालीन मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के प्रयास से करजी गांव में गड़ई नदी पर पुल स्वीकृत हुआ था। पुल निर्माण के लिए करीब 1.50 करोड़ एवं पुल के दोनों तरफ पहुंच मार्ग एवं भूमि के मुआवजे के लिए अलग से बजट आवंटित किया गया था।

पुल निर्माण में देरी पर एक ठेकेदार को हटाकर दूसरे ठेकेदार से कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा था। पांच पीलर वाले पुल के दो पीलर की ढ़लाई विभाग द्वारा पूर्व में कराया जा चुका था एवं गुरूवार को दो पीलर पर लोहे की पाइप के सहारे सेटरिग कर तीसरे पीलर पर मैटेरियल डालने के दौरान पुल का स्लैब नदी में गिर गया।

मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने फोन से वार्ता करने पर बताया कि मामले की जांच कराया जायेगा।