*विद्युत् पोल लगावाने के लिए उप जिला अधिकारी की दिया गया मांग पत्र*
सीतापुर- उपजिलाधिकारी को क्षेत्र के ग्राम तारनपुर की दलित बस्ती में विद्युत् पोल लगावाने हेतु प्रार्थना पत्र देकर की गई मांग। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को समाजसेवी फुरकान अली ने उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम को पत्र देकर गांव की दलित आबादी में विद्युत पोल लगवाए जाने की मांग की, प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि 50 वर्ष पूर्व 1975 में गांव में विद्युत पोल व तार लगाए गए थे और गांव की दलित बस्ती में कोई भी पोल व तार नहीं लगाए गए थे जिससे चलते दलित बस्ती में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है।
फुरकान अहमद ने शासन की मंशानुरूप दलित बस्ती में पोल लगाए जाने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि, प्रार्थना पत्र को विद्युत विभाग को कार्रवाई किए जाने हेतु भेज दिया गया है शीघ्र ही गांव में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाएगी।
Jan 18 2025, 18:51