*निर्माण के बाद सालों से बंद पड़ा है राजकीय महिला महाविद्यालय, संचालन शुरु कराने की उठ रही मांग*
सीतापुर- क्षेत्र में कई वर्षों से निर्मित पड़े राजकीय महिला महाविद्यालय का संचालन न होने पर बालिकाओं को उच्च शिक्षा में हो रही परेशानियों को देखते हुए, जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संग्राम सिंह पटेल की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए डॉक्टर अर्पणा मिश्रा संयुक्त निर्देशक उच्च शिक्षा ने पत्र के माध्यम से संग्राम सिंह पटेल को बताया कि, राजकीय महिला महाविद्यालय का निर्माण प्रधानमंत्री जन विकास के अंतर्गत अल्पसंख्यक विभाग द्वारा किया गया है।
राजकीय महिला महाविद्यालय का संचालन संघठक महाविद्यालय के रूप में किया जाना था उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय दिनांक 23 अक्टूबर 2024 द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित महाविद्यालयों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हैंड ओवर करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए समिति का गठन भी कर दिया गया है और राजकीय महिला महाविद्यालय के स्थानांतरण की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र के एकमात्र राजकीय महिला महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन न होने के कारण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Jan 18 2025, 18:27