*कांग्रेस सांसद पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज*
सीतापुर- सीतापुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक सजातीय महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही महिला ने पुलिस को सबूत भी पेश किए हैं। सांसद के कार्यालय से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके आरोप को बेबुनियाद बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने 15 जनवरी को कोतवाली पहुंचकर सांसद राकेश राठौर के खिलाफ शिकायत की थी। तहरीर के आधार पर शुक्रवार को कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है।
एसपी ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी मुलाकात 2020 में तत्कालीन भाजपा विधायक राकेश राठौर से हुई थी। इसके बाद राजनीतिक कद बढ़ाने का वादा करते हुए राकेश राठौर की उससे नजदीकियां बढ़ने लगीं। महिला को तैलिक महासंघ सीतापुर में एक पद भी दिलवाया गया। इसके बाद राकेश राठौर ने मार्च 2020 में महिला को अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोप है कि विरोध करने पर पीड़िता को जान माल की धमकी भी दी गयी। इसके बाद पीड़िता का लगातार शारीरिक शोषण किया गया। बाद में कांग्रेस से सांसद बनने के बाद राकेश राठौर महिला को बदनाम करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगे। जिससे परेशान होकर महिला ने एसपी चक्रेश मिश्रा को तहरीर देकर साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि महिला ने तहरीर देकर फोन कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं। जिसके आधार पर केस दर्ज करते हुए महिला का मेडिकल कराया गया है। न्यायालय के समक्ष भी महिला के बयान दर्ज करा दिए गए हैं। आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है। वहीं, सांसद राकेश राठौर की ओर से कार्यालय से सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा गया है कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत छवि धूमिल करने की साजिश रची गई है।
Jan 18 2025, 18:21